Hindi NewsUP Newsup top news 8 october 2025 akhilesh yadav azam khan meeting today rampur fm nirmala sitharaman cm yogi in ayodhya today
UP Top News Today: कानपुर में दो स्कूटी में जोरदार धमका, ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ की ठगी

UP Top News Today: कानपुर में दो स्कूटी में जोरदार धमका, ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ की ठगी

संक्षेप: कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजार में बुधवार शाम दो स्कूटी में तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गयी। इससे छह लोगों बुरी तरह घायल हो गए। उधर, ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

Wed, 8 Oct 2025 10:05 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 08 October 2025: उत्तर प्रदेश में कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजार में बुधवार शाम तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गयी। शाम करीब सवा सात बजे भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार के पास तेज धमाका हुआ जिसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गयी। धमाके से कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होने बताया कि धमाके में कुछ लोगों के मामूली रुप से चुटहिल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही मूलगंज और आसपास के थानों की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से संयम बरतने की अपील की। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुजफ्फरनगर में ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुरकाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चार करोड़ रुपये से अधिक के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एक कार और फर्नीचर बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पांच अक्टूबर को पीड़ितों ने थाने आकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी अमित कुमार गौतम व उसके साथियों ने ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है।

पढ़ें यूपी की टॉप् न्यूज

आजम से अखिलेश मिले तो भर आईं आंखें, हाथ मिलाया, एक कार से दोनों घर पहुंचे

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की बुधवार को रामपुर में मुलाकात हुई। आजम से जब अखिलेश यादव मिले तो आंखें भर आईं। लंबे समय बाद दोनों नेताओं का मिलाना हुआ और उन्होंने हाथ मिलाया।

देवरिया में अब रेलवे ट्रैक सिग्नल पर लटकती मिली लाश, घरवाले बोले-की गई हत्या

सुनील राव मंगलवार को किसी काम से घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की भोर में भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी आउटर के पास लगे सिग्नल लाइट पर उनका शव गमछे के सहारे लटकता

युवती ने टिकट मांगने पर TTE को धमकाया, फिर बाप को बुलाकर स्टेशन पर हंगामा मचाया

बिहार में एक ट्रेन के एसी कोच में मांगने पर एक युवती द्वारा टिकट दिखाने के बदले टीटीई पर परेशान करने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल है। युवती ने फोन करके स्टेशन पर बाप को बुला लिया और पुलिस के सामने हंगामा मचाया।

मेडिकल कॉलेज की टंकी में थी लाश, पानी पी रहे थे मरीज-तीमारदार; आसान नहीं खुलासे की राह

अगर पानी से बदबू नहीं आती तो पानी की टंकी में लाश होने की भनक भी लोगों को नहीं लगती। कई दिनों से कर्मचारी, मरीज और तीमारदार पानी का उपयोग कर रहे थे। जब पानी की टंकी में शव मिलने की सूचना उन तक पहुंची तो वे भी परेशान हो गए। कई लोगों की सोच कर ही तबीयत खराब होने लगी।

पत्नी ने पति को प्रेमिका संग होटल में रंगे हाथ पकड़ा, सड़क पर जोरदार फाइट

महिला ने हंगामा शुरू किया तो पति ने उसे थप्पड़ जड़ दिए। आक्रोश में आकर महिला ने प्रेमिका की बीच सड़क पिटाई कर दी। हंगामे के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रायबरेली में दलित हरिओम हत्याकांड में ताबड़तोड़ ऐक्शन, 4 और अरेस्ट, सभी आरोपियों पर लगेगा NSA

यूपी के रायबरेली जिले में दलित हरिओम हत्याकांड में पुलिस का ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है। पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई करेगी।

मेरे चाचा सांसद हैं...देख लूंगा; नो एंट्री में SUV रोकी तो भाजपा नेता ने होमगार्ड का कॉलर पकड़ा

ट्रैफिक होमगार्ड अजय की ड्यूटी कल्याणपुर चौराहे के पास लगी थी। एक एसयूवी मेट्रो पिलर के पास नो एंट्री में आते दिखी। जिस पर भाजपा का झंडा लगा था। होमगार्ड ने एसयूवी रोकी तो नेता उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपित युवक का नाम धीरेंद्र सेंगर बताया जा रहा है।

महामंडलेश्वर को गाजियाबाद छोड़ने वाला ड्राइवर मिल गया, सरेंडर करने की फिराक में पूजा

पुलिस ने टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर, मंगलवार को पूजा की ओर से डाली गई जमानत याचिका को अधिवक्ताओं ने वापस ले लिया। इस आधार पर जिला जज अनुपम कुमार की अदालत ने याचिका को निरस्त कर दिया। 26 सितंबर की रात को 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।

यूपी ग्रामीण बैंक का मैनेजर चला रहा था सॉल्वर गिरोह, AI बनाते थे फोटो; 9 गिरफ्तार

यूपी ग्रामीण बैंक का असिस्टेंट मैनेजर सॉल्वर गिरोह चला रहा था। वह पांच लाख रुपये लेकर परीक्षा में ईपीएफओ, ग्रामीण बैंक, यूको बैंक परीक्षा में बीटेक, बीएड छात्र बिठाता था। गैंग के सरगना असिस्टेंट मैनेजर समेत नौ सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।

मुजाहिदीन आर्मी का मकसद खून खराबा कराना था, 300 से ज्यादा युवकों का तैयार किया था नेटवर्क

गिरफ्तार मो. रजा पूरे देश में खून-खराबा कराने का मंसूबा लेकर मुजाहिदीन आर्मी बना रहा था। सरगना मो. रजा ने कई प्रदेशों में नेटवर्क तैयार करते हुए 300 से ज्यादा युवकों को जोड़ लिया था। एटीएस ने कई जानकारियां हासिल कर ली थी।

जेल में बंद तौकीर रजा पर और कसा शिकंजा, बरेली बवाल के नौ अन्य मुकदमों में भी बी वारंट जारी

मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितम्बर को जुमे की नमाज के बाद बवाल कर दिया था। रोकने की कोशिश पर करीब दस स्थानों पर पथराव और फायरिंग की घटना हुई। पुलिस का वायरलेस सेट और एंटी राइट गन लूट ली गई।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |