फुलवरिया फोर लेन का निर्माण शुरू करने के लिए सेतु निगम ने इमिलिया घाट में डेरा तो डाल दिया लेकिन काम शुरू नहीं हो सका है। अभी सेना को अपनी दीवार 20 मीटर पीछे करनी है। इस पर दस करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं पेड़ों की कटाई का काम भी होगा।
फुलवरिया फोर लेन के लिए दो लेन केंद्र और दो लेन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। केंद्र सरकार ने धन भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार चहारदीवारी हटाने का काम सेना के इंजीनियरिंग विभाग को करना है।
इसके अलावा 20 मीटर क्षेत्र में करीब चार सौ से अधिक वृक्ष हैं। इसकी कटाई होगी तब सड़क बनने का काम शुरू होगा। फिलहाल सेतु निगम को वरुणा पर पुल बनाना है। इसके लिए एक हफ्ते पहले इमिलिया घाट पर टिनशेड बनाकर मजदूर रहने लगे हैं। इसके अलावा सेना की जमीन पर से पेड़ों को काटने के लिए पिछले दिन टेंडर निकाला गया है।
वहीं इमिलिया घाट स्थित डीह बाबा मंदिर का भी पेंच फंसा है। पुल का पिलर इसी मंदिर परिसर में बनना है। शुरूआती दौर में अफसरों ने जनप्रतिनिधियों से बात कर दूसरी जगह मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया था। फिलहाल इस मामले में भी बातचीत अभी आगे नहीं बढ़ सकी है।