UP Top News Today: पाकिस्तान घुटनों पर आया, लखनऊ में गरजे रक्षामंत्री, चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि हिंदुस्तानी फौज ने किसी सर्जन की तरह आतंकवादियों का इलाज किया। उधर, बर्ड फ्लू के कारण जानवरों की मौत के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

UP Top News Today 20 May 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'आपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि हिंदुस्तानी फौज ने किसी माहिर सर्जन (शल्य चिकित्सक) की तरह पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके दुश्मन देश की फौज को घुटनों पर ला दिया। रक्षा मंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित के.एन.एस. मेमोरियल अस्पताल के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपस्थित डॉक्टरों से कहा, ''आप रोगियों का इलाज करते हैं, लेकिन हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं।
उधर, यूपी के कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से जानवरों की मौत के बाद अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने यूपी के सभी चिड़ियाघरों को एक हफ्ते के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के मद्देनज़र पूरे प्रदेश के सभी प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी को आम जनता के लिए आगामी 27 मई तक बंद रखा जाएगा। यह निर्णय प्रदेश में एच-5 एविएन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख के बाद अर्हता हासिल करने वालों की सेवा समाप्त होगी
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में हुई 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित ऐसे शिक्षक जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 के बाद आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (अर्हता) प्राप्त की थी, उनकी सेवा समाप्त होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। नौ मई को जारी सचिव का यह पत्र अब सार्वजनिक हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती: इस तारीख के बाद अर्हता हासिल करने वालों की सेवा समाप्त होगी
आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के मेरठ के व्यापारी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे
मेरठ में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर व्यापारियों का गुस्सा भड़का है। आरटीआई कार्यकर्ता पर ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने मंगलवार को शास्त्रीनगर और जाग्रति विहार इलाके के बाजार बंद रखे हैं। व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर आरोपी आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आगे की रणनीति बनाने के लिए व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में बैठक भी की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के मेरठ के व्यापारी, बाजार बंद कर सड़क पर उतरे
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। यह हादसा, आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में हुआ है। एक ट्रक आगरा से धौलपुर की ओर जा रहा था। उसकी दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। इस दौरान एक ट्रक में ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया। आग में जलकर उसकी मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा-ग्वालियर हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग, एक ड्राइवर जिंदा जला
ठोकर लगने पर बीच सड़क बवाल, बाइक चला रहे युवक को पीट-पीटकर मार डाला ; 8 पर केस
कुशीनगर के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर सोमवार की भोर में सड़क पार कर रहे युवक को बाइक से ठोकर लगने के बाद कुछ लोगों ने चालक को बुरी तरह पीट दिया। अचेत होने पर उसे छोड़कर भाग निकले। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पांच से आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ठोकर लगने पर बीच सड़क बवाल, बाइक चला रहे युवक को पीट-पीटकर मार डाला ; 8 पर केस
यूपी में एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी हुआ ढेर; बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई SHO की जान
गोंडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान बदमाश सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर गोली चला दी थी। बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए। 24 अप्रैल की रात चोरी की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद एडीजी जोन ने सोनू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी हुआ ढेर; बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई SHO की जान
सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी के आरोपों से एक्शन में आई पुलिस
तकबीरनगर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जेल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वरुणेश दूबे पर उनकी पत्नी ने एक लड़के के साथ पोर्न फिल्म बनाने और उसे पोर्न साइट पर बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस और अधिकारियों को कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं। पत्नी ने विरोध करने पर मारने-पीटने का भी आरोप लगाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी के आरोपों से एक्शन में आई पुलिस
5 साल की मासूम संग रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से कत्ल
बस्ती जिले के लालगंज क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम से हैवानियत के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची रविवार की दोपहर से लापता थी। एसपी की अगुवाई में सर्च अभियान के दौरान रविवार देर रात घर से दो सौ मीटर दूर उसका शव झाड़ियों में मिला। सोमवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म के साथ ही दरिंदगी की पुष्टि हुई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 5 साल की मासूम संग रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, रेप के बाद बेरहमी से कत्ल
UP Weather: बदला मौसम, गिरेगा पारा गर्मी से मिलेगी राहत; 5 दिन बारिश के आसार
यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कहीं प्रचंड गर्मी पड़ रही है तो कहीं मौसम सुहाना हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: बदला मौसम, गिरेगा पारा गर्मी से मिलेगी राहत; 5 दिन बारिश के आसार
ऐसा भी क्या मोह? बंदी के 2 साल बाद भी RBI नहीं पहुंचे 3.13 करोड़ गुलाबी नोट
देश में दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर हुए भले ही दो साल हो चुके हों पर गुलाबी नोट का मोह अभी भी बरकरार है। मौजूदा समय में 3.13 करोड़ नोट अभी भी तिजोरियों में बंद पड़े हैं। यानी ये नोट अब तक आरबीआई के पास वापस नहीं पहुंचे हैं। इसकी पुष्टि भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े भी कर रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ऐसा भी क्या मोह? बंदी के 2 साल बाद भी RBI नहीं पहुंचे 3.13 करोड़ गुलाबी नोट
योगी सरकार की मदरसों में बड़े बदलाव की तैयारी, हिंदी-अंग्रेजी होगी अनिवार्य
योगी सरकार मदरसों की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी में है। सरकार,उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 में संशोधन करने जा रही है, जिससे 10वीं कक्षा तक हिंदी और अंग्रेजी को अनिवार्य भाषा के रूप में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी सरकार की मदरसों में बड़े बदलाव की तैयारी, हिंदी-अंग्रेजी होगी अनिवार्य
यूपी में 30% तक महंगी हो सकती है बिजली, पावर कॉरपोरेशन ने दिया ये प्रस्ताव
पावर कॉरपोरेशन ने सोमवार को नियामक आयोग में बिजली कंपनियों के वास्तविक आय-व्यय के आंकड़े दाखिल किए हैं। 19,600 करोड़ के राजस्व अंतर के आधार पर कॉरपोरेशन ने नई बिजली दरों में 30 फीसदी इजाफे का अनुमान लगाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में 30% तक महंगी हो सकती है बिजली, पावर कॉरपोरेशन ने दिया ये प्रस्ताव