Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news yogi adityanath hoisted flag in lucknow akhilesh yadav prayagraj visit mahakumbh mauni amavasya politics

UP Top News Today: CM योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, अखिलेश ने संगम में लगाई डुबकी

  • 76 वें गणतंत्र दिवस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। उन्‍होंने संगम में डुबकी लगाई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: CM योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, अखिलेश ने संगम में लगाई डुबकी

UP Top News Today 26th January 2025: 76 वें गणतंत्र दिवस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेशवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं। आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्‍न लोकतांत्रिक गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्‍त 1947 को देश आजाद हुआ। उन्‍होंने कहा कि भारत का संविधान हमें न्‍याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा देता है।

उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। अखिलेश यादव ने अरहल घाट पर संगम में डुबकी लगाई।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

हरिद्वार के बाद प्रयागराज में भी डुबकी, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्नान

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव हरिद्वार के बाद अब प्रयागराज पहुंचे। गणतंत्र दिवस के दिन जहां संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। बता दें कि रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे थे। संगम तट पर पहुंचकर सपा प्रमुख ने पवित्र स्नान किया।

संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब? गिरीराज जी परिक्रमा छोड़कर वापस लौटे

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज षटतिला एकादशी पर गिरिराज महाराज की 21 किलोमटर की सप्तकोसीय परिक्रमा करने पहुंचे थे। लेकिन करीब सात किलोमीटर परिक्रमा होने के बाद उन्‍हें थकावट होने लगी। बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गांव आन्‍यौर के गोविंद कुंड के पास से वह गाड़ी में बैठकर वृंदावन चले गए।

Good News: एम्स गोरखपुर को मिले 74 नए डॉक्टर, 86 के लिए वैकेंसी जारी

गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सकों की भर्ती चल रही है। एम्स ने नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट पद पर 74 चिकित्सकों की भर्ती की है। महज नौ दिन पहले ही इन पदों के लिए साक्षात्कार हुआ था। अब इसका इसका रिजल्ट जारी हो गया। दूसरी तरफ एम्स को सीनियर रेजिडेंट पद पर 86 डॉक्टरों की और दरकार है।

'2 लाख लो और पीछा छोड़ो', पत्‍नी को बदचलन बता छोड़ा; प्रधान से दिलवाई धमकी

कानपुर के गोविंदनगर निवासी दलित युवती से दूसरी जाति के एक युवक ने पहले प्रेम विवाह किया और फिर बाद में बदचलन होने का आरोप लगाकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं युवक के गांव के प्रधान ने दो लाख रुपये लेकर पीछा छोड़ने के लिए धमकाया भी। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वकील मर्डर केस में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, बहनोई की साजिश पर कल हुई थी हत्‍या

बस्ती में कचहरी से बोलेरो से घर लौट रहे एक अधिवक्ता को शनिवार की देर शाम स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित नरायनपुर के पास मारपीट कर अगवा कर लिया। स्कॉर्पियो सवारों ने अधिवक्ता को बेरहमी से पीटने के बाद वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित गनेशपुर गांव के पास फेंक दिया। अधिवक्ता को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

यूपी का बंटवारा होना चाहिए या नहीं? सामने आया CM योगी का स्‍टैंड

यूपी के सियासी गलियारों में अक्‍सर इसके बंटवारे को लेकर चर्चा उठती रहती है। अब इस विषय पर सीएम योगी का स्‍टैंड सामने आया है। सीएम योगी यूपी के बंटवारे के विचार से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि उत्‍तर प्रदेश के एक रहने में ही उसकी ताकत है। यूनाइटेड रहकर ही प्रदेश अपने लक्ष्‍यों की प्राप्ति कर सकता है।

यूपी पुलिस के डिजिटल वॉरियर को गूगल का ‘झटका’, फिलहाल ठंडे बस्‍ते में योजना

साइबर अपराध से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया। इसके लिए यूपी पुलिस की ओर से डिजिटल वॉरियर बनाए जाने की तैयारी की गई, लेकिन इसे गूगल का ‘झटका’ लग गया है। एक साथ कई लोगों ने लिंक पर डिजिटल वॉरियर बनने के लिए आवेदन शुरू किया, तो गूगल को इस लिंक पर ही संदेह हो गया।

'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई', शादी के झांसे में कई बार रेप का शिकार बनी सिपाही

कानपुर के बिधनू में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया।

AIIMS गोरखपुर को मिलेंगे नए डॉक्‍टर, खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी के सभी विभाग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर की सूरत बदल सकती है। एम्स में प्राथमिकता के आधार पर सुपर स्पेशियलिटी के विभाग शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। यह कहना है एम्स की नई कार्यकारी निदेशक (ईडी) व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता का।

हॉस्‍टल के बाथरूम में एमबीए छात्रा ने किया सुसाइड, दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला

यूपी के अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित एक निजी संस्थान के हॉस्टल में शनिवार तड़के एमबीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने फंदे से लटक कर जान दे दी। उसका शव हॉस्टल के बाथरूम में दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला। वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के शव को ले गए।

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाना होगा आसान श्रद्धालु, यूपी रोडवेज ने बनाया प्‍लान

मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ जाने और संगम स्‍नान करने के इच्‍छुक श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए यूपी रोडवेज ने बड़ा प्‍लान बनाया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुम्भ के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें