up weather forecast rain stopped cold weather coming gulabi thand barish a mausam UP Weather: 5 जिलों को छोड़ यूपी से विदा हो गया मानसून, बारिश थमी; दौड़ी आ रही ठंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup weather forecast rain stopped cold weather coming gulabi thand barish a mausam

UP Weather: 5 जिलों को छोड़ यूपी से विदा हो गया मानसून, बारिश थमी; दौड़ी आ रही ठंड

सितम्बर के अंत तक मानसून दो चरणों में वेस्ट यूपी के अधिसंख्य जिलों से वापस हो चुका है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मौजूदा समय में प्रदेश में कोई सक्रिय मौसमी तंत्र नहीं है। शुक्रवार को पूर्वांचल के बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर भाग से वापस लौट गया।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSat, 11 Oct 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: 5 जिलों को छोड़ यूपी से विदा हो गया मानसून, बारिश थमी; दौड़ी आ रही ठंड

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। अच्छी बारिश के साथ पांच जिलों को छोड़ बाकी प्रदेश से मानसून की विदाई हो गई है। रात में हल्की ठंडी और शुष्क पछुआ चलनी शुरू हो गई है। अगले दो दिनों में शेष दक्षिणी पूर्वी यूपी से भी मानसून की विदाई होने का पूर्वानुमान है। इस बीच गुलाबी ठंड ने प्रदेश में दस्तक देनी शुरू कर दी है। ठंड दौड़ी चली आ रही है। दिन में धूप तो सुबह और शाम सर्दी का अहसास होने लगा है। घरों में एसी-कूलर अब ज्यादातर समय बंद ही रह रहे हैं।

इसके पूर्व सितम्बर के अंत तक मानसून दो चरणों में पश्चिमी यूपी के अधिसंख्य जिलों से वापस हो चुका है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मौजूदा समय में प्रदेश में कोई सक्रिय मौसमी तंत्र नहीं है। शुक्रवार को पूर्वांचल के बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर भाग से वापस लौट गया।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में बारिश के दिन बचे चार, मानसून चला जाएगा सरहदों से दूर

प्रदेश में सामान्य वर्षा पूर्वी यूपी में थोड़ी कम

इस साल मानसून ऋतु (01 जून - 30 सितंबर) के दौरान प्रदेश में वर्षा की स्थिति सामान्य रही। पश्चिमी यूपी में सामान्य 752.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई। पूर्वी यूपी में 17 फीसदी कम वर्षा हुई। इन जिलों में 799.2 के मुकाबले 666 मिलीमीटर ही औसत वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:UP में सड़क हादसे में मौत पर मुआवजा 5 गुना बढ़ाने की तैयारी, अभी मिलता है इतना

आज के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। दोनों संभागों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। लखनऊ में दिन में धूप और सुबह धुंध रहने की संभावना है। आसमान आम तौर पर साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

हल्के कपड़े पहनने से करें परहेज

सुबह और शाम शरीर को पूरा ढंकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। विशेषकर सीने, सिर, हाथ-पैर को ढंककर चलना ठीक रहेगा। ऐसे में फ्रिज में रखा ठंडा पानी, फल, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। टंकी में भरे पानी से तड़के नहाना भी ठीक नहीं है। बहुत जरूरत पड़ने पर गुनगुने पानी से नहा सकते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |