Hindi NewsUP Newsup top news today 14 october 2025 maulana tauqeer raza weather crime politics updates cm yogi akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: 15 लाख राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, लखनऊ में पटाखे में विस्फोट से 2 की मौत

संक्षेप: योगी सरकार ने 15 लाख कर्मचारियों को दीवाली से पहले गिफ्ट दिया है। दरअसल सरकार इन्हें बोनस देगी। उधर, लखनऊ में पटाखा ले जाते समय जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकी एक गाय की भी जान चली गई।

Tue, 14 Oct 2025 07:54 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: 15 लाख राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट,  लखनऊ में पटाखे में विस्फोट से 2 की मौत

UP Top News Today 14 October 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा उपहार देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य सरकार की सराहना का प्रतीक है। प्रदेश की प्रगति में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सरकार हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उधर, लखनऊ के गोसाईगंज के मलौली गांव में एक भयावह हादसा हुआ। दो युवक बाइक से पटाखे लेकर जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई। इस टकराव के कारण बाइक पर रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दोनों युवक और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक पर रखे पटाखों की संख्या अधिक थी, जिससे विस्फोट काफी भयंकर हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

भाजपा नेता से सुरक्षा गार्ड ने की बदसलूकी, हंगामा

गोरखपुर के टाउन हाल स्थित आकाशवाणी केन्द्र पर मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे भाजपा नेता के साथ वहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बदसलूकी कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर भाजपा नेता के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। आकाशवाणी के अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। सूचना के मुताबिक, भाजपा महानगर के एक पदाधिकारी किसी काम से नगर निगम परिसर स्थित आकाशवाणी गए थे। इसी बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई। सुरक्षा गार्ड गेट पर एंट्री की बात की। जो भाजपा नेता को नागवार गुजरी। भाजपा नेता के समर्थक भी पहुंच गए। आरोप है कि कुछ लोगों हाथापाई भी की।

ड्रोन के बाद हवाई जहाज ने फैलाई दहशत, कई गावों के ऊपर घंटों घूमता दिखा

यूपी के एटा में सोमवार दोपहर को अलीगंज क्षेत्र में कई गांव के ऊपर घंटों तक हवाई जहाज घूमता रहा। हवाईजहाज को तिरछा होता देख ग्रामीण घबरा गए और एक ही स्थान पर बार-बार घूमने के कारण ग्रामीण घरों से बाहर आ गए।

आजमगढ़ जेल के सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, बंदी ने जेल के खाते में सेंध लगा निकाल लिए थे 52 लाख

मई 2024 में रामजीत यादव वरिष्ठ जेल सुपरिटेंडेंट के नाम से संचालित सरकारी बैंक खाते की पासबुक चुरा लाया था। उसने चेक पर फर्जी दस्तखत कर चौक स्थित केनरा बैंक से लाखों रुपये निकाल लिये। मामले में जिला कारागार के अफसरों की भी भूमिका संदिग्ध है। अब इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड हो गए हैं।

हाफ एनकाउंटर में घायल गैंगस्टर सुबह फरार, यूपी पुलिस ने दोबारा मुठभेड़ में गोली मारकर पकड़ा

यूपी के फिरोजाबाद में पाॅक्सो और गैंगस्टर का आरोपी एक दिन पहले नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में मुठभेड़ में टांग में गोली मारकर पकड़ा था। सोमवार सुबह अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

लखनऊ में 97 अवैध टाउनशिप के खुलासे से हड़कंप, जिम्मेदार इंजीनियरों पर ऐक्शन की तैयारी

कोर्ट ने इन 97 टाउनशिपों को चिन्हित कर गिराने का आदेश जारी किया था। मगर प्रवर्तन विभाग के दो अवर अभियंता दिनेश कुमार और विपिन बिहारी राय ने कार्रवाई ही नहीं की। इसका खुलासा तब हुआ जब प्रवर्तन विभाग ने ऑनलाइन लोकेशन के जरिए अवैध प्लॉटिंग की समीक्षा की।

जमानत पर छूटे हत्यारोपी की लाश जंगल में मिली, डकैती का माल बांटने में हत्या का शक

यूपी के फतेहाबाद के दूधिया के हत्यारोपी का शव मुरैना के जंगल में संदिग्ध हालात में मिला। वह इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर आया था। बीते दिनों दूधिया के भाई पर हुई फायरिंग में भी उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

MLC चुनाव : सपा ने गुर्जर प्रत्याशी उतारकर साधा सियासी समीकरण, कांग्रेस ने किस पर लगाया दांव

उत्तर प्रदेश में स्नातक एमएलसी सीट को लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है। मेरठ-सहारनपुर मंडल की स्नातक सीट के लिए 2026 में चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस ने पत्ते खोल दिए हैं। अब भाजपा प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है।

वे बड़े भाई जैसे, आजम खान और मोहिबुल्लाह नदवी की बयानबाजियों के बीच बोलीं सांसद रुचि वीरा

सांसद रुचि वीरा ने आजम खान और रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह के बीच कथित बयानबाज़ी को लेकर कहा कि पार्टी को भाजपा से लड़ना है, आपस में नहीं। आजम खान हमारे मार्गदर्शक हैं, पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। हम सभी उनका सम्मान करते हैं। विवाद खड़ा करने वालों को संयम बरतना चाहिए।

यूपी के इस जिले में डेंगू का कहर, कबड्डी खिलाड़ी की मौत; 152 बीमार

युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। बीते चार दिनों से युवक को तेज बुखार हो रहा था। उसका इलाज कस्बे के निजी अस्पताल में चल रहा था। यहां इलाज के दौरान रैपिड कार्ड से जांच में डेंगू की तस्दीक हुई। रविवार को युवक की हालत और बिगड़ गई।

रिटायर पुलिसवाले पर भ्रष्टाचार का केस, खुशी में गांव वालों ने मनाया जश्न, 500 लोगों की दावत

यूपी में एक गांव के लोगों ने इस बात का जश्न मनाया कि रिटायर पुलिस वाले के खिलाफ केस दर्ज हो गया। इतना ही नहीं गांव वालों ने दावत भी की। बागपत जिले के एक छोटे से गांव में सोमवार को जश्न मनाया गया।

मतदान से पहले बुर्के वाली महिलाओं की जांच पर सपा का एतराज, चुनाव आयोग से की ये मांग

सपा ने कहा कि यह निर्देश आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इससे देश में एक विशेष सम्प्रदाय के मतदाताओं को निशाना बनाया गया है। कहा कि यह अलोकतात्रिक और असंवैधानिक है। पार्टी की ओर से लखनऊ में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |