UP Weather Report Today Rain Decrease Temperature heavy winds for two days alert UP Weather: बारिश से पारा गिरा, आज तेज हवाएं करेंगी परेशान; और कम हो सकता है तापमान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Report Today Rain Decrease Temperature heavy winds for two days alert

UP Weather: बारिश से पारा गिरा, आज तेज हवाएं करेंगी परेशान; और कम हो सकता है तापमान

  • यूपी में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच बारिश लोगों के लिए राहत बनकर आई। रविवार आधी रात हुई तेज बारिश और सोमवार सुबह गरज चमक के साथ शहर के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया। जाते हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 18 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: बारिश से पारा गिरा, आज तेज हवाएं करेंगी परेशान; और कम हो सकता है तापमान

यूपी में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच बारिश लोगों के लिए राहत बनकर आई। रविवार आधी रात हुई तेज बारिश और सोमवार सुबह गरज चमक के साथ शहर के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया। जाते हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो रविवार के मुकाबले 3.5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

आज चलेगी तेज हवा

पश्चिमी विक्षोभ यूपी के कई जिलों से गुजर चुका है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अब मंगलवार और बुधवार को तेज हवा चलेगी। इसकी वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ अपने पीछे खाली जगह छोड़ गया है। इसे उत्तर पश्चिम से आ रही पछुआ तेजी से भरेगी। हवा की गति 20 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 32 IPS अफसरों के किए तबादले

और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को तेज हवा चलेगी। इसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट संभव है। इससे हल्की ठंड का एहसास भी होगा।

सुलतानपुर में ओले गिरे

सुलतानपुर, बाराबंकी, अयोध्या और इटावा में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। चार शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट आई। सुलतानपुर में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम तक 1.6 एमएम बारिश हुई।

तेज हवा से कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप

तेज हवाओं और बारिश के कारण सोमवार सुबह गोमतीनगर, कुर्सी रोड सहित कई इलाकों में बिजली ठप हो गई। इससे सहरी का समय होने की वजह से रोजेदारों को परेशानी हुई। वहीं मोहनलालगंज एसडीएम आवास के सामने दोपहर करीब 12 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही। इससे नाराज लोग रात में उपकेंद्र पहुंच गये। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि उपकेंद्र के अंतर्गत सुबह 5.30 बजे केबल फाल्ट हो गया। वहीं सुबह हुसैनगंज, राजाजीपुरम, इंदिरानगर, फैजुल्लागंज, डालीगंज, गोमतीनगर विस्तार में बिजली ट्रिपिंग की समस्या रही।