UP Top News Today: अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, महाकुंभ में धर्म संसद जारी
- महाकुंभ के साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। उधर, महाकुंभ में आज विराट धर्म संसद चल रही है। यह आयोजन महाकुंभ के सेक्टर 17 के शांति सेवा शिविर में किया जा रहा है। इसकी अगुवाई कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर कर रहे हैं।

UP Top News Today 27 January 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। इसके साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने एएनआई को बताया, "अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाकुंभ से काफी दर्शनार्थी यहां आ रहे हैं। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात है।"
उधर, महाकुंभ में आज विराट धर्म संसद चल रही है। यह आयोजन महाकुंभ के सेक्टर 17 के शांति सेवा शिविर में किया जा रहा है। इसकी अगुवाई कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर कर रहे हैं। विराट धर्म संसद 12 बजे से चल रही है। इसमें सनातन बोर्ड के गठन, वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है। विराट धर्म संसद में देश भर के साधु-संत, शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। उधर, आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
संतकबीरनगर में धर्म परिवर्तन की कोशिश, गौ-रक्षा दल ने 6 को कराया गिरफ्तार
संतकबीरनगर में धर्म परिवर्तन की कोशिश की शिकायत मिली है। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के खेवसिया में धर्म परिवर्तन करा रहे छह आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। गौ रक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष और उनके सहयोगियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: संतकबीरनगर में धर्म परिवर्तन की कोशिश, गौ-रक्षा दल ने 6 को कराया गिरफ्तार
महाकुंभ राजनीतिक तो…संगम स्नान के बाद अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पटलवार
महाकुंभ-2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इस बीच रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संगम स्नान के बाद सियासत भी जारी है। कल अखिलेश यादव ने बेटे अर्जुन यादव के साथ संगम में 11 डुबकी लगाई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ राजनीतिक तो…संगम स्नान के बाद अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पटलवार
15 टोल प्लाजा को NHAI का नोटिस, गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन पर 3 प्लाजा की हुई जांच
एनएचएआई ने गोरखपुर क्षेत्र के 15 टोल प्लाजा को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी टोल टैक्स वसूली में घोटाले के मामले में एसटीएफ द्वारा जांच शुरू करने के बाद दी गई। हालांकि, चार दिन पहले ही गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन के तीन टोल प्लाजा पर एनएचएआई की टीम छापा मारकर जांच कर चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 15 टोल प्लाजा को NHAI का नोटिस, गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन पर 3 प्लाजा की हुई जांच
UP Weather: यूपी में फिर सता रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 31 हो सकती है बारिश
यूपी में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली सर्दी लौट रही है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद अब उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। पश्चिम से लेकर पूरब तक प्रदेश में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज किया गया। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं घना से अत्यधिक कोहरा दर्ज किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में फिर सता रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 31 हो सकती है बारिश
चायपत्ती में चमड़ा रंगने वाला केमिकल! गोदाम में बोरियां; ऐक्शन में खाद्य विभाग
चाय के शौकीनों को सावधान रहने की जरूरत है। मिलावटखोरों ने चायपत्ती को भी नहीं छोड़ा है। गोरखपुर में हुई एक छापेमारी के बाद चायपत्ती में चमड़ा रंगने वाले केमिकल के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। गोरखपुर के नौसढ़ में चायपत्ती के जिस गोदाम में शनिवार को छापे के दौरान आठ बोरी चमड़ा रंगने का केमिकल जब्त हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चायपत्ती में चमड़ा रंगने वाला केमिकल! गोदाम में बोरियां; ऐक्शन में खाद्य विभाग
हाथ-पैर बांध बार-बार रेता गया गला, दो किशोरों से बेरहमी की वजह बनी अबूझ पहेली
दो दलित किशोरों की बेरहमी से हुई हत्या अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है। जिस जघन्य तरीके से उनका कत्ल किया गया है इससे इरादा साफ है कि मारने वाले उन बच्चों से नफरत करते थे पर वह नफरत किस वजह से थी यही रहस्य समझना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। हाथ-पैर बांधने के बाद किसी धारदार हथियार से उनके गले को बार-बार रेता गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हाथ-पैर बांध बार-बार रेता गया गला, दो किशोरों से बेरहमी की वजह बनी अबूझ पहेली
वकील के साथ बेरहमी की हद, बहनोई ने साजिश रच कराई हत्या; शरीर पर चोट के 23 निशान
बस्ती में शनिवार की रात अपहरण कर अधिवक्ता की हत्या मामले में रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से पिटाई की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर 23 जगह चोट के निशान मिले हैं। उनके बाएं हाथ की हड्डी टूटी थी। हमले में लोहे की राड से हमले की बात भी सामने आई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वकील के साथ बेरहमी की हद, बहनोई ने साजिश रच कराई हत्या; शरीर पर चोट के 23 निशान
अपहरण की कहानी गढ़ गायब हुआ सर्राफ का बेटा, वापस लाने महाराष्ट्र जाएगी पुलिस
अपहरण की कहानी गढ़कर घर से गायब हुए सर्राफ के बेटे रोहित को वापस ले आने के लिए परिवार के सदस्यों को साथ लेकर राजघाट पुलिस महाराष्ट्र जाएगी। उधर, रोहित की अपने परिवार से लगातार बात हो रही है पर वह डर की वजह से घर नहीं लौटना चाहता। जबकि घरवाले भी लगातार उसे समझा रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अपहरण की कहानी गढ़ गायब हुआ सर्राफ का बेटा, वापस लाने महाराष्ट्र जाएगी पुलिस
कम उम्र में प्यूबर्टी, कहीं हार्मोन बिगड़ने का संकेत तो नहीं?
समय से पहले बेटियों का अस्वभाविक शारीरिक विकास चिंता का विषय बन रहा है। छह से सात साल की उम्र में बेटियों में प्यूबर्टी के संकेत मिल रहे हैं। गोरखपुर के एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीन केस में यह तस्दीक हुई है कि कम उम्र में बेटियों का हार्मोन (एस्ट्रोजन) बिगड़ गया और खेलने-कूदने की उम्र में उन्हें पीरियड आ गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कम उम्र में प्यूबर्टी, कहीं हार्मोन बिगड़ने का संकेत तो नहीं?
इंजीनियर को रोका और कार में घसीट लिया, नशे की लत पूरी करने के लिए किडनैपिंग
राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन में गुरुवार की रात में पता पूछने के बहाने से कार सवार सवार बदमाशों ने इंजीनियर को रोक लिया। गेट खोल कर एक युवक ने इंजीनियर से बात की। फिर उन्हें कार में घसीट लिया। बंधक बना कर लुटेरों ने कार दौड़ा दी। रास्ते भर इंजीनियर को बुरी तरह से पीटा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इंजीनियर को रोका और कार में घसीट लिया, नशे की लत पूरी करने के लिए किडनैपिंग