Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather hailstorm along with rain in WEST districts of UP for next two days prediction of weather department

UP Weather: अगले दो दिन यूपी के इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग की क्या भविष्यवाणी

देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश, बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: अगले दो दिन यूपी के इन जिलों में बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग की क्या भविष्यवाणी

देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश, बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान बिजली कड़कने के साथ तेज झोंकेदार हवा चलेगी।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार आगरा, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों और तराई इलाकों में ओला पड़ सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओले पड़ने की संभावना कम है लेकिन कई जगह बारिश या बूंदाबांदी होगी। सूबे के पूर्वी हिस्से में 28 दिसम्बर को पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय होगा।

इसकी वजह से पंजाब के ऊपर निचले वायुमंडल में चक्रवाती हवा की स्थिति बनी हुई है। इसे बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की ताकत मिल रही है। बारिश की वजह से जहां दिन के तापमान में गिरावट होगी, वहीं रात का पारा चढ़ेगा। यह पश्चिमी विक्षोभ 29 से कमजोर पड़ेगा जिससे मौसम शुष्क होगा। इसके बाद 30 दिसम्बर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगेगी।

मुजफ्फरनगर, मेरठ और फतेहपुर सबसे सर्द

बीते 24 घंटों में सबसे कम तापमान यूपी के तीन जिलों में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर में 7.4 और फतेहपुर में 7.6 न्यूनतम तापमान रहा। मेरठ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इससे पहले कुछ जिलों में मंगलवार की रात और बुधवार को भोर में हल्की बारिश से मौसम ने अचानक करवट ली। इससे सर्द हवाओं के साथ गलन बढ़ गयी। आसमान में छाए बादल से दिन के तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की कमी होने से ठंड बढ़ गयी।

प्रयागराज में मौसम वैज्ञानिक आकाश मिश्र के अनुसार, गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन और रात के तापमान में गिरावट से ठंड अधिक बढ़ जाएगी। शीतलहर चल सकती है। बारिश के कारण शहर के अलावा महाकुम्भ में कार्य करने वाले मजदूरों को हुई। ठंड में टेंट में लोग ठिठुरते रहे। बुधवार को सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में 12:35 बजे के लगभग हल्की धूप निकली लेकिन शाम तक बदली छायी रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें