
UP Top News Today: योगी ने किया 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन, पराली जलाने पर लगेगा जुर्माना
संक्षेप: सीएम ने शनिवार को भदोही में 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले और चौथे कारपेट एक्सपो का शुभारंभ किया। उधर, पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिएयोगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पराली जलाने की घटनाओं को शून्य किया जाए।
UP Top News 11 October 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब चुनौतियां आती हैं तो वे अपने साथ अवसर भी लाती हैं। जब एक देश टैरिफ लगाएगा तो हम 10 नए देशों के लिए अपने रास्ते खोलेंगे। यही आत्मनिर्भर भारत की भावना है। हम यूएई, यूके और अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में ये समझौते हमारे उद्योगों के लिए नए बाजार खोलेंगे। सरकार ने इस विषय पर हाई लेवल कमेटी का गठन किया है जो टैरिफ से उत्पन्न स्थिति पर लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य केवल उद्योग को बचाना नहीं, बल्कि इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है।

उधर, उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पराली जलाने की घटनाओं को 'शून्य' किया जाए। इस संबंध में शासनादेश के तहत विस्तृत दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक किया जाए। सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की गई है वो सेटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने की घटनाओं की लगातार निगरानी करें और संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
रूस जा रहे केशव प्रसाद मौर्य, 11 भिक्षुओं संग ले जा रहे भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 11 वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। शनिवार तड़के वे गौतम बुद्ध के पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के लिए रूस के कलमीकिया गणराज्य ले जाने के लिए निकले।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रूस जा रहे केशव प्रसाद मौर्य, 11 भिक्षुओं संग ले जा रहे भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष
यूपी: किसान को गोली मारे जाने के 8 घंटे के अंदर एनकाउंटर, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी
शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे भौना फार्म निवासी जैस मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद उर्फ बडला ने झगड़े के बाद गुरनाम सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी भौना फार्म पर तमंचे से फायर कर दिया था। गोली गुरनाम के पेट के ऊपर लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी: किसान को गोली मारे जाने के 8 घंटे के अंदर एनकाउंटर, पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी देवबंद पहुंचे, दारुल उलूम में ऐसे हुआ स्वागत
अफगानिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि देवबंद और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं। उनके मुल्क में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच फिर से आना जाना शुरू हो जाए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी देवबंद पहुंचे, दारुल उलूम में ऐसे हुआ स्वागत
कानून से खिलवाड़ नहीं, विकास ही सरकार का असली एजेंडा, बरेली में बोले मंत्री एके शर्मा
बरेली पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अब वो दौर नहीं रहा जब लोग जेल जाते थे और बिना जमानत वापस आ जाते थे। यह सरकार कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देती।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कानून से खिलवाड़ नहीं, विकास ही सरकार का असली एजेंडा, बरेली में बोले मंत्री एके शर्मा
अजय राय को रायबरेली जाने से रोका, लखनऊ में पुलिस फोर्स तैनात
रायबरेली के ऊंचाहार में बीते दिनों चोर होने के शक में गांव वालों ने हरिओम वाल्मीकि की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में अजय राय को पुलिस ने फतेहपुर जाने से रोक दिया। कांग्रेस कार्यालय के बाहर अजय और पुलिस की बहस हो गई। भारी पुलिस फोर्स ने गेट पर अजय राय को रोक दिया। राकेश राठौर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद हैं।
अयोध्या ब्लास्ट का मलबा हटाने के दौरान दूसरे धमाके में एक घायल, नीचे से मिला एक और शव
यूपी के अयोध्या में पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के मजरे पगला भारी में गुरुवार की शाम मकान में विस्फोट में मरने वालों की संख्या छह हो गई। घटना के बाद मौके से मकान मालिक,उसके तीन बच्चों समेत पांच का शव बरामद हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अयोध्या ब्लास्ट का मलबा हटाने के दौरान दूसरे धमाके में एक घायल, नीचे से मिला एक और शव
12 घंटे से गायब है अखिलेश यादव का फेसबुक पेज; क्या हुआ, कैसे बंद हुआ, कोई खबर नहीं
अखिलेश यादव का फेसबुक पेज शुक्रवार की शाम छह बजे के करीब अचानक बंद कर दिया गया। इस पर 80 लाख से अधिक फालोअर्स जुड़े हुए थे। अखिलेश के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ऑनलाइन संवाद और लोगों तक पहुंच बनाने का ये एक महत्वपूर्ण माध्यम था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 12 घंटे से गायब है अखिलेश यादव का फेसबुक पेज; क्या हुआ, कैसे बंद हुआ, कोई खबर नहीं
पड़ोसी ने युवक को भाला घोंपकर उतारा मौत के घाट, झगड़े के बीच कई वार कर हत्या
यूपी के फतेहपुर में दो युवकों के बीच झगड़ा हुआ जो फिर मारपीट में बदल गया। इसी बीच नशे की हालत में एक की दूसरे ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बिजौली गांव में गुरुवार रात शराब के नशे में एक युवक ने भाला से वारकर पड़ोसी की हत्या कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पड़ोसी ने युवक को भाला घोंपकर उतारा मौत के घाट, झगड़े के बीच कई वार कर हत्या
योगी सरकार ने 4 आईपीएस अफसर किए इधर से उधर, विक्रांत वीर को नई जिम्मेदारी; देखें लिस्ट
प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यूपी में एक बार फिर सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादला सूची में सबसे पहले आईपीएस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव का नाम है जिन्हें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सेंट्रल के पद से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय के पद पर नई तैनाती मिली है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी सरकार ने 4 आईपीएस अफसर किए इधर से उधर, विक्रांत वीर को नई जिम्मेदारी; देखें लिस्ट
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।





