Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 11 march 25 updates new support price of wheat cm yogi in jhansi holi news weather politics akhilesh y

UP Top News Today: CM योगी ने झांसी में अस्पताल का किया लोकार्पण, यूपी में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा

  • CM योगी आदित्यनाथ झांसी पहुंचे हैं। उन्‍होंने झांसी स्मार्ट सिटी लि. द्वारा पीपीपी मोड पर 98.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्मार्ट पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, 4 स्पोक सेंटर सहित 200 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। यूपी में इस बार किसानों से 2425 रुपये प्रति कुंतल की दर से गेहूं खरीद होगी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: CM योगी ने झांसी में अस्पताल का किया लोकार्पण, यूपी में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा

UP Top News Today 11 March 2025: यूपी सरकार इस बार किसानों से 2425 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से गेहूं खरीदेगी। योगी कैबिनेट ने सोमवार को गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करते हुए इस साल 17 मार्च से 15 जून तक सरकारी खरीद करने का निर्णय लिया है। इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं के दाम में 150 रुपये बढ़ोतरी की है। योगी सरकार ने बीते पांच वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य घोषित किए जाने के बाद 450 रुपये गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया है, जबकि सपा सरकार में पांच वर्षों में यह मात्र 275 रुपये ही बढ़ा था। इसी तरह समाजवादी पार्टी की सरकार में गन्ना का मूल्य पांच वर्षों में महज़ 35 रुपये बढ़ा था, जबकि योगी सरकार ने इसे 45 रुपये बढ़ाया है यानी दस रुपये ज्यादा गन्ना मूल्य दिया गया है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने झांसी में झांसी स्मार्ट सिटी लि. द्वारा पीपीपी मोड पर 98.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्मार्ट पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, 4 स्पोक सेंटर सहित 200 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि उत्तम चिकित्सा सुविधाओं तक हर नागरिक की सुगम और सुलभ पहुंच की सुनिश्चितता हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। 'स्वस्थ उत्तर प्रदेश' की संकल्पना की सिद्धि में नया उत्तर प्रदेश सतत गतिशील है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

रिश्‍वतखोरी में 2 महिला लेखपाल सस्‍पेंड, वीडियो वायरल होने पर SDM ने लिया ऐक्‍शन

सिद्धार्थनगर में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम बांसी ने दो महिला लेखपालों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही तहसीलदार बांसी को मामले की जांच सौंपी है। दोनों लेखपाल बांसी तहसील की हैं। इन पर काम के बदले एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का आरोप है। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

बाइक पर अब पीछे बैठे शख्‍स के लिए भी हेलमेट अनिवार्य, शुरू हो गए चालान

गोरखपुर में पुलिस ने बाइक पर पीछे बिना हेलमेट बैठने वालों के चालान की कार्रवाई शुरू कर दी। अभियान की शुरुआत के पहले दिन 79 वाहनों का चालान किया गया तो वहीं जिन बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने भी हेलमेट लगाया था, उसकी सराहना भी की गई।

गैंगरेप, ॐ मिटाने के केस में लापरवाही पर इंस्‍पेक्‍टर लाइन हाजिर; 2 SI सस्‍पेंड

मुरादाबाद में एक किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने और तेजाब डालकर उसके हाथ पर बना ओम का निशान मिटाने में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है। एसएसपी ने एसएसआई और एसआई को लापरवाही में निलंबित कर जांच बैठा दी है।

घर आए, मांगकर पानी पिया और घोंप दी जहरीली सुई, BJP नेता हत्‍याकांड की जांच तेज

संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की पेट में जहर का इंजेक्‍शन लगाकर हत्‍या कर दी गई। गुलफाम 2004 में गुन्‍नौर सीट से सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़कर चर्चा में आए थे। उनकी रहस्यमयी से हत्या के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Ramadan 2025: रमजान का दसवां रोजा, देखें आज इफ्तार और कल सहरी का वक्‍त

रमजान का दसवां रोजा 11 मार्च 202 को रखा जा रहा है। 10वें रोजे के साथ ही तीन अशरों में बंटे रमजान के महीने में पहला अशरा भी समाप्‍त हो रहा है। दसवें रोजे को रहमत का शामियाना और बरकत का आशियाना कहा जाता है। कल से यानी ग्यारहवें रोजे से दस दिनों का दूसरा अशरा गुनाहों से माफी का चलेगा।

संभल में रंग एकादशी पर उड़े अबीर-गुलाल, ये करते दिखे सीओ अनुज चौधरी

रंग एकादशी जुलूस की शुरुआत एएसपी श्रीश्चन्द्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ खाटू श्‍याम जी की झांकी के सामने पूजा-अर्चना करके की। बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। होली और जुमे को लेकर दिए गए उनके बयान पर समर्थन और विरोध की लहरें तेज हो गई हैं।

मुलायम के खिलाफ चुनाव लड़ चर्चा में आए थे गुलफाम, रहस्‍यमयी हत्‍या से सनसनी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और संभल विधानसभा प्रभारी गुलफाम सिंह यादव की रहस्यमयी हत्या ने पूरे राजनीतिक (सियासी) गलियारों में सनसनी फैला दी है। एक समय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर सुर्खियों में आए गुलफाम सिंह भाजपा के एक मजबूत स्तंभ थे।

सिर में कुल्‍हाड़ी मारकर ले ली जान और बगल में सो गया, एक थप्‍पड़ के बदले कत्‍ल

गोरखपुर में एक थप्‍पड़ के बदला हत्‍या करके लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के राजघाट क्षेत्र के अमरूद मंडी में रविवार की रात किराए के मकान में रह रहे युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई।

अब नहीं कहूंगा, जिंदगी झंड बाऽऽ…, लापता लेडीज के लिए IIFA अवार्ड पाने पर रविकिशन

25वें आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब जीतने वाले भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि अब मैं यह नहीं कहूंगा... जिंदगी झंड बा..! उन्हें यह अवार्ड किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ में दमदार भूमिका निभाने के लिए मिला है।

महाकुंभ भगदड़ की जांच तेज, 15 पुलिसवालों के बयान दर्ज; आज दोहरा सकते हैं दृश्‍य

मौनी अमावस्या पर 28 जनवरी की रात मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की जांच को गठित न्यायिक आयोग की टीम सोमवार को प्रयागराज पहुंची। टीम के सदस्यों ने पुलिस विभाग के 30 जिम्मेदार चिह्नित कर लिए हैं, जिसके बाद सोमवार को सर्किट हाउस में इनमें से 15 पुलिस अफसरों व जवानों के बयान कलमबंद किए गए।

यूपी की अन्‍य खबरों और अपडेट्स के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें