Hindi NewsUP Newsup top news today 30 september 2025 cm yogi navratri puja kanya pujan updates weather crime politics akhilesh mayawati
UP Top News Today: यूपी में आकाशीय बिजली से 11 की मौत, इरफान सोलंकी जेल से रिहा

UP Top News Today: यूपी में आकाशीय बिजली से 11 की मौत, इरफान सोलंकी जेल से रिहा

संक्षेप: यूपी में मॉनसून कहर बनकर वापस लौटा है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 बच्चे घायल हो गए। उधर, देर शाम पूर्व विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल से रिहा हो गए।  

Tue, 30 Sep 2025 09:45 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 30 September 2025: उत्तर प्रदेश से विदाई ले चुके मानसून ने महासागरों के ऊपर हुई हलचल के कारण फिर से वापसी की और मंगलवार को कई जिलों में वज्रपात के रूप में कहर बरपाया। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अरब सागर में बने परिसंचरण के कारण पूर्वानुमान के विपरीत कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुबह से देर शाम तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान बुंदेलखंड और मध्य यूपी में 9 लोगों की मौत हुई। इनमें फतेहपुर और कन्नौज में सर्वाधिक तीन-तीन मौतें हुईं। इसके अलावा, महोबा, चित्रकूट और कानपुर के बिल्हौर में एक-एक व्यक्ति की जान गई। ब्रज क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत हुई। मथुरा के सुरीर और आगरा के डौकी में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा।

उधर, पूर्व विधायक और सपा नेता इरफान सोलंकी की 1013 दिन बाद मंगलवार की शाम महराजगंज जेल से रिहाई हो गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बाद महराजगंज जिला कारागार प्रशासन ने विधिक औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें रिहा किया।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

बरेली बवाल में ताबड़तोड़ ऐक्शन, IMC प्रवक्ता का ऑफिस और 74 दुकानें सील; चल सकता है बुलडोजर

धर्मस्थल के पास एक ही इमारत में IMC प्रवक्ता डॉ. नफीस का ऑफिस और 74 दुकानें बनी हुई हैं। वक्फ संपत्ति बताकर डॉ. नफीस ही इन दुकानों से किराया वसूलता था, जो बवाल के मुख्य आरोपियों में भी शामिल है। निगम के मुताबिक यह सभी निर्माण नजूल की जमीन और नाले पर अतिक्रमण कर किए गए थे।

यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भर्ती में फर्जीवाड़ा, 7 का गलत चयन, जांच में DPO-CDPO दोषी

यूपी के रायबरेली जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच अधिकारियों ने तो जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपीओ सरेनी को भी दोषी करार दिया गया है। कार्रवाई के लिए संस्तुति दी गई है।

पति नाबालिग तो भी भरण पोषण के लिए केस कर सकती है पत्नी, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला

नाबालिगों के विरुद्ध अर्जी उनके अभिभावकों के जरिए से ही दाखिल करना जरूरी है। CRPC की धारा 125 के अनुसार कोई भी सक्षम व्यक्ति अपनी पत्नी या बच्चे (वैध/अवैध) का भरण पोषण करने से इनकार करता है तो वह मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दे सकता है, जो तथ्यों पर विचार करने के बाद एक निश्चित राशि प्रदान करेगा।

शराब के नशे में हत्यारा बन गया पिता, मुंह में कपड़ा ठूंस मासूम बेटे को मार डाला; बेटी ने देखी करतूत

उसने रविवार को शराब के नशे में अपने डेढ साल के बेटे गुल्लू की मुंह में कपड़ा डालकर हत्या कर दी। इस कृत्य को उसकी चार साल की बेटी ने देखा। घटना के बाद नशे में धुत शनि ने खुद ही परिजनों को अपने कृत्य के बारे में बताया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

यूपी में इंस्पेक्टर ने तीन करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई, भ्रष्टाचार का मुकदमा

यूपी के मेरठ जिले में रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने के संबंध में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई के बाद ही शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

टाइगर जिंदा निकला, निर्भय गुर्जर गैंग के इस कुख्यात डाकू को पकड़ने में पुलिस को लगे 23 साल

वह कुख्यात दस्यु निर्भय गुर्जर के गैंग का सदस्य था। अपहरण किसका होना है, यह चिन्हित करने का काम टाइगर करता था। निर्भय के मारे जाने के बाद वह भाग गया था। उसने कई रूप बदले। कभी ट्रक पर क्लीनर बना, तो कभी ढाबे पर काम किया। पुलिस को उसे पकड़ने में 23 साल लग गए।

बरेली बवाल : तौकीर रजा के करीबी आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम समेत 29 उपद्रवी गए जेल

यूपी के बरेली में बवाल के मामले में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के बेहद करीबी आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान समेत 29 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बवाल में उसने अहम भूमिका निभाई थी।

चोरी के गहने गिरवी रख गोल्ड लोन लिया और चला गया जेल, अब किस्त के लिए परेशान है बैंक

एक व्यापारी की बेटी को धमकाकर सपा नेता के भतीजे ने दोस्तों की मदद से लाखों रुपये के गहने घर से गायब कराकर हथिया लिए और गहनों को एक बैंक में गिरवी रखकर 6 लाख रुपये का गोल्ड लोन ले लिया। तीज के दिन घर की महिलाओं को जब गहने नहीं मिले, तब इसका पता चला।

दिवाली से पहले यूपी के लाखों श्रमिकों को योगी सरकार का गिफ्ट, महंगाई भत्ता बढ़ा

बढ़ी दरें 1 अक्तूबर 2025 से 6 महीने के लिए प्रभावी होंगी। परिवर्तनीय महंगाई भत्ते की घोषित नई दरों का निर्धारण अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2001=100) के आधार पर किया गया है। भत्ता जुलाई 2012 से दिसंबर 2012 के औसत 216 अंकों के ऊपर, जनवरी 2025 से जून 2025 के औसत 414 अंकों पर देय होगा।

जेल से बाहर आने से पहले ही इरफान सोलंकी की मुश्किलें फिर बढ़ीं, मिला ईडी का नोटिस

करीब दो हजार पेज के बताए जा रहे इस वाद में मनी लाॅड्रिंग, बांग्लादेशी को फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने, अवैध संपत्तियां बनाने समेत कई आरोप हैं। नोटिस जारी कर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, डॉ. रिजवान मोहम्मद, मन्नू रहमान, मो. वशी खान और कमर आलम को अपना पक्ष रखने के लिए 29 सितंबर को तलब किया था।

गोंडा में फिर भिड़े भाजपाई, पूर्व MP के करीबी ने MLA अजय सिंह पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप

यूपी के गोंडा जिले में एक बार फिर भाजपाई भिड़ गए हैं। यहां कटरा ब्लॉक परिसर में भाजपा के दो पक्षों में मारपीट के बाद अब बीजेपी के ही पूर्व सांसद के समर्थक ने विधायक अजय सिंह और उनके समर्थक पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

30 साल संघर्ष, 9 साल कानूनी लड़ाई, सम्मान के लिए बरसों जूझी महिला; मिला ये दर्जा

शटरिंग कारोबारी सुनील के साथ बेबी की शादी 13 मई 1989 को हुई थी। बेबी को पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार उपहार आदि देकर विदा किया। दोनों के एक पुत्र पैदा हुआ। बेबी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन सब ठीक चलने के बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। 5 जनवरी 1995 को पति ने बेटे कुलदीप संग घर से बाहर निकाल दिया।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |