
UP Top News Today:वाराणसी और बरेली में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, लखनऊ नाला हादसे में ऐक्शन,
संक्षेप: कांवड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरे युवक का शव 28 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ। मौत की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
UP Top News Today 13 July 2025: कांवड़ यात्रा और सावन के पहले सोमवार को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कुछ जिलों में शिव मंदिर वाले रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक वाराणसी, बरेली और बदायूं के डीएम के स्कूलों को बंद रखने का फरमान जारी किया है। बरेली में सावन भर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे तो वहीं बदायूं में शनिवार और सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में सावन के चारों सोमवार को स्कूल रखने का आदेश है।

उधर, राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरे युवक का शव 28 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ। मौत की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवक की मौत पर दुख जताया। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई व पीड़ित परिवार को 9 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। इस मामले में नगर निगम के जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकी ठेकेदार व पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, 4 की मौत
कुशीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। बिहार के देवघर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी लग्जरी कार पटहेरवा क्षेत्र के बगही कुटी के पास फोरलेन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, 4 की मौत
ऐसा हुआ तो 41% तक महंगी हो जाएगी बिजली, हर यूनिट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए
पूर्वांचल डिस्कॉम की ओर से विद्युत नियामक आयोग में घरेलू बिजली में 41 और कमर्शियल में 27 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। आयोग ने प्रस्तावित टैरिफ को मंजूरी दे दी तो घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 10 से 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल देना होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ऐसा हुआ तो 41% तक महंगी हो जाएगी बिजली, हर यूनिट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए
रेप पीड़ित नाबालिग को हाईकोर्ट ने अबॉर्शन की दी इजाजत, सारा खर्च उठाएगी सरकार
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़की को अपना गर्भ समाप्त करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि इस पूरी प्रक्रिया और इससे जुड़े सभी खर्चों का वहन राज्य सरकार करेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की पीठ ने दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रेप पीड़ित नाबालिग को हाईकोर्ट ने अबॉर्शन की दी इजाजत, सारा खर्च उठाएगी सरकार
दरभंगा से गोरखपुर होते हुए गोमतीनगर तक अमृत भारत जल्द, NER ने शुरू की तैयारी
दरभंगा से गोरखपुर होते हुए गोमतीनगर अमृत भारत की सौगात मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन रेलवे बोर्ड से संकेत मिलने के बाद ईसी और एनई रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दरभंगा से गोरखपुर होते हुए गोमतीनगर तक अमृत भारत जल्द, NER ने शुरू की तैयारी
रिटायरमेंट के 3 दिन पहले डॉ.आमोद बर्खास्त, प्राइवेट प्रैक्टिस पर KGMU में ऐक्शन
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तैनात चिकित्सा-शिक्षकों की प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर बड़ा ऐक्शन हुआ है। केजीएमयू फार्माकोलॉजी विभाग के निलंबित विभागाध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार सचान को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्राइवेट प्रैक्टिस, निजी संस्था से लाभ कमाने, विभिन्न संस्था के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा होने के आरोप में की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रिटायरमेंट के 3 दिन पहले डॉ.आमोद बर्खास्त, प्राइवेट प्रैक्टिस पर KGMU में ऐक्शन
जमानत पर छूटते ही दोबारा रेप का आरोपी जेल गया, अब महिला की कहानी पर उठे सवाल
लखनऊ में दुबग्गा में जमानत पर छूटे आरोपित द्वारा महिला से दोबारा दुष्कर्म कर हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंके जाने के मामले में पीड़िता की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। पुलिस की तफ्तीश में उसके कपड़े सुरक्षित थे। न तो अस्त व्यस्त थे न फटे थे और न ही मिट्टी अथवा कीचड़ लगा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जमानत पर छूटते ही दोबारा रेप का आरोपी जेल गया, अब महिला की कहानी पर उठे सवाल
रेप कर वीडियो बनाते थे धर्मांतरण के धंधेबाज, महिलाओं को सौंप रखा था ये गंदा काम
यूपी में धर्मांतरण के धंधेबाजों की जांच तेज से चल रही है। इनके गिरोह की सच्चाई परत दर परत खुल रही है। यह भी पता चला है कि जो महिलाएं धर्मांतरण के लिए राजी नहीं होती थी, उनका दुष्कर्म कर वीडियो बनाया जाता था। वीडियो वायरल करने का दबाव बनाकर उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रेप कर वीडियो बनाते थे धर्मांतरण के धंधेबाज, महिलाओं को सौंप रखा था ये गंदा काम
भीड़ देख 4 दिन पहले ही वन वे हुए ये 2 हाईवे, गंग नहर पटरी भी कांवड़ियों के हवाले
देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और दिल्ली लखनऊ हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ते देख निर्धारित समय से चार दिन पहले ही वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एनएच 09 पर गढ़ से अमरोहा की दिशा में ही वाहनों का संचालन हो रहा है, जबकि दूसरी दिशा की लेन पूरी तरह कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भीड़ देख 4 दिन पहले ही वन वे हुए ये 2 हाईवे, गंग नहर पटरी भी कांवड़ियों के हवाले
किस पासपोर्ट पर दुबई गए नीतू-नवीन जहां हुआ उनका धर्मांतरण? छांगुर के तिलस्मी राज
छांगुर बाबा के तिलस्मी राज से हो रहे खुलासों ने एटीएस और अन्य जांच एजेन्सियों को हैरान कर रखा है। अब एटीएस छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन, नीतू के पति नवीन और बेटी समारे वोहरा के पासपोर्ट की जांच कर रही है। जांच में आया कि नवीन, नीतू और बेटी का धर्मांतरण दुबई में 16 नवम्बर, 2015 को कराया गया। उस समय छांगुर दुबई गया था। इस अवधि में उनकी दुबई यात्रा का कोई ब्योरा ही नहीं मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: किस पासपोर्ट पर दुबई गए नीतू-नवीन जहां हुआ उनका धर्मांतरण? छांगुर के तिलस्मी राज
UP Rain: झूम के बरसा सावन, आज बारिश-बौछारों का अलर्ट; गरजेंगे बादल-चमकेगी बिजली
यूपी में कई साल बाद समय से आया मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। कानपुर समेत प्रदेश के मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में सावन झूम के बरसा। बांदा के बाद सर्वाधिक बारिश सीजन में पहली बार एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर 126.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। सीएसए में करीब 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Rain: झूम के बरसा सावन, आज बारिश-बौछारों का अलर्ट; गरजेंगे बादल-चमकेगी बिजली
छांगुर बाबा को लेकर नया खुलासा, पाकिस्तान-तुर्की से भी आई करोड़ों की रकम
धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की रिमांड के तीसरे दिन एटीएस की पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। यह भी सामने आया कि दुबई और सऊदी अरब के अलावा पाकिस्तान और तुर्की से करोड़ों की रकम छांगुर की संस्थाओं को भेजी गई। काफी रकम नेपाल के एजेंटों के जरिए देश में पहुंचाई गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: छांगुर बाबा को लेकर नया खुलासा, पाकिस्तान-तुर्की से भी आई करोड़ों की रकम
पति-पत्नी की एक ही जिले में तैनाती जरूरी नहीं, तबादलों पर हाईकोर्ट का अहम फैसला
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने महत्वपूर्ण आदेश पारित कर कहा है कि सरकारी नौकरी में कार्यरत पति-पत्नी की एक ही जनपद में तैनाती अनिवार्य नियम नहीं है। यह विभाग की सुविधा पर निर्भर है। यह आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की एकल पीठ ने यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत पर्यावरण अभियंता अमित मिश्रा की सेवा सम्बंधी याचिका पर पारित किया है। याची का कहना था कि उनका जून 2022 में लखनऊ से कानपुर तबादला किया गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति-पत्नी की एक ही जिले में तैनाती जरूरी नहीं, तबादलों पर हाईकोर्ट का अहम फैसला
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।





