Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Update Today temperature Decrease Rain Alert for three days with heavy wind

UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, इन इलाकों में तेज हवाओं संग तीन दिन बारिश का अलर्ट

आज से वेस्ट यूपी में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरूहोनेजारहाहै। वहीं चीन में आए चक्रवर्ती तूफान यागी का असर मंगलवार रात कानपुर तक पहुंच गया। तेज तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Sep 2024 02:38 AM
share Share

आज से वेस्ट यूपी में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरूहोनेजारहाहै। वहीं चीन में आए चक्रवर्ती तूफान यागी का असर मंगलवार रात कानपुर तक पहुंच गया। तेज तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। जून से अगस्त तक सामान्य बारिश से दूर वेस्ट यूपी पर भादो जाते-जाते मेहरबान है। एक हफ्ते की बारिश ने आंकड़ों सामान्य के करीब ला दिया है। सोमवार देर रात अच्छी बारिश के बाद मंगलवार को भी शहर के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हुई।

कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है। यह मंगलवार से शुरू हो गया है और 13 सितंबर तक चलेगा। देर रात तक बारिश होती रही। यानि अभी तीन दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं। तेज हवाओं के साथ बारिश से खतरे भी हो सकते हैं। अगले तीन दिन बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। साथ में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। यानि तिहरा खतरा मंडरा रहा है।

मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में भारी बारिश का गुलाबी अलर्ट जारी किया है। यह दौर 14 तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह से मंगलवार शाम तक मेरठ में 44.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को धूप तेज थी। दिनभर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। अचानक आधी रात के बाद मौसम ने करवट ले ली और गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। कानपुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया की यागी का अब व्यापक प्रभाव दिखने लगा है। यह असर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा।

गिर रहा दिन का पारा
मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड का अहसास होने लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें