UP Weather Update 29 December IMD Weather Forecast Lucknow Noida Ghaziabad Cold Alert Fog Thand UP Weather: यूपीवासियों! पड़ने जा रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Update 29 December IMD Weather Forecast Lucknow Noida Ghaziabad Cold Alert Fog Thand

UP Weather: यूपीवासियों! पड़ने जा रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी

  • UP Weather: यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जोकि आने वाले दिनों में 9 डिग्री या फिर उससे भी कम जा सकता है। इतना ही नहीं, घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपीवासियों! पड़ने जा रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी

UP Weather: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। यूपी में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट आने वाली है, जबकि कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, हरदोई समेत तमाम जिलों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ जाएगी। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में काफी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है। दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों में बारिश भी हुई है और इस वजह से भी मौसम में ठंड बढ़ने जा रही।

फिलहाल यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जोकि आने वाले दिनों में 9 डिग्री या फिर उससे भी कम जा सकता है। इतना ही नहीं, घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश में 29-30 दिसंबर को घना कोहरा पड़ने वाला है। इसके चलते विजिबिलिटी में भी कमी आएगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बारिश के बाद अब घने कोहरे की चेतावनी, नए साल पर IMD का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बारिश के बाद सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, कैसे रहेगा अगले 2 दिन मौसम?

यूपी के आगरा में 29 और 30 दिसंबर को सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ने जा रहा है। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहेगा। इसके अलावा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया जिलों में भी अगले दो चार दिनों तक कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। बरेली, बुलंदशहर, इटावा, फतेहपुर, नोएडा, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई समेत तमाम जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा दो दिनों तक देखने को मिलेगा। साथ ही, तापमान में भी गिरावट का अलर्ट है।