UP Top News Today: महाकुंभ में पहुंचे सीएम योगी, साधु संतों से की मुलाकात
- महाकुंभ में इस समय मौनी अमावस्या की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर महाकुंभ में पहुंचे हैं। वह अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में शामिल हो रहे हैं। वह आज करीब 5 घंटे तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे।

UP Top News Today 25 January 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। उन्होंने अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में भाग लिया। वह करीब पांच घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे। सीएम योगी इस महासभा के अध्यक्ष भी हैं। इसके बाद वह कल्याण सेवा आश्रम के शिविर जाएंगे। दो बजे अरैल में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीन बजे सेक्टर 18 स्थित विहिप के शिविर में संत सम्मेलन में पहुंचेंगे। वह मौनी अमावस्या और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। 4:25 बजे लखनऊ रवाना होंगे।
महाकुंभ में इस समय मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की तैयारियां जोरों पर हैं। मौनी अमावस्या महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान पर्व है। इस दिन आठ से दस करोड़ लोगों के संगम स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनज़र प्रयागराज रेल मंडल ने भी 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।
पढ़ें यूपी की टाॅप न्यूज
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सौतेले भाई समेत 5 के कत्ल का आरोपी नईम मारा गया
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। मेरठ में अपने सौतेले भाई, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की जघन्य हत्या के आरोपी नईम को पुलिस ने शनिवार अलसुबह मदीना कॉलोनी के पास मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस, आरोपी नईम और उसके बेटे सलमान को लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच दोनों के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की जहां मुठभेड़ में नईम मारा गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सौतेले भाई समेत 5 के कत्ल का आरोपी नईम मारा गया
शाहजहांपुर में बड़ा एक्सीडेंट: ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 4 की मौत, 2 गंभीर
शाहजहांपुर जिले में अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। कार में सवार छह में से चार युवकों की मौके पर मौत हाे गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कार सवार युवक अल्हागंज के गौरा गांव निवासी बलवीर के बेटे सुमित की शादी समारोह शामिल होने कटीयूली गांव जा रहे थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शाहजहांपुर में बड़ा एक्सीडेंट: ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 4 की मौत, 2 गंभीर
6 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार, जालसाजी का खुलासा
नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने के आरोपित रेलकर्मी सुभाषचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने छह लाख रुपये लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। ज्वाइनिंग के लिए जाने पर फर्जीवाड़े की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़ित ने केस दर्ज कराया था। आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 6 लाख लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला रेलकर्मी गिरफ्तार, जालसाजी का खुलासा
कस्तूरबा में छात्रा की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप; पुलिस से कार्रवाई की मांग
गोरखपुर के सहबाजगंज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में छठवीं की छात्रा सौम्या की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हरदी निवासी मां अनुराधा ने विद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कस्तूरबा में छात्रा की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप; पुलिस से कार्रवाई की मांग
ऑटो ड्राइवर ने मांगी इच्छामृत्यु, DM ने बनाया गणतंत्र दिवस का विशिष्ट अतिथि
जीवन में सम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता। सम्मान खत्म हो जाए तो जिंदगी बेकार है। इसी इरादे के साथ ऑटो चालक राकेश सोनी शुक्रवार को डीएम के पास पहुंचा और इच्छामृत्यु की मांग की। पुलिस के दुर्व्यवहार से अपमानित ऑटो चालक डीएम के सामने अपनी पीड़ा बताते-बताते कई बार फफक कर रोने लगा। वह 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन इच्छामृत्यु की मांग कर रहा था। ऑटो चालक ने उम्मीद भी नहीं की थी कि डीएम उसकी पीड़ा सुनने के बाद सिर्फ कार्रवाई नहीं बल्कि उसका इतना मान भी बढ़ा देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ऑटो ड्राइवर ने मांगी इच्छामृत्यु, DM ने बनाया गणतंत्र दिवस का विशिष्ट अतिथि
मुख्तार अंसारी गिरोह का नया कारनामा, पार्किंग ठेके के नाम पर धोखाधड़ी
वाराणसी के सिटी रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के ठेके को लेकर 23.65 लाख की धोखाधड़ी में मुख्तार अंसारी गिरोह के परवेज अहमद खान को आदमपुर पुलिस ने शुक्रवार को जलालपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धोखाधड़ी में परवेज की पत्नी अख्तरी बानो और सूजाबाद का विनय गुप्ता भी आरोपी हैं। परवेज मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) के महेंद गांव का मूल निवासी है। वह मुख्तार के खास अशोकविहार कॉलोनी के मेराज का भांजा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुख्तार अंसारी गिरोह का नया कारनामा, पार्किंग ठेके के नाम पर धोखाधड़ी
'अब न लौट सकूंगा', FB फ्रेंड के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा बादल परिवार से बोला
फेसबुक पर पाकिस्तानी लड़की से हुई दोस्ती के बाद बिना दस्तावेजों के सरहद पार कर गए अलीगढ़ के बादल बाबू की वकील के जरिए अपने परिवार से बात हुई। इस बातचीत में बादल ने अपने माता-पिता से कहा कि वह अब कभी भारत न लौट सकेगा। उसने इस्लाम कबूल करने की भी बात कही। शुक्रवार को पाकिस्तान की अदालत में पेशी के बाद माता-पिता से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'अब न लौट सकूंगा', FB फ्रेंड के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा बादल परिवार से बोला
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेला रोड पर दो गाड़ियों में लगी आग, आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेला रोड पर बने पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। सुबह हुए हादसे में एक गाड़ी जलकर खाक हो गई। दूसरी गाड़ी आधी जल गई। आज प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे और मौनी अमावस्या की तैयारियां परखेंगे। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ मेला रोड पर दो गाड़ियों में लगी आग, आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
आज विहिप संत सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी, महाकुंभ में परखेंगे मौनी अमावस्या की तैयारी
महाकुम्भ के सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फिर प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे
पूरी खबर यहां पढ़ें: आज विहिप संत सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी, महाकुंभ में परखेंगे मौनी अमावस्या की तैयारी
महाकुंभ मेला के रास्ते पर गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा
महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने से हादसा हो गया। शनिवार सुबह महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर दो खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। पार्किंग में खड़े वाहनों की गर्मी बढ़ने के कारण आग लगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ मेला के रास्ते पर गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा
73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, करेंगे बड़े हनुमान और अक्षयवट के दर्शन
महाकुम्भ क्षेत्र संपूर्ण विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बन गया है। 73 देशों के राजनयिक पहली बार संगम में स्नान करने जा रहे हैं। परस्पर धुर विरोधी माने जाने वाले रूस और यूक्रेन के राजदूत भी इस ऐतिहासिक आयोजन में एकसाथ शामिल होंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, करेंगे बड़े हनुमान और अक्षयवट के दर्शन
महाकुम्भ: कई पीढ़ियों के 'संगम' की साक्षी बन रही त्रिवेणी, बता रहे परम सौभाग्य
इस बार संगम तट पर महाकुम्भ की अलग ही आभा देखने को मिल रही है। 144 वर्ष बाद महाकुम्भ का विशेष संयोग बना है, यही वजह है कि देश-विदेश से लोग खिंचे चले आ रहे हैं। 13 जनवरी को हुए पौष पूर्णिमा के पहले स्थान के पूर्व से श्रद्धालुओं के के संगम आने का जो क्रम शुरू हुआ है, वो लगातार जारी है।