Hindi NewsUP Newsup top news today 24 september 2025 latest updates weather crime politics yogi adityanath akhilesh mayawati azam khan
UP Top News Today: बसपा में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले आजम,  31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ के उपकरण होंगे स्थापित

UP Top News Today: बसपा में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले आजम, 31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ के उपकरण होंगे स्थापित

संक्षेप: जेल से रिहा होने के बाद आजम खां बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान बसपा में शामिल होने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि बेवकूफ हैं लेकिन इतने नहीं। उधर, यूपी के 31 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए 10.74 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

Wed, 24 Sep 2025 09:16 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News" data-vars-link-type="Auto" data-vars-page-type="story">UP Top News Today 24 September 2025: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां दो साल बाद मंगलवार को जेल से रिहा हुए। सीतापुर जेल से निकलने के बाद से ही सपा कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले जगह-जगह पर उनका स्वागत किया। हालांकि उनके जेल से बाहर आने के बाद से राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई। बुधवार को आजम खां मीडिया से रूबरू हुए। जब उनसे बसपा के संपर्क में होने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेवकूफ हूं, लेकिन इतना भी नहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उधर, यूपी के 31 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए 10.74 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रोगियों को उच्च कोटि के इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने का काम लगातार चल रहा है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

सीएम योगी ओपी राजभर को देखने मेदांता पहुंचे, जाना हाल, माइनर ब्रेन स्ट्रोक के बाद भर्ती हुए थे मंत्री

ओम प्रकाश राजभर माइनर ब्रेन स्ट्रोक के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ राजभर को देखने मेदांता पहुंचे। योगी ने राजभर का हाल जाना। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

11 वीं की छात्रा से रिश्ते के चाचा ने किया रेप, हालत बिगड़ी तो पर अस्पताल पहुंचाकर हुआ फरार

11वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा घर से साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी। छात्रा के परिवारीजनों का कहना है कि पड़ोस का ही रिश्ते में चाचा लगने वाला 19 साल का युवक रास्ते में बाइक से पहुंचा। उसने बहाना बनाकर छात्रा की साइकिल मंदिर पर रखवा दी। वह छात्रा को अपनी बाइक से एक

छात्रा को कमरे में ले गया, कुंडी बंद कर गंदी हरकत करने लगा स्कूल का चपरासी; चीख पड़ी बच्ची

छात्रा स्कूल नहीं गई थी। दोपहर में साढ़े 11 बजे एक दूसरी छात्रा उसके घर आई और बताया कि स्कूल के चपरासी भैया किसी काम से बुला रहे हैं। चपरासी उसकी बेटी को स्कूल के एक कमरे में ले गया। आरोप है कि कमरे की कुंडी बंद करके चपरासी ने छेड़छाड़ की। इस दौरान बच्ची चीख पड़ी। तब चपरासी उसका गला दबाने लगा।

हेड कांस्टेबल ने जिला पंचायत सदस्य की पकड़ी कालर अभद्रता की, एसपी ने लिया ऐक्शन

यूपी के बहराइच जिले में हेड कांस्टेबल ने जिला पंचायत सदस्य की पकड़ी कालर अभद्रता की। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को लगी। एसपी को प्रकरण से अवगत कराने पर हेड कांस्टेबल हंसराज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बेल पर रिहा हुए आजम खां की मुश्किलें अभी कम नहीं, ईडी की भी इन मामलों में चल रही जांच

यूपी के सीतापुर जेल से बेल पर रिहा हुए आजम खां की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। उनके प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय में सरकारी धन के दुरुपयोग और कई तरह की धांधलियों के मामले में ईडी की जांच चल रही है।

सड़क किनारे खेत में अचानक शोर मचाने लगीं महिलाएं, पड़ी थी शिक्षक की लाश; दौड़ी पहुंची पुलिस

शिक्षक का नाम आकाश प्रताप सिंह और उम्र 42 साल थी। वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। देवरिया के ही खुखुन्दू थाना क्षेत्र के परसिया अभिलाश के रहने वाले आकाश मंगलवार की शाम सारनाथ जाने के लिए घर से निकले थे। चांदपार चौराहे पर लोगों ने आकाश को देर शाम तक देखा था।

योगी–मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक पुलिस हिरासत में, भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध पर ऐक्शन

यूपी के अमेठी जिले में योगी–मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस हिरासत में लिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त विरोध जताया। सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद ऐक्शन हुआ।

शिक्षक ने बीएसए को ऑफिस में बेल्ट से पीटा, लगाया ये आरोप; शिक्षा विभाग में हड़कंप

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तहरीर में लिखा कि वह अपने ऑफिस में सरकारी काम पूरा कर रहे थे। उसी दौरान प्राथमिक विद्यालय नदवा महमूदाबाद के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र वर्मा अपने खिलाफ शिकायतों की पुष्टि और स्पष्टीकरण देने आए थे। बकौल बीएसए सब कुछ सामान्य था तभी हेडमास्टर बृजेन्द्र वर्मा ने अचानक हमला कर दिया।

पेट दर्द के इलाज के दौरान महिला की मौत, झोलाछाप शव चारपाई पर छोड़कर फरार

यूपी के आगरा में एक झोला छाप डॉक्टर महिला की मौत के बाद शव छोड़कर फरार हो गया। महिला केवल पेट दर्द के इलाज के लिए गई थी। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झोलाछाप शव छोड़कर फरार हो गया।

आजम खान चले भी गए तो मुसलमान अखिलेश के साथ; जिसका टिकट कटवाया था, अब वो भी बोलने लगा

समाजवादी पार्टी के नेता और मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा है कि अगर आजम खान सपा छोड़कर चले भी गए तो उसका बहुत असर नहीं होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश का मुसलमान अखिलेश यादव के साथ है। आजम ने 2024 में हसन का टिकट कटवा दिया था।

ताज एक्सप्रेस का बदलेगा रूट, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक नहीं जाएगी झांसी

यूपी के आगरा में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-3 पर वॉशेबल एप्रेन को हटाकर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम होना है। काम के चलते रेलवे ने 25 नवंबर से 8 जनवरी तक विभिन्न ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेट करने की घोषणा की है।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |