UP Top News Today: सीएम योगी ने काशी में सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, बरेली में ऐक्शन जारी
संक्षेप: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर काशी में हैं। सीएम ने पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में 400 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। उधर, बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद लगातार ऐक्शन जारी है। सोमवार को भी बरेली प्रशासन और पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

UP Top News Today 06 October 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर काशी में हैं। उन्होंने पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में 400 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। वहीं शिवपुर स्थित श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, लैपटॉप एवं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नारी की गरिमा, सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को भारत की संस्कृति ने सदैव सर्वोच्च स्थान दिया है। धरती को भी हमने माता के रूप में पूजा है। दुनिया की सबसे पवित्र नदी की हमने मां गंगा के रूप में अराधना की है।
उधर, बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद लगातार ऐक्शन जारी है। सोमवार को भी बरेली प्रशासन और पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। इस बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की यूथ विंग के अध्यक्ष अल्तमश रजा समेत सात आरोपियों के खिलाफ एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये यभी आरोपी बवाल में वांछित चल रहे हैं। इनाम घोषित होने के साथ ही इनकी धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
UP Rain: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, ओले और बिजली गिरने का भी अलर्ट
UP Rain: यूपी कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। इसके लिए सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Rain: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश, ओले और बिजली गिरने का भी अलर्ट
लव अफेयर में मर्डर: महामंडलेश्वर पूजा की 3 राज्यों में तलाश, मिले अहम सुराग; जल्द हो सकती है गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पूजा और अशोक ने तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। पूजा के अभिषेक से संबंध थे। वह अभिषेक को दूर नहीं होने देना चाहती थी। एसएसपी ने पूजा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही उसके गैर-जमानती वारंट भी जारी हो गए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लव अफेयर में मर्डर: महामंडलेश्वर पूजा की 3 राज्यों में तलाश, मिले अहम सुराग; जल्द हो सकती है गिरफ्तार
बिहार से दिल्ली जा रही 40 लोगों से भरी बस कंटेनर में घुसी, लखनऊ में हादसे के बाद मची चीख पुकार
बिहार से दिल्ली जा रही 40 लोगों से भरी तेज रफ्तार बस आगे चल रहे कंटेनर घुस गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। डाईवर केबिन में फंस गया। दमकल कर्मियों ने बस की बाडी काटकर घंटे भर की मशक्कत के बाद चालक को निकाला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिहार से दिल्ली जा रही 40 लोगों से भरी बस कंटेनर में घुसी, लखनऊ में हादसे के बाद मची चीख पुकार
नाक के अंदर निकला दांत, मासूम को देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग; जानें फिर
विस्तृत जांच और स्कैन में पाया कि बच्चे का एक दांत असामान्य रूप से नाक के अंदर विकसित हो गया था और उससे एक जबड़े का सिस्ट भी जुड़ा था। स्थिति अत्यंत दुर्लभ और जटिल थी। इसकी जानकारी कार्यकारी निदेशक व सीईओ सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता को दी गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नाक के अंदर निकला दांत, मासूम को देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग; जानें फिर
होटल के कमरे से अचानक चीखते निकली लड़की, फोन कर भाई को बुलाया; सड़क पर मचा हंगामा
एक होटल के कमरे से अचानक एक लड़की चीखते हुए बाहर निकल गई। शनिवार की शाम हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। आरोप है कि लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। इसी से अचानक लड़की चीखते हुए निकली। इसके बाद उसने अपने भाई को फोन करके बुलाया। फिर थाने पहुंचकर तहरीर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होटल के कमरे से अचानक चीखते निकली लड़की, फोन कर भाई को बुलाया; सड़क पर मचा हंगामा
यूजी-पीजी में RSS की गौरवगाथा पढ़ेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी के सेलेबस में शामिल होगा इतिहास
प्रो. सत्यकाम ने कहा कि आरएसएस और भारतीय ज्ञान परंपरा के बीच गहरा संबंध है। संघ की विचारधारा केवल धार्मिक या दार्शनिक चिंतन तक सीमित नहीं है। इसमें सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक मूल्यों का भी समावेश है। बकौल प्रो. सत्यकाम संघ वसुधैव कुटुम्बकम, सहिष्णुता, विविधता, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी पर बल देता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूजी-पीजी में RSS की गौरवगाथा पढ़ेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी के सेलेबस में शामिल होगा इतिहास
हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही प्राथमिकता; जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ का अफसरों ये निर्देश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ में सोमवार को जनता किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की फरियादें सुनीं। योगी ने कहा कि हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता है। अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में सभी की समस्याओं का उचित निस्तारण कराएं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही प्राथमिकता; जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ का अफसरों ये निर्देश
बाल-बाल बचे ASP अनुज चौधरी, जैकेट में लगी गोली; एनकाउंटर में ऐसे मारा गया नरेश
नरेश बड़ा शातिर था। उसने गुजरात की जीके कंपनी की रेकी की। उसने आसानी से कानपुर से पता लगा लिया कि करोड़ों की धनराशि को कार से आगरा चालक के भरोसे भिजवाया जा रहा है। कार कानपुर से चली तो उसका पीछा कर मक्खनपुर घुनपई में हाइवे पर उसने लूटपाट की ताकि कोई सीसीटीवी आसपास नहीं होने से वह पकड़ में न आ सके।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बाल-बाल बचे ASP अनुज चौधरी, जैकेट में लगी गोली; एनकाउंटर में ऐसे मारा गया नरेश
सीएम योगी ने अफसरों की फील्ड तैनाती को लेकर दिया आदेश, बोले-सिर्फ यही होगा आधार
सीएम योगी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मार्केट मैपिंग करें, सामान्य रूप से बाजार में जाएं, व्यापारियों से मिलें और उनकी अपेक्षाओं को समझें। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मंडी शुल्क में कमी से किसानों को राहत और राजस्व में वृद्धि दोनों हुई हैं। पारदर्शी और सरल कर प्रणाली हमेशा लाभकारी होती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सीएम योगी ने अफसरों की फील्ड तैनाती को लेकर दिया आदेश, बोले-सिर्फ यही होगा आधार
ट्यूशन पढ़ाने शिक्षिका के आते ही बाहर चले जाते थे घरवाले, छात्र के रिश्तेदार ने कई बार किया रेप
शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह कोतवाली देहात क्षेत्र की निवासी है और वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज पानी की टंकी के पास के बच्चों को ट्यूशन पढाने आती थी। घर पर बच्चे के रिश्तेदार राहुल शुक्ला आते जाते रहते थे। राहुल ने शादी करने का झांसा देकर कई बार दुराचार किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्यूशन पढ़ाने शिक्षिका के आते ही बाहर चले जाते थे घरवाले, छात्र के रिश्तेदार ने कई बार किया रेप
बरेली बवाल : आईएमसी के यूथ अध्यक्ष समेत 7 उपद्रवियों पर इनाम घोषित; पुलिस की दबिश तेज
यूपी के बरेली में बवाल मामले में आईएमसी की यूथ विंग के अध्यक्ष अल्तमश रजा समेत सात उपद्रवियों के खिलाफ एसएसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनाम के ऐलान के बाद पुलिस की दबिश और तेज हो गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बरेली बवाल : आईएमसी के यूथ अध्यक्ष समेत 7 उपद्रवियों पर इनाम घोषित; पुलिस की दबिश तेज
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।





