up top news today 5 march 25 cm yogi in vidhansabha sambhal weather crime politics budget session UP Top News Today: औरंगजेब पर विधानपरिषद में गरजे योगी, मायावती ने रणधीर बेनीवाल को बनाया नेशनल कोआर्डिनेटर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 5 march 25 cm yogi in vidhansabha sambhal weather crime politics budget session

UP Top News Today: औरंगजेब पर विधानपरिषद में गरजे योगी, मायावती ने रणधीर बेनीवाल को बनाया नेशनल कोआर्डिनेटर

  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी अपने निजी विमान से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से साढ़ स्थित अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस जाएंगे। उधर, DDU के इंजीनियरिंग संकाय के सामने करीब 12 बजे मनबढ़ों ने इंजीनियरिंग छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह से पीट दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: औरंगजेब पर विधानपरिषद में गरजे योगी, मायावती ने रणधीर बेनीवाल को बनाया नेशनल कोआर्डिनेटर

UP Top News Today 05 March 2025: औरंगजेब को अच्‍छा शासक बताकर सपा नेता अबू आजमी चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी विधान परिषद में अपने संबोधन के दौरान इस बयान के लिए समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा। उन्‍होंने कहा कि इस्‍लामीकरण करने वाले को सपा आदर्श मानती है। समाजवादी, औरंगजेब को नायक मानते हैं। यह पार्टी लोहिया के विचारों से कोसों दूर है। औरंगजेब क्रूर शासक था। उसने अपने पिता को ही जेल भेज दिया था।

उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को बसपा का राष्‍ट्रीय समन्‍वयक बनाया है। 72 घंटे पहले ही उन्‍होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को हटाकर अपने भाई और आकाश के पिता आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था। अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल नेशनल कोआर्डिनेटर होंगे। मायावती ने कहा है कि इसकी इच्‍छा खुद आनंद कुमार ने जताई थी। आनंद राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद पर बने रहेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

कौन हैं रणधीर, जिन्‍हें मायावती ने आनंद की जगह BSP का नेशनल कोर्डिनेटर बनाया

बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती लगातार ऐक्‍शन मोड में हैं। उनके तेवरों के चलते पार्टी में हलचल मची हुई है। इस बीच बुधवार को अचानक मायावती के भाई और लंबे समय से बसपा से जुड़े रहे आनंद कुमार के बारे में एक नई खबर आई।

8 साल की बच्‍ची से दादी की दुश्‍मनी? मुंह दबा की गई हत्‍या; खेत में मिली थी लाश

प्रयागराज के करछना क्षेत्र में पुलिस चौकी भीरपुर के भिटार गांव में सोमवार शाम आठ साल की एक बच्‍ची का शव खेत में मिला था। पोस्‍टमार्टम और प्रारम्भिक जांच के बाद इस मामले में हत्या की पुष्टि हुई है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर बालिका की हत्या की बात सामने आई है।

बेटे के साथ 5 लाख निकालने गई मां, कैशियर बोला-आपको क्‍यों दूं कैश? जांच का आदेश

रामपुर के एक बैंक में एक मां अपने बेटे के साथ 5 लाख रुपए निकालने पहुंची थीं। लेकिन वहां बेटे से कैशियर का विवाद हो गया। विवाद की वजह यह थी कि बेटे ने कैशियर से रुपए लेने के लिए काउंटर पर अपना हाथ आगे बढ़ा दिया था। कैशियर ने उसे कैश देने से मना कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह सिर्फ ग्राहक को ही रुपए दे सकते हैं।

अंसल को पाताल से भी खोज लाएंगे, विधानसभा में गरजे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश में घर खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी।

कौन है प्रिया जैन? TCS मैनेजर मानव शर्मा को निकिता के बारे में भेजा था मैसेज

आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस की गुत्‍थि‍यां खुलने लगी हैं। जिस प्रिया जैन ने मानव शर्मा को मैसेज करके निकिता और उसकी बहनों के बारे में बताया था वह बरहन क्षेत्र की निवासी निकली है। पुलिस ने उसे खोज निकाला। पुलिस ने उसे बयान के लिए बुलाया है।

Ramadan 2025: रमजान का चौथा रोजा, जानें यूपी के प्रमुख शहरों में सहरी और इफ्तार

माह-ए-रमजान का चौथा रोजा आज यानी बुधवार को है। रमजान के पवित्र महीने में भूख प्यास के बीच रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा कर रहे हैं। खुशनसीब मुसलमान एक साथ तीन फर्ज अदा कर रहे हैं, नमाज भी पढ़ रहे हैं, रोजा भी रख रहे हैं और जो मालिके निसाब हैं वह जकात भी अदा कर रहे हैं।

डांस सिखाते-सिखाते छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने लगा टीचर, पैरेंट्स ने पीटा

महाराजगंज के एक प्राइवेट स्कूल के डांस टीचर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के सामने आने के बाद छात्राओं के अभिभावक भड़क गए। वे गुस्‍से में स्‍कूल पहुंचे और आरोपित डांस टीचर की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई।

सांसद देवेश शाक्य की बहन समेत 2 को भेजा जेल, कॉलेज में नकल पर दर्ज हुआ था केस

एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना स्थित सिद्धार्थ इंटर कालेज में एक दिन पहले नकल पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने सांसद की बहन अंचल शाक्य और कॉलेज के एक कर्मचारी को जेल भेज दिया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने सांसद, उनकी बहन और कॉलेज के कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

फ्लाइट-बसों में किराया 2 गुना, ट्रेनों में सीट नहीं; अब होली में घर आने की चिंता

महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ के चलते सफर की मुश्किलें देखने को मिल रही थीं तो अब होली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही लोगों को घर लौटने की चिंता सताने लगी है। सीमित संसाधनों के बीच जहां दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता की रेगुलर ट्रेनें पैक हैं वहीं दूसरी ओर विमान कंपनियां अपनी फ्लेक्सी फेयर से लोगों की जेब ढीली करने में लगी हुई हैं।

दुराचारी को पीड़िता से शादी की शर्त पर HC से जमानत, मेडिकल के बहाने किया था रेप

26 साल के एक लड़के ने कोचिंग में साथ पढ़ने वाली लड़की (उम्र 23 साल) को पुलिस भर्ती का मेडिकल कराने के बहाने होटल में ले जाकर शरीर पर पाउडर लगाकर सुन्‍न कर रेप किया। उसने लड़की का अश्‍लील वीडियो और फोटो भी बनाया। इसके बाद ब्‍लैकमेल कर बार-बार रेप करने लगा।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।