Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news shamli enconter jpc meeting waqf board mahakumbh latest news cm yogi gorakhpur visit politics crime weather

UP Top News Today: शामली में बड़ा एनकाउंटर, देवरिया और फतेहपुर में स्कूल वैन-बस हादसे

  • शामली में एसटीएफ के हाथों चार बदमाश मारे गए हैं। यह एनकाउंटर सोमवार की आधी रात के बाद करीब 2:30 बजे हुआ। वहीं देवरिया में स्कूल वैन आग का गोला बन गई तो फतेहपुर में स्कूली छात्राओं को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: शामली में बड़ा एनकाउंटर, देवरिया और फतेहपुर में स्कूल वैन-बस हादसे

यूपी के शामली में एसटीएफ के हाथों चार बदमाश मारे गए हैं। यह एनकाउंटर सोमवार की आधी रात के बाद करीब 2:30 बजे हुआ। एसटीएफ की मेरठ टीम ने शामली के झिंझाना क्षेत्र में मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी की थी। एसटीएफ ने उनसे सरेंडर करने को कहा तो बदमाशों ने फायरिंग झोंक दी। आमने-सामने की फायरिंग में चार बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए। इनमें एक लाख रुपए का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है। एनकाउंटर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को कई गोलियां लगी हैं। उन्‍हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यूपी पुलिस ने बताया है कि घायल इंस्‍पेक्‍टर की हालत गंभीर है। डॉक्‍टर उनके इलाज में जुटे हुए हैं।

वहीं, कासगंज में एक रिटायर्ड एडीएम की हत्‍या कर दी गई है उनकी लाश मंगलवार की सुबह एक गेस्‍ट हाउस के परिसर में मिली। खून से लथपथ लाश की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। एडीएम के पद से रिटायरमेंट के बाद राजेंद्र कुमार अपने गांव में ही रहते थे। जिस गेस्‍ट हाउस के परिसर में उनकी लाश मिली है उस गेस्‍ट हाउस का संचालन वही करते थे।

केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संसोधन विधेयक-2024 को लेकर गठित संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक लखनऊ में हो रही है। इसकी अध्‍यक्षता सांसद जगदम्बिका पाल कर रहे हैं। बैठक में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी, कमेटी के सदस्य पूर्व डीजीपी ब्रजलाल समेत तमाम मुस्लिम नेता और विद्वानों को शामिल होना है। बैठक लखनऊ के एक होटल में सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। केंद्र सरकार ने बीते अगस्त में संसद में व़क्फ संशोधन विधेयक-2024 को पेश किया था। इसके जरिये वर्ष 1995 में तत्कालीन सरकार द्वारा पेश किए संशोधन में बदलाव करने का प्रस्ताव है। लोकसभा में पेश होने के बाद इसे लेकर खासा हंगामा हुआ था। भाजपा को छोड़कर सभी सियासी दलों ने कमोबेश इसका विरोध किया था। अत: इसे संयुक्त संसदीय कमेटी गठित कर सुपुर्द कर दिया गया था। जेपीसी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में गठित हुई थी।

उधर, संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के लोहरैया के पास हुए एक्‍सीडेंट में मृतक सास बहु के शव को राम जानकी मार्ग पर रखकर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके चलते राम जानकी मार्ग जाम हो गया। प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा रहा। मौके पर एसडीएम व सीओ पहुंच गए। एसडीएम ने सरकारी सहायता के साथ एक बिस्वा भूमि के आवासीय पट्टा का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के चेयरमैन पति नीलमणि मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता के साथ ही एक सदस्य को नगर पंचायत में सफाई कर्मी की नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण मान गए और धरना समाप्त किया। इस बीच करीब ढाई घंटे तक मार्ग जाम रहा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

इटावा में घने कोहरे के कारण चंबल पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक लटका

इटावा-ग्वालियर मार्ग पर चंबल नदी के पुल पर मंगलवार को घने कोहरे के बीच पत्थर बजरी से लदा 22 पहियों वाला एक बड़ा ट्रक कार से टकराने से बचने के प्रयास में रेलिंग तोड़कर किनारे पर लटक गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब सात बजे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास बड़पुरा थाना क्षेत्र में हुई। बड़पुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश शंकर ने बताया, ‘‘ट्रक भिंड जिले से इटावा की ओर जा रहा था। घने कोहरे के फलस्वरूप दृश्यता कम होने के कारण अचानक ट्रक के सामने एक कार आ गई। कार से टकराने से बचने के प्रयास में चालक ने ट्रक को तेजी से मोड़ दिया, जिससे ट्रक रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे लटक गया।"

जीजीआईसी की छात्राओं से भरी बस ट्रक से टकराई

यूपी के फतेहपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) बिंदकी की छात्राओं को लेकर जा रही स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है। कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर बस ने छिवली नदी पुल पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा छात्राएं और टीचर घायल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक है। बस में 80 छात्राएं और टीचर थे। ज्यादातर छात्राएं कक्षा 9 और 11 की हैं। यह सभी कानपुर आईटीआई के टूर पर निकली थीं।

देवरिया में स्कूली वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

देवरिया जिले के विशुनपुर कला के समीप बच्चों को छोड़ने जा रहे स्कूली वैन में मंगलवार की दोपहर को अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख स्कूली बच्चे शोर करने लगे। जिसके बाद चालक ने वाहन को खड़ा कर लिया और बच्चों को सुरक्षित उतार दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उधर स्कूली वैन में आग लगने की सूचना के बाद खलबली मच गई।

रामायण के 'राम' कल से शुरू करेंगे ये अभियान, तय किया लक्ष्य; PM को लिखी चिट्ठी

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद एवं पर्दे के ‘राम’ अरुण गोविल अयोध्या स्थित राम मंदिर में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर 22 जनवरी से घर-घर रामायण वितरण की मुहिम हापुड़ से शुरू करेंगे। हालांकि इससे पहले 11 जनवरी को सांसद ने डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्नी लेखा के साथ भगवान श्रीराम को रामायण की प्रति भेंट कर अभियान की शुरुआत की थी।

ताबड़तोड़ एनकाउंटर से सिहर उठे क्रिमिनल, योगी राज में मिट्टी में मिले इतने गुंडे

यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर से अपराध जगत कांप उठा है। योगी सरकार अपराधियों को लगातार मिट्टी में मिला रही है। सोमवार की देर रात शामली में एक लाख के इनामी अरशद समेत मुस्‍तफा कग्‍गा गैंग के चार सदस्‍य मारे गए हैं। सात साल से अपराधियों के खिलाफ जारी ऐक्‍शन में दिसम्‍बर 2024 तक 217 गुंडों-बदमाशों को ढेर किया जा चुका था। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

कासगंज में सनसनीखेज वारदात, रिटायर्ड एडीएम की हत्‍या; मिला खून से लथपथ शव

यूपी के कासगंज में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां रिटायर ADM राजेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई है। मंगलवार की सुबह उनका शव गेस्ट हाउस परिसर में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जांच जारी है।

देह व्‍यापार गिरोह की फरार रेशमा की लोकेशन मिली, पुलिस ने फिर खंगाला होटल

गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में गीता वाटिका के पास स्थित होटल फ्लाई इन में एक बार फिर पुलिस ने जांच की है। पुलिस ने वहां पर नक्शा नजरी बनाया है। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। उधर, फरार रेशमा की लोकेशन प्रयागराज में मिली है, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। पता चला है कि होटल मालिक की परिचित बिहार, कुशीनगर और देवरिया की नर्तकियां मोहनापुर में किराए पर रहती थीं।

कौन था 1 लाख का इनामी अरशद? हत्‍या, लूट…शामली एनकाउंटर में 4 कुख्‍यातों का अंत

शामली में एसटीएफ के हाथों मारे गए चारों बदमाश हत्‍या, लूट और डकैती जैसे अपराधों के चलते कुख्‍यात थे। चारों वेस्‍ट यूपी के मुस्‍तफा कग्‍गा गैंग के सदस्‍य थे। इनमें एक लाख का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है। अरशद सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसके खिलाफ हत्‍या, लूट, डकैती जैसे एक दर्जन के केस दर्ज थे। एनकाउंटर में मारे गए मंजीत और सतीश भी खूंखार बदमाश थे।

आजमगढ़ में एक साल ऑनलाइन जालसाजी की ट्रेनिंग, फिर गोरखपुर में शुरू किया धंधा

छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाला अरविंद ने गोरखपुर में ऑनलाइन गेमिंग का धंधा शुरू करने से पहले आजमगढ़ में एक साल तक ट्रेनिंग ली थी। गोरखपुर में उसने पहले एक फ्लैट लिया वहां पत्नी और एक बच्चे के साथ रहने लगा। छह महीने बाद एक दलाल की मदद से तीन और फ्लैट ले लिया और छत्तीसगढ़, बिहार और पिपराइच के 20 से 22 साल के युवकों को नौकरी पर रखा।

UP Weather: आंधी जैसी हवा, कल यूपी से गुजरेगा पश्चिमी विक्षोभ; जानें मौसम का हाल

आसमान साफ, कोई ‘थंडर स्टॉर्म’ नहीं लेकिन हवा की रफ्तार आंधी जितनी, 40 किलोमीटर प्रतिघंटा। सोमवार को मौसम ने हैरान किया जब तेज हवा के झोंके दोपहिया पर चलने वालों को लहरा दे रहे थे। साथ ही सर्द हवा के बावजूद धूप की तल्खी इतनी थी कि 2021 के बाद लखनऊ जनवरी का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा का सिलसिला मंगलवार की शाम तक जारी रह सकता है।

पुलिस के पहुंचते-पहुंचते पूरे हो गए बालिका वधू के 7 फेरे, विदाई रुकी

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बाल विवाह करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर बाल संरक्षण अधिकारी ने पुलिस टीम लेकर मौके पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचते-पहुंचते बालिका वधू और वर के सात फेरे पूरे हो चुके थे। विवाह संपन्न हो गया था। पुलिस छापे के बाद विदाई नहीं होने पाई। दूल्‍हा-दुल्‍हन और बाराती थाने लाए गए।

अफसरों की लापरवाही से फंसीं 30 हजार भर्तियां, विभागों ने भेजे आधे-अधूरे प्रस्ताव

राज्य सरकार के निर्देशों पर विभागों की लापरवाही भारी पड़ रही है। इसके चलते तय समय के अंदर सरकारी विभागों के पद नहीं भरे जा पा रहे हैं। कारण है विभागों द्वारा आधे-अधूरे प्रस्ताव भेजा जाना। लोक सेवा आयोग ने ऐसे 28 और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 131 प्रस्ताव वापस विभागों को भेज दिए हैं। इससे 30 हजार से अधिक पदों की भर्तियां फंस गई हैं।

अमरोहा की मंडी में लगी भयावह आग, ऊंची लपटें देख रिहायशी इलाकों में भी सहमे लोग

अमरोहा के मंडी समिति परिसर में सोमवार देर रात भयावह आग लग गई। आसमान छूती आग की ऊंची लपटों को देख आसपास की आबादी भी सहम गई। पूरा मंडी परिसर आग की लपटों से घिर गया। मंडी समिति परिसर में ही पुलिस लाइन भी संचालित होने के चलते आला पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के स्तर तक हड़कंप मच गया।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें