Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today Updates 5 November Hearing on Shri Krishna Janmasthan Idgah dispute Politics Yogi Akhilesh mayawati

UP Top News Today: यूपी मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट से मान्यता, श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह विवाद पर आज सुनवाई

UP Top News Today: उत्तर प्रदेश के मदरसा ऐक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक माना है। उधर, श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में आज को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 08:36 AM
share Share

UP Top News Today 04 November 2024: उत्तर प्रदेश के मदरसा ऐक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक माना है। तीन जजों की बेंच ने कहा कि हम मानते हैं कि मदरसा ऐक्ट पूरी तरह से संविधान के तहत ही है। इसलिए इसकी मान्यता खारिज नहीं की जा सकती। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने यह जरूर कहा कि मदरसों में उचित सुविधाएं होनी चाहिए और वहां पढ़ाई का ख्याल रखा जाना चाहिए।

श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और इस मामले के एक याची भृगुवंशी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में कोर्ट नंबर 2 पर आइटम नंबर 10 और 28 पर श्री कृष्ण जन्मभूमि का प्रकरण का केस लगा है। जिसमें मुस्लिम पक्ष द्वारा तीन अलग-अलग याचिका मंदिर पक्ष के खिलाफ की गई थीं।

यूपी में भाजपा के संगठन चुनाव के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। पार्टी के सूत्रों ऐसे संकेत मिल रहे हैं। संगठन चुनाव की प्रक्रिया जनवरी के अंत तक पूरी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि उसके बाद टीम सरकार में शामिल चेहरों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं जबकि एक कद्दावर मंत्री का वजन कुछ कम किया जा सकता है। दो मंत्री भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। टीम योगी में शामिल होने के इच्छुक दावेदार लखनऊ और दिल्ली दोनों को साधने में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी मांग है। मुख्यमंत्री मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

वाराणसी में 4 का मर्डर, तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार

यूपी के वाराणसी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

पूर्वी हवाओं के तेवर ढीले, अब बढ़ेगा सर्दी का अहसास

यूपी में उत्तर-पूर्वी हवाओं के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं। दबाव कम होने से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने लगीं। इससे सर्दी का अहसास बढ़ गया। अगले 48 से 72 घंटों में पश्चिमी हवाओं का दबाव बढ़ जाएगा, जिससे सर्दी का अहसास बढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का असर व्यापक स्तर पर पड़ने लगा है। अभी तक इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल है कि नवंबर में सर्दी कैसी पड़ेगी। शुरुआती ट्रेंड में अधिक सर्दी की बात सामने आ रही थी पर अब पश्चिमी विक्षोभ न आने और उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव न बढ़ने से कुछ भी कहना मुश्किल है।

यहां पढ़ें पूरी खबर: पूर्वी हवाओं के तेवर ढीले, अब बढ़ेगा सर्दी का अहसास

मुरादाबाद में सरेआम प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

यूपी के बदमाशों को किसी का डर नहीं है न प्रशासन का और न ही शासन। आए दिन खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला मुरादाबाद से समाने आया है। जहां स्कूल जा रहे प्रिसिंपल को बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर दी। गोली लगते ही धड़ाम से नीचे गिरे प्रिसिंपल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास में लगे एक सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

यहां पढ़ें पूरी खबर: मुरादाबाद में सरेआम प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या

रायबरेली दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, चुरुवा मंदिर में की हनुमान जी की पूजा अर्चना

विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे। लखनऊ से रायबरेली आते समय चुरुवा मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने राहुल गांधी को टीका लगाया और आशीर्वाद दिया।

यूपी डीजीपी के 2 साल के कार्यकाल पर अखिलेश का तंज, व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी डीजूपी के 2 साल के कार्यकाल पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर लिखा है, ‘सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है...सवाल ये है कि व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं।’

कानपुर में नर्स के साथ दरिंदगी, अस्पताल संचालक ने बंधक बनाकर रात में रेप किया

यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कल्याणपुर में सोमवार को प्राइवेट अस्पताल संचालक ने नर्सिंग छात्रा के साथ रेप किया। पीड़िता नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रही थी। घर पहुंचकर पीड़िता ने इसकी तहरीर थाने में दी। जिसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा नगर निगम को लगा झटका, इस मामले में कोर्ट ने लगाया 58 करोड़ का जुर्माना

आगरा में अनुपचारित सीवेज छोड़कर यमुना नदी को प्रदूषित करने के मामले में अब नगर निगम को जुर्माना अदा करना होगा। सोमवार को नगर निगम की अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 58.39 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा देने का आदेश दिया। न्यायालय ने नगर निगम की लापरवाही के कारण नदी में पर्यावरणीय गिरावट को गंभीरता से लिया।

अमरमणि केस में कोतवाल की पेशी आज, कुर्की कुलिंदा पेश करने का है निर्देश

विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरी की अदालत ने कोतवाल को मंगलवार को अमरमणि प्रकरण में कुर्की कुलिंदा प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। अमरमणि प्रकरण में अदालत ने कुर्की कुलिंदा की अधूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त की थी और इस संबंध में नोटिस जारी कर तलब किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें