
अधीक्षण अभियंता और जेई पर UPPCL चेयरमैन का ऐक्शन, इन जिम्मेदारों का भी होगा तबादला
संक्षेप: यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने ऐक्शन लिया है। अमेठी के अधीक्षण अभियंता (एसई) धर्म विजय का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सुलतानपुर के उपकेंद्र गंगापुर भूरया में बिजली बिल की वसूली बेहद कम रहने पर जेई को निलंबित करने के भी आदेश दिए हैं।
बिना सूचना के अपने कार्यक्षेत्र से बाहर रहने पर अमेठी के अधीक्षण अभियंता (एसई) धर्म विजय का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश यूपी पॉवर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को दिए हैं। उन्होंने सुलतानपुर के उपकेंद्र गंगापुर भूरया में बिजली बिल की वसूली बेहद कम रहने पर वहां के अवर अभियंता (जेई) प्रवीण कुमार सिंह को निलंबित करने के भी आदेश दिए हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में बकाये के लिए अन्य जिम्मेदारों का जल्द तबादला होगा। अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में सभी बिजली कनेक्शनों पर 100% बिजली बिल बकाया है।

सभी डिस्कॉम की समीक्षा बैठक में यूपी पॉवर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि जहां बिजली चोरी ज्यादा है और काफी बिजली बिल बकाया हैं, वहां जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र से बाहर नहीं रह सकते हैं। यह लापरवाही है और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए जाएं कि वे अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करें और गहन समीक्षा करें। डॉ. गोयल ने 17, 18 व 19 जुलाई को प्रस्तावित बिल रिवीजन कैंपों के बेहतर संचालन और अच्छे परिणाम के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कैंपों के निरीक्षण के लिए शक्ति भवन स्थित मुख्यालय से अधिकारियों को भेजा जाएगा।
पश्चिमांचल के निदेशक तकीनीकी से मांगा स्पष्टीकरण
ट्रांसफॉर्मरों की क्षतिग्रस्तता बढ़ने के मामलों पर डॉ. गोयल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (तकनीकी) से स्पष्टीकरण तलब किया है। निदेशक को जवाब देना होगा कि ऐसे मामलों में उन्होंने क्या कार्रवाई की है। डॉ. गोयल ने कम राजस्व वसूली के मामलों में एसडीओ और जेई पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अध्यक्ष ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि जुलाईकी तनख्वाह बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही निकाली जाए। इसके अलावा उन्होंने रियायती बिजली पाने वाले कर्मचारियों व पेंशनरों के आवासों पर मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज करने निर्देश दिए हैं।





