ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीरैली निकालकर मधुमेह के बारे में किया जागरुक

रैली निकालकर मधुमेह के बारे में किया जागरुक

- अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर की गई जांच

रैली निकालकर मधुमेह के बारे में किया जागरुक
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 14 Nov 2019 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

- अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर की गई जांच

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर गुरुवार को एनसीसी की ओर से बीएचयू के एनसीसी ग्राउंड से लंका तक रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को मधुमेह के बारे में जागरूक किया गया। रैली की शुरुआत सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने किया और मधुमेह से होने वाले नुकसान और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर लगाया गया। यहां 132 लोगों की जांच की गई, जिसमें 30 मधुमेह के मरीज मिले। डॉ. क्षितिज तिवारी ने निःशुल्क दवा दी। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क शिविर लगाया गया। कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भी शिविर लगा, जिसमें 72 लोगों की जांच की गई। 10 मधुमेह के मरीज पाये गए। इसके अलावा आठों सीएचसी पर शिविर और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मधुमेह से जा सकती है रोशनी

डॉ. अनुराग टंडन ने नीचीबाग स्थित अपने क्लिनिक पर मधुमेह को लेकर शिविर लगाया। इस दौरान बताया कि मधुमेह के कारण आंखों की रेटिना को रक्त पहुंचाने वाली नलिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे देखने में परेशानी होने लगती है। इस समस्या को डायबीटिक रेटिनोपैथी कहते हैं। यदि मधुमेह का सही समय से इलाज न किया जाए तो आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा रहता है। यह खतरा 20 से 70 वर्ष के लोगों को ज्यादा होता है। इसका लक्षण चश्मे के नंबर का बार-बार बढ़ना, आंखों का बार-बार संक्रमित होना, सुबह उठने पर कम दिखाई देना आदि है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें