Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Mercury will fall, cold wave will increase, no relief from cold for three to four days

UP Weather: यूपी में और गिरेगा पारा, बढ़ेगी शीतलहरी, तीन से चार दिनों तक सर्दी से राहत नहीं

UP Weather: यूपी में पारा गिरेगा और शीतलहरी बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, यह कोल्ड वेव कंडीशन है, जो तीन से चार दिनों तक रहेगा। फिलहाल सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। रातभर तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलती रहीं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 06:03 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में रात में शीत लहर शुरू हो गई है। रात का तापमान सामान्य से करीब साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। गुरुवार को इस सीजन में पहली बार रात का तापमान पांच डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, यह कोल्ड वेव कंडीशन है, जो तीन से चार दिनों तक रहेगा। फिलहाल सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। रातभर तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलती रहीं।

विक्षोभ गुजरते ही चलीं फर्राटा हवाएं पश्चिमी विक्षोभ अब लगातार आ रहे और प्रभावी हो रहे हैं। न्यूनतम तापमान में यूपी के 17 जिले ऐसे हैं जहां पारा तीन डिग्री से 6.2 डिग्री रहा। इससे शीतलहर का अंदाजा लगाया जा सकता है। कानपुर में दिन में तेज धूप खिली जिसके चलते अधिकतम तापमान 24 पहुंच गया। दिसंबर महीने में अलाव 20 से 25 दिसंबर के बीच जलाए जाते थे। इस सीजन जब यह माना जा रहा था कि दिसंबर अपेक्षाकृत गर्म होगा तो शीतलहर समय से पहले आ गई। शाम को कई घरों में अलाव जलाए गए।

गुरुवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात रही

मौसम विभाग के मुताबिक, यह कोल्ड वेव कंडीशन है और अगले चार दिनों तक रात में इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है। रात का तापमान और नीचे लुढ़क सकता है। रात में लुढ़क रहे पारे के कारण अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है।

इन जिलों में इतना रहा तापमान

अयोध्या 3.0, इटावा व फुरसतगंज 5.0, बरेली व भदोही 05.2, कानपुर 05.4, सुल्तानपुर, गौतमबुद्धनगर 5.5, अलीगढ़ 5.6. झांसी 5.6. बहराइच 6.0, आगरा, बुलंदशहर 06.1 और आजमगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस।

अगला लेखऐप पर पढ़ें