up top news today 13 may 2025 virat kohli news agra fire update unnao accident weather politics cm yogi akhilesh UP Top News Today: अस्पताल के मुद्दे को लेकर अखिलेश ने BJP को घेरा, बस्ती में रेप आरोपी का हाफ एनकाउंटर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 13 may 2025 virat kohli news agra fire update unnao accident weather politics cm yogi akhilesh

UP Top News Today: अस्पताल के मुद्दे को लेकर अखिलेश ने BJP को घेरा, बस्ती में रेप आरोपी का हाफ एनकाउंटर

अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़े अस्पतालों में दलालों का बोलबाला है। दवाओं और मशीनों की खरीद बिक्री में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया है। उधर, बस्ती के शहर कोतवाली क्षेत्र में बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: अस्पताल के मुद्दे को लेकर अखिलेश ने BJP को घेरा, बस्ती में  रेप आरोपी का हाफ एनकाउंटर

UP Top News Today 13 मई 2025: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़े अस्पतालों में दलालों का बोलबाला है। दवाओं और मशीनों की खरीद बिक्री में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के पास बयानबाजी के सिवा कुछ नहीं है। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में जिलास्तर का कोई अस्पताल नहीं बनाया। वह समाजवादी सरकार में बने अस्पतालों में सुविधाएं नहीं दे रही है। प्रदेश में स्थित पीएचसी और सीएचसी में हालत बेहद खराब हैं। अस्पतालों में अग्निकांड लापरवाही की वजह से हो रहे हैं। मरीजों की जान जोखिम में है। सुरक्षा मानकों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है।

उधर, बस्ती जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मूड़घाट के पास पुलिस घेराबंदी के दौरान फायरिंग कर भाग रहे आरोपी को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

जिस छात्रा के अपहरण के आरोपी की चली गई जान, वो प्रेमी संग महाराष्ट्र में मिली

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव खाजपुर में लापता छात्रा और आरोपी युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने छात्रा को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है। छात्रा ने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने का दावा किया है। औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि बयान के बाद लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई।

अब बलिया में मेरठ जैसा कांड: पति के हाथ-पैर और गर्दन काट फेंके टुकड़े

यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रिटायर्ड फौजी पति की निर्ममता से हत्या कर दी। यही नहीं उन्होंने शव की पहचान छिपाने के लिए दोनों हाथ, दोनों पैर और सिर काटकर पॉलीथिन में रखा और गाड़ी में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। रिटायर्ड फौजी का बाकी बचा धड़ एक कुएं से मिला। शव के कुल छह टुकड़े किए गए थे।

संन्यास लेने के बाद संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे विराट, पत्नी अनुष्का भी साथ

भारतीय क्रिकेटविराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सोमवार को दुनिया भर में अपने फैन्स को चौंका दिया। इसके अगले ही दिन यानी मंगलवार को वह वृंदावन के संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैं।

हैवानियत की हद: पत्नी को निर्वस्त्र कर पाइप से पीटा, शरीर पर किया पेशाब

देवरिया में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। इस शख्स ने अपनी पत्नी को निर्वस्त्र कर पहले प्लास्टिक के पाइप से बुरी तरह पीटा फिर उसके शरीर पर पेशाब कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल आज, जगह-जगह भंडारा; जानें क्यों होता है खास

हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार 'बड़े मंगल' के अवसर पर प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर, अयोध्या के हनुमानगढ़ी, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा, बरेली सहित प्रदेश भर में बजरंग बली के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

पत्नी और प्रेमी ने कबूला गुनाह, बेरहमी से किया था पति का कत्ल; बताई पूरी कहानी

विवाहेत्तर संबंधों, लव अफेयर और अवैध रिश्तों को लेकर अपराधों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता भी कलंकित हो रहा है। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिनके बारे में सुनकर लोगों की नींद हराम हो जा रही है। अब एक बार फिर यूपी के संभल से रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

डरो मत, तुम पर नहीं आएगा मेरी मौत का इल्जाम; महिला के साथ फोटो साझा कर दे दी जान

सोमवार की सुबह जब लोग अपने-अपने काम पर निकलने की तैयारी कर रहे थे तो बाबुजई मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ था। 38 साल के रिंकू पुत्र छोटेलाल की आत्महत्या ने न केवल उसके परिवार को बिखेर दिया, बल्कि उसके आखिरी सोशल मीडिया के स्टेटस ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

कुत्ता घुमाने को लेकर बवाल, महिला को बाल पकड़ कर पीटा, पति से भी मारपीट; VIDEO

मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एस पॉकेट में कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षो में जमकर बवाल हो गया। बवाल के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के बाल पकड़कर जमकर पीटा। महिला को बचाने आए पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस दौरान घर में काम करने वाली महिला को भी धमकाया गया।

किशोरी का अल्ट्रासाउंड हुआ तो निकली प्रेग्नेंट, रिश्ते के दादा की शर्मनाक करतूत

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में रिश्ते का दादा लगने वाला युवक किशोरी का अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

तंत्र नहीं, नाजायज रिश्ते में बाधक बनने पर मुस्कान-साहिल ने किया सौरभ का कत्ल

सौरभ हत्याकांड में मेरठ की ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुस्कान-साहिल के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी गुलाबी रंग की फाइल में इस कत्ल की केस डायरी और हजार पन्नों की चार्जशीट का पुलिंदा लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंचे। पुलिस ने हत्याकांड में 36 लोगों को गवाह बनाया है।

दरोगाओं की हर महीने 'परीक्षा', इस जिले में शुरू हुआ ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा

जनता की फरियाद का समाधान करने वाले दरोगाओं की हर अब हर महीने परीक्षा होगी। इसके लिए अलीगढ़ जिले के देहात क्षेत्र में ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा शुरू किया गया है। इसमें बाकायदा 25 मानदंड तय किए गए है, जिनके आधार पर दरोगाओं के कामकाज का आंकलन होगा। जो बेहतर काम करेगा, उसे इनाम मिलेगा।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |