UP Top News Today: DCM से तस्करी की शराब बरामद, अयोध्या गैंगरेप पीड़िता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
UP Top News Today: हरियाणा चंडीगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही है 1678 बोतल शराब लखनऊ में पकड़ गई। अयोध्या गैंगरेप केस की तबीयत में सुधार है।
UP Top News Today 10 August: आबकारी विभाग की टीमों ने हरियाणा चंडीगढ़ से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही है 1678 बोतल शराब लखनऊ में पकड़ ली। इसे इटौंजा के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। तस्कर इसे टाटा डीसीएम कार में स्पेयर पाटर्स के साथ सफेद डिब्बों में पैक कर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और आबकारी की टीम ने इंटौजा में चेकिंग के दौरान पकड़ लियाद्य
तबीयत में सुधार के बाद अयोध्या में हुए सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) से डिस्चार्ज कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीड़िता को अयोध्या रवाना किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि जरूरी दवाएं व सेहत को लेकर जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
CM योगी की अधिकारियों को दो टूक, बोले- पीड़ितों की मदद में कोताही बर्दाश्त नहीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि पीड़ितों की मदद में किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में चार सौ से अधिक लोगों की फरियादें सुनीं। उन्होंने फरियादियों से बातचीत के दौरान ही वहां मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान का आदेश भी दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: CM योगी की अधिकारियों को दो टूक, बोले- पीड़ितों की मदद में कोताही बर्दाश्त नहीं
साइबर ठगों ने BJP विधायक को ही बनाया शिकार, क्रेडिट कार्ड से ऐसे उड़ाया ढाई लाख
साइबर ठगों ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक को ही चूना लगा दिया है। खुद को बैंक अधिकारी बताकर बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी से उनके क्रेडिट कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते से 2.65 लाख रुपये उड़ा दिए गए। रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: साइबर ठगों ने BJP विधायक को ही बनाया शिकार, क्रेडिट कार्ड से ऐसे उड़ाया ढाई लाख
लड़की का अपहरण करके घर वालों को मंदिर बुलाया, फिर माता-पिता के सामने ही…
गोरखपुर जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक ने लड़की का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता ने फोन करके लड़की के माता-पिता को सूचना दी और फिर दोनों को एक मंदिर पर बुलाया। अपहरणकर्ता लड़की के साथ मंदिर पहुंचा। वहां लड़की के माता-पिता भी आ गए। लड़की का अपहरण करने वाला लड़की के माता पिता से बातचीत करने लगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लड़की का अपहरण करके घर वालों को मंदिर बुलाया, फिर माता-पिता के सामने ही…
सीने पर बैठकर शव से अश्लीलता करता था साइको किलर, पुलिस ने ऐसे करवाया जुर्म कबूल
सौतेली मां के दुर्व्यवहार से हिंसक बना बरेली का साइको किलर पत्नी के चले जाने की वजह से कुंठित भी हो गया था। महिला की हत्या के बाद शव के सीने पर बैठकर वह अश्लीलता भी करता था। पुलिस ने उसका व्यवहार देखने के लिए जब उसे डमी महिला दी तो उसुसे यह पुष्टि हुई। पुलिस ने साइको किलर को महिलाओं की डमी देकर हत्या की घटना का सीन री-क्रिएट कराया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सीने पर बैठकर शव से अश्लीलता करता था साइको किलर, पुलिस ने ऐसे करवाया जुर्म कबूल
आश्वासन से काम नहीं चलेगा, क्रीमीलेयर पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंन्स कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन देने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा है कि केंद्र की सरकार को संसद का सत्र बुलाकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और क्रीमीलेयर के मामले में आरक्षण की स्थिति साफ़ करनी चाहिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आश्वासन से काम नहीं चलेगा, क्रीमीलेयर पर मायावती ने मोदी सरकार को घेरा
यूपी में फिर पेपर लीक, मैनपुरी में जवाबों की नकल के साथ पकड़ा गया डीएलएड छात्र
पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून के बावजूद इस अपराध पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग रहा है। ताजा मामला मैनपुरी का है जहां के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में चल रही डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक छात्र को बहुविकल्पीय सवालों के जवाबों की नकल के साथ पकड़ा गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में फिर पेपर लीक, मैनपुरी में जवाबों की नकल के साथ पकड़ा गया डीएलएड छात्र
नए मेडिकल कॉलेजों ने की अपील, ऐसा हुआ तो बढ़ जाएंगी 700 MBBS सीटें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 13 में से सात नये मेडिकल कॉलेजों की मान्यता को एनएमसी पहले ही हरी झंडी दे चुका है। इसके अलावा कानपुर देहात व ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी 50 से 100 किए जाने के लिए अपील की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नए मेडिकल कॉलेजों ने की अपील, ऐसा हुआ तो बढ़ जाएंगी 700 MBBS सीटें
सैलरी और पेंशन पर घट जाएगा यूपी सरकार का खर्च, 10 लाख Cr से अधिक होगा बजट
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटी यूपी सरकार दो साल बाद यानी 2027-28 में जो बजट पेश करेगी उसका आकार 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। बजट की खास बात यह होगी कि सरकार की वेतन, पेंशन, ब्याज और अन्य राजस्व खर्चों की देनदारी करीब दो फीसदी कम हो जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सैलरी और पेंशन पर घट जाएगा यूपी सरकार का खर्च, 10 लाख Cr से अधिक होगा बजट
प्राइवेट डिग्री के खिलाफ एकजुट हुए 14 मुक्त विश्वविद्यालय, UGC से की ये मांग
व्यक्तिगत (प्राइवेट) माध्यम से पढ़ाई करा कर डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों के खिलाफ देश के 14 प्रमुख मुक्त विश्वविद्यालय एकजुट हो गए हैं। दूरस्थ प्रणाली से शिक्षा और डिग्री देने के एकाधिकार की मांग करते हुए इन विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्राइवेट डिग्री के खिलाफ एकजुट हुए 14 मुक्त विश्वविद्यालय, UGC से की ये मांग
रात में कमरे में दीवान के साथ थी सिपाही पत्नी, अचानक घर लौट आया पति; फिर...
महाराजगंज में एक थाने पर तैनात महिला सिपाही के कमरे में हेड कांस्टेबल (दीवान) को देख आजमगढ़ से आया पति भड़क उठा। आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी व दीवान ने उसे पीट दिया। शिकायत लेकर पीड़ित पति पुलिस कार्यालय पहुंचा। इससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एसपी ने आरोपित नौतनवा सर्किल में तैनात दीवान का दो पहले ही दूर-दराज के एक बीहड़ थानाक्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रात में कमरे में दीवान के साथ थी सिपाही पत्नी, अचानक घर लौट आया पति; फिर...
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।