up top news today 19 may 2025 latest update sambhal jama masjid survey case pakistani spy interrogated weather politics UP Top News Today: संभल जामा मस्जिद सर्वे केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कैराना पहुंची हरियाणा की सीआईए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 19 may 2025 latest update sambhal jama masjid survey case pakistani spy interrogated weather politics

UP Top News Today: संभल जामा मस्जिद सर्वे केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कैराना पहुंची हरियाणा की सीआईए

इलाहाबाद हाईकोर्ट संभल में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के विवाद में सोमवार हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया। उधर, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तार किए गए नोमान इलाही से पूछताछ बाद हरियाणा सीआईए-1 टीम एक बार फिर कैराना पहुंची।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: संभल जामा मस्जिद सर्वे केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कैराना पहुंची हरियाणा की सीआईए

UP Top News Today 19 May 2025: यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सिविल रिवीजन पिटीशन खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से अब यह तय हो गया है कि यह संभल जामा मस्जिद के सर्वे का मुकदमा संभल की जिला अदालत में आगे चलेगा। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया। पिछले 13 मई को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया था।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से गिरफ्तार किए गए नोमान इलाही से पूछताछ बाद एक बार फिर हरियाणा सीआईए-1 टीम कैराना पहुंची। टीम ने आरोपी से घर से मिले पासपोर्ट धारकों से घंटों तक पूछताछ की। उनके संपर्क के बारे में भी जानकारी की गई। कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिलने पर उन्हें अपने दस्तावेजों को अपने पास ही रखने की हिदायत दी गई। पानीपत पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

संभल जामा मस्जिद के सर्वे का रास्ता साफ, हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका

संभल जामा मस्जिद सर्वे केस में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट से झटका लगा है। हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया है। संभल जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की याचिका में संभल जिला न्यायालय में लंबित मूल वाद की आगे की अदालती कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इस मामले में न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने गत 13 मई को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया था।

गंगा स्नान के दौरान राजस्थान से आई महिला समेत 6 डूबे, गोताखोरों ने 4 को बचाया

बदायूं के उझानी क्षेत्र में सोमवार को गंगा स्नान के दौरान 6 लोग नदी में डूबने लगे। गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए 4 लोगों सही सलामत बचा लिया। जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। गोताखोरों की टीम दोनों लापता लोगों की तलाश में जुटी है। ये लोग राजस्थान से अपने रिश्तेदार की अस्थियों के विसर्जन के लिए आए हुए थे।

25 मई से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन प्रचंड रूप में सताएगी गर्मी; ये उपाय देंगे राहत

मई के अंतिम सप्ताह में लोगों को सूर्य देव का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। 25 मई को सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही नौतपा के नौ दिनों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार नौतपा के नौ दिन सूर्य देव आग उगलते हैं। रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य देव पृथ्वी के सबसे करीब आ जाते हैं।

थाना प्रभारी की कुर्सी…, बच्चा और बंदूक, अमिताभ ठाकुर ने DGP को भेजी तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कुछ तस्वीरों ने संभल की बहजोई कोतवाली को विवादों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इन तस्वीरों में हरिद्वार के संत प्रबोधानंद महाराज को थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठे देखा जा रहा है, जबकि एक बच्चा कभी उनकी गोद में है तो कभी हाथ में बंदूक पकड़े नजर आता है। ये तस्वीरें मार्च की बताई जा रहीं हैं।

बाय-बाय सॉरी भाई लोगों, FB लाइव कर दी जान; 2 साल पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या

शाहजहांपुर में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही। फिर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्स की पत्नी ने भी दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले युवक ने स्लोगन पोस्टर भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा था-‘बाय-बाय सॉरी भाई लोगों।’

आधी रात के बाद पुलिस ने रोका डीसीएम, ड्राइवर को खींचकर उतारा; बरसाईं लाठियां

गोरखपुर के बांसगांव के कौड़ीराम तिराहे पर एक डीसीएम चालक को आधी रात के बाद बैरिकेडिंग लगाकर रोकने और फिर पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

जमीन के लिए खेला खूनी खेल, बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या; पत्नी को किया अधमरा

शाहजहांपुर में जमीन के एक टुकड़े के लिए जमकर खूनी खेल खेला गया। हमलावरों ने पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बेरहमी से हो रही पिटाई के बीच बुजुर्ग को बचाने आईं उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। उन्हें भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पति के कत्ल को अपनी आंखों के सामने देखने वाली पत्नी की हालत भी गंभीर है।

यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-पानी का अलर्ट, पूरब से पश्चिम तक बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में कहीं प्रचंड गर्मी सता रही है तो कहीं मौसम सुहाना हो रखा है। प्रदेश का दक्षिणी क्षेत्र रविवार को धधकता रहा। इसमें कानपुर भी शामिल है। यहां अधिकतम पारा एयरफोर्स वेदर स्टेशन के अनुसार 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। तेज लू चली जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया।

रूसी-थाई-नाइजीरियन महिला ड्रग तस्करों पर कसेगा शिकंजा, बड़े अभियान की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में रूसी, थाई, नाइजीरियन महिला ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है। गृह विभाग ने सभी ड्रग्स तस्करों की गतिविधियों का केंद्र बने कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ, आगरा समेत कई जिलों को चिन्हित किया है।

पुलिस से भागते-भागते नहर में गिरी बदमाशों की कार, बचाने में सिपाही ने गंवाई जान

बिजनौर में शुक्रवार की देर रात पुलिस से भागते-भागते बदमाशों की कार नहर में जा गिरी। उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे सिपाही की करंट से मौत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिपाही को करंट लगने और लोगों के बचाने के लिए शोर मचाने की आवाजें भी आ रही हैं।

25 मई से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन प्रचंड रूप में सताएगी गर्मी; ये उपाय देंगे राहत

मई के अंतिम सप्ताह में लोगों को सूर्य देव का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा। 25 मई को सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही नौतपा के नौ दिनों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार नौतपा के नौ दिन सूर्य देव आग उगलते हैं। रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य देव पृथ्वी के सबसे करीब आ जाते हैं।

सूटकेस में बंद थी महिला की लाश, पति ने सुनाई अजीब कहानी; छोटे भाई ने बुलाई पुलिस

शाहजहांपुर के तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में रविवार सुबह अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में रखे सूटकेस से बरामद हुआ। अशोक ने अपनी पत्नी की मौत और उसके शव के सूटकेस में बंद होने के पीछे अजीब कहानी सुनाई है।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |