UP Top News Today: विभाजन विभीषिका मौन पदयात्रा में शामिल हुए योगी, कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल से लोक भवन, लखनऊ तक आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में शामिल हुए।
UP Top News Today 14 August: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल से लोक भवन, लखनऊ तक आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में शामिल हुए। सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता पदयात्रा में शामिल रहे। इस मौके आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी ने कहा कि विदेशी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के लिए स्वतंत्रता की जो लड़ाई लड़ी गई जब उसकी पूर्णता का समय आया तो इस सनातन राष्ट्र को विभाजन की त्रासदी का सामना करना पड़ा। जो काम इतिहास के किसी युग में नहीं हुआ वह दुर्भाग्य से कांग्रेस की सत्ता लोलुपता की वजह से हुआ। यह स्वतंत्र भारत के लिए ऐसा नासूर है जो आतंकवाद-अलगाववाद के रूप में आज भी भारत को द्वंश दे रहा है।
उधर, अलीगढ़ के अकबराबाद में धनीपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सिहोर में मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़ की। जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे बीएसए और बीईओ ने प्रथम दृष्टया अध्यापक को दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं भाई की तहरीर पर अकराबाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर यौन अपराध सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि उक्त शिक्षक पहले भी कई अन्य छात्राओं के साथ घिनौनी हरकतें कर चुका है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
स्कूल टीचर ने बच्ची से किया गंदा काम, अब खुला राज- कई छात्राओं से की घिनौनी हरकत
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अध्यापक नशा करता थ। उसने पहले भी विद्यालय की कई अन्य छात्राओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकतें की हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है पीड़िता के भाई द्वारा दी गई है। तहरीर पर आरोपित अध्यापक चंद्र प्रकाश सक्सेना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। मामले में बीएसए राकेश कुमार सिंह ने आरोपित अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व उसे निलंबित करने की बात कही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: स्कूल टीचर ने बच्ची से किया गंदा काम, अब खुला राज- कई छात्राओं से की घिनौनी हरकत
NRI की मां के साथ लूट-हत्या, घर में घुसकर मारा, दोनों कानों से बह रहा था खून
शाम 6 बजे मोहल्ले की एक युवती बेलपत्र लेने उनके घर के पास पहुंची तो उनके दरवाजे खुले थे। इंदुमती तख्त पर पड़ी थीं। दोनों कानों से खून निकल रहा था। यह देख युवती ने शोर मचा दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ सुनील कुमार ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि वृद्धा के गले से सोने की चेन, हाथों से अंगूठी और कानों के टॉप्स गायब थे। गले में चोटों के निशान भी मिले हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: NRI की मां के साथ लूट-हत्या, घर में घुसकर मारा, दोनों कानों से बह रहा था खून
विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, बांग्लादेश में अत्याचार पर भी बोले योगी
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा' निकली। कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन की विभीषिका के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि सीएम योगी ने कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। विभाजन की त्रासदी फिर नहीं होने देंगे। देश की जनता को समय समय पर धोखा दिया। आपस में जनता को लड़ाया।
पूरी खबर यहां पढें: विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, बांग्लादेश में अत्याचार पर भी बोले योगी
धार्मिक स्वतंत्रता का मतलब, धर्मांतरण की आजादी नहीं; इलाहाबाद HC की अहम टिप्पणी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 का उद्देश्य सभी व्यक्तियों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देना है। कोर्ट ने कहा कि इस अधिनियम का उद्देश्य भारत में धर्मनिरपेक्षता की भावना को बनाए रखना है। कोर्ट ने कहा कि संविधान प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म को मानने और प्रचार करने का मौलिक अधिकार देता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: धार्मिक स्वतंत्रता का मतलब, धर्मांतरण की आजादी नहीं; इलाहाबाद HC की अहम टिप्पणी
घाघरा का जलस्तर बढ़ा, यूपी के इस शहर में स्कूल बंद, इन इलाकों में बाढ़ के हालात
आजमगढ़ में सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर चौबीस घंटे से स्थिर हो गया है। सोमवार की तरह से नदी खतरा बिंदु से 70 सेमी ऊपर बह रही है। एक दर्जन से अधिक गांव के रास्ते पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। संपर्क मार्ग डूबने से बगहवा, चक्की हाजीपुर समेत 20 परिषदीय स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गयी है। वहीं छत्तीसवें दिन भी तीन बैराजों से 3,02,773 क्यूसेक पानी घाघरा में छोड़ा गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: घाघरा का जलस्तर बढ़ा, यूपी के इस शहर में स्कूल बंद, इन इलाकों में बाढ़ के हालात
अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले नवेंदु और विमल को राष्ट्रपति का वीरता पदक
उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा के 18 जवानों और अफसरों को इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति वीरता पदक (President Gallantary Medal) के लिए चुना है। प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल के लिए चुने गए अफसरों में डीएसपी नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने प्रयागराज के माफिया राजनेता अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर में पुलिस टीम का नेतृत्व किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले नवेंदु और विमल को राष्ट्रपति का वीरता पदक
यूपी उपचुनाव: कांग्रेस के पास जा सकती है खैर सीट, सपा कर रही दावा, जानें समीकरण
यूपी में अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर 10 सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं, जिसमें खैर सीट से मथुरा के पूर्व विधायक राजकुमार रावत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक की नियुक्ति होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। कयास लगाया जा रहा है कि खैर सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी उपचुनाव: कांग्रेस के पास जा सकती है खैर सीट, सपा कर रही दावा, जानें समीकरण
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली की जांच शुरू, गांव में हो रही पड़ताल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई धांधली की जांच मंगलवार को शुरू की गई। शासन के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम महुली गांव में पहुंची। टीम एक घंटे गांव में रही,अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाते हुए लाभार्थियों की तलाश की। गांव वालों की मानें तो टीम को सिर्फ 13 लाभार्थी मिले, मगर यह नहीं पता चल सका कि वे पात्र हैं या अपात्र। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि 16 अगस्त तक जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली की जांच शुरू, गांव में हो रही पड़ताल
अयोध्या में राम मंदिर की थीम पर बन रहा इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर
श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की थीम भी राम मंदिर ही है। इसके स्ट्रक्चर की डिजाइन को मंदिर की ही तरह तैयार किया गया है। इस भवन का अब तक करीब 40 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। इस भवन के निर्माण को पूरा करने की समय सीमा दिसम्बर 2024 तय है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर की थीम पर बन रहा इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर
पुणे-अहमदाबाद समेत इन रूटों की यूपी से ट्रेनें 23 अगस्त तक कैंसिल, देखें लिस्ट
प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर चार व छह का काम अभी कुछ दिन और चलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस काम को पूरा करने के लिए ब्लॉक को 13 अगस्त तक बढ़ाया था। काम पूरा न होने पर अब ब्लॉक 23 अगस्त तक बढ़ा दिया है। ऐसे में तमाम ट्रेनें रामबाग स्टेशन पर निरस्त रहेंगी। प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के विकास का काम चल रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पुणे-अहमदाबाद समेत इन रूटों की यूपी से ट्रेनें 23 अगस्त तक कैंसिल, देखें लिस्ट
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।