Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Unnao 15 year old Student Beaten in Class in front of teacher batchmates CCTV footage video viral

चलती क्लास में घुस गए दबंगों ने छात्र को जमकर पीटा, इतना मारा की टीचर भी डरे

यूपी में दबंगई का एक और मामला सामने आया है जिसमें फिल्मी स्टाइल में चलती क्लास में घुसकर दबंगों ने एक छात्र को बेरहमी से जमकर पीटा और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामला उन्नाव के जिनियस पब्लिक स्कूल का है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 8 Sep 2024 07:54 AM
share Share

यूपी में दबंगई का एक और मामला सामने आया है जिसमें फिल्मी स्टाइल में चलती क्लास में घुसकर दबंगों ने एक छात्र को बेरहमी से जमकर पीटा और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामला उन्नाव के जिनियस पब्लिक स्कूल का है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंजमुरादाबाद स्थित निजी स्कूल में दबंगों ने क्लास में घुसकर छात्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया। विरोध पर स्कूल के बाहर भी उसकी पिटाई की। पुलिस में शिकायत पीड़ित के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गंजमुरादाबाद के फरजान का पंद्रह वर्षीय बेटा फरहान 31 अगस्त को स्कूल गया था। तभी कस्बा के लालू उर्फ इरशाद अहमद, निहाल, शादाब, शहजाद क्लास में घुस आए और फरहान की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। स्कूल के बाहर निकाला तो आरोपितों के तीन साथी ताजुद्दीन अदनान, बदरूद जमाजैद गुड्डू ने फिर उसकी पिटाई की।घटना की जानकारी पर परिजन स्कूल पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सीधे बांगरमऊ थाने ले गए।

पुलिस ने पीड़ित समेत तीनों के खिलाफ आरोपितों की तरफ से केस दर्ज कर दिया और कोई सुनवाई नहीं की। बताया जा रहा कि पीड़ित दर दर भटकता रहा। घटना का सीसीटीवी फुटेज और वीडियो शनिवार को वायरल हुआ तो सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने संज्ञान लिया।छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ मामले की जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से यदि गलत कार्रवाई की गई होगी तो जांच कराएंगे और दोषियों को छोड़ेंगे नहीं। पीड़ित की तरफ से भी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें