Hindi NewsUP Newsup top news 26 september 2025 yogi cabinet meeting bharti policy scholerships distribution weather crime politics update
UP Top News Today: यूपी कैबिनेट ने 22 प्रस्तावों को दी मंजूरी, पिता ने बेटी और उसके आशिक को मारी गोली

UP Top News Today: यूपी कैबिनेट ने 22 प्रस्तावों को दी मंजूरी, पिता ने बेटी और उसके आशिक को मारी गोली

संक्षेप: सीएम योगी की अगुवाई में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान 22 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इनमें दीवाली पर महिलाओं को फ्री सिलेंडर, दो शहरों में यूनिवर्सिटी और लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण शामिल है। वहीं, आजमगढ़ में पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को गोली मार दी।

Fri, 26 Sep 2025 10:14 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 26 September 2025: सीएम योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने यूपी पर्यटन सेवा नियमावली 2025 को भी मंजूरी दे दी है। निकायों में तीन हजार से अधिक कर्मियों की भर्ती का रास्ता साथ हो गया है। इसके अलावा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की मंजूरी मिली है। साथ ही दीवाली के मौके पर पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर भी मिलेगा।

आजमगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज बाईपास मार्ग पर शुक्रवार दोपहर में स्थित न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेंट के काउंटर के पास एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई। जहां गंभीर हालत देख वाराणसी रेफर कर दिया गया है। हालांकि इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार लाख छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप भेज दी है। सीएम योगी ने छात्रवृत्ति वितरण समारोह में करीब चार लाख विद्यार्थियों के खाते में 89.96 करोड़ रुपए की धनराशि भेजी। इस मौके पर उन्होंने कहा विद्यार्थियों को छात्रवृति और शुल्क प्रतिपूर्ति समय से मिल सके इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि यह एक शुरुआत मात्र है। इससे भी बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं की है जिनको यह छात्रवृति बिना किसी हस्तक्षेप के मिलनी है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए महिला ने प्रेमी से डलवाया था शिक्षिका पर तेजाब

गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी महिला ने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए उसकी मंगेतर शिक्षिका पर मंगलवार दोपहर अपने दूसरे प्रेमी से तेजाब डलवाया था। पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी महिला के प्रेमी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया था। शुक्रवार को आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। वारदात के खुलासे के उसके प्रेमी को पता चला कि अर्चना ही जाहनवी है। फेसबुक आइडी पर भी अर्चना ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख रखा है।

नकली दवाओं के कारोबार का खुलासा, पांच फर्मों का लाइसेंस रद्द

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने नकली व नारकोटिक्स दवाओं के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को थोक दवा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एफएसडीए ने पांच मेडिकल फर्मों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इनमें दो फर्मों पर नारकोटिक औषधियों के क्रय-विक्रय और भंडारण पर आंशिक रोक लगाई है, जबकि पांच फर्मों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद: जुमे पर मौलाना तौकीर का ऐलान, पुलिस अलर्ट; चप्पे-चप्पे पर नजर

मौलाना तौकीर के घर के बाहर और इस्लामिया ग्राउंड में शुक्रवार को एहतियातन फोर्स को तैनात किया गया है। जुमे की नमाज से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी दिख रही है। आगरा, सहारनपुर, कानपुर, लखनऊ सहित पूरे यूपी में पुलिस सतर्क है और निगरानी रख रही है।

बस्ती में झंडे, देवरिया में पोस्टर को लेकर विवाद, पीएसी तैनात; पुलिस-प्रशासन अलर्ट

बस्ती में गुरुवार को आधी रात के बाद अराजकतत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। आग की सूचना पर पुलिस बल संग ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। उधर, देवरिया के महारानी चंडिका छात्रावास में आयोजित डांडिया में एक पोस्टर को लेकर गुरुवार की रात विवाद हो गया।

CM योगी ने 4 लाख छात्रों के खाते में भेजी स्कॉलरशिप, अब AI से आसान होगी प्रक्रिया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 3,96,602 विद्यार्थियों को कुल 89.97 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने कहा की छात्रवृत्ति वितरण में पारदर्शिता बढ़ाई जा रही है।

भोर में फूल तोड़ने गई लड़की से छेड़खानी, विरोध पर मनबढ़ ने सिर पर फावड़ा दे मारा

नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा के लिए लड़की अपनी सहेली के साथ शुक्रवार को भोर में करीब चार बजे गांव में एक व्यक्ति की फुलवारी में फूल तोड़ने गयी थी। इसी बीच गांव का ही एक लड़का वहां पहुंचा और छेड़खानी करने लगा। लड़कियों ने विरोध किया तो उसने एक लड़की पर फावड़े से हमला बोल दिया।

महिला को प्रेम जाल में फंसा पति से संबंध तुड़वाया, फिर बेटे का करा दिया खतना

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह के मुताबिक उनकी पत्नी की न्यू हैदरगंज में एक कपड़े की दुकान है। उनकी दुकान पर नूरबाड़ी सआदगंज निवासी मंजूर हसन उर्फ सैफी अकसर आता था। मंजूर ने पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। 29 अगस्त को वह पत्नी और 11 साल के नाबालिग बेटे को भी साथ ले गया।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर मंकी लैडर बनाएगा एनएचएआई, क्या है मकसद

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बने एशिया के सबसे लंबे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पर जहां ऊपर वाहन फर्राटा भरेंगे, वहीं नीचे वन्यजीव आराम से विचरण कर सकेंगे। इसके साथ अब सड़क हादसों से बचाव के लिए एक और अनोखी पहल होने जा रही है।

रेस्टोरेंट में जाने वाले रहें सावधान! छापेमारी में डीप फ्रीजर से निकला सड़ा-गला खाना, कई दिन पुरानी सब्जियां

यूपी के आगरा में सदर स्थित मशहूर चाट गली में गुरुवार दोपहर छावनी परिषद और स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने दो दर्जन से अधिक दुकानों और फूड काउंटर्स की जांच की।

UP Floods: बलिया में आफत! सरयू में 12 और मकान समाए, बाढ़ राहत केंद्र भी नदी में विलीन

यूपी के बलिया में सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी पर सरयू की कटान और तेज हो गई है। आलम यह है कि बुधवार शाम से गुरुवार तक एक दर्जन से अधिक लोगों के आशियाने नदी में विलीन हो गए। कुल 20 घर अब तक सरयू में समा चुके हैं।

AI से तेंदुए की फोटो बना कर दी वायरल, लोग दहशत में रहे; ‘झूठ’ का पीछा करती रही टीम

आस-पड़ोस के लोगों ने तेंदुए की जानकारी से इनकार किया। सीसी कैमरे चेक किए गए, उसमें भी पुष्टि नहीं हुई। रुचिखंड और रजनीखंड के साथ ही औरंगाबाद सेक्टर-पी में भी तेंदुआ घूमने की सूचना मिली। टीमें पहुंची,कई घरों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

16 साल में पास अपार्टमेंट-टाउनशिप-बिल्डिंग के 2044 नक्शे होंगे रद्द, यूपी की राजधानी में बड़ा ऐक्शन

जिन लोगों ने ये नक्शे पास किए, उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। नक्शे निरस्त करने के लिए कमिश्नर के यहां अपील की जा रही है। नक्शे रद्द होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी। हालांकि जिन लोगों के भू उपयोग मानक के अनुसार होंगे, उन्हें कंपाउंडिंग का मौका दिया जाएगा।

शादी के मंडप में ही हाई-वोल्टेज ड्रामा; दूल्हे के सामने दुल्हन ने प्रेमी से भरवाई अपनी मांग

यूपी के बाराबंकी में एक शादी समारोह में दूल्हे के सामने ही दुल्हन ने प्रेमी से अपनी मांग भरवा ली। यह देखते ही बारातियों ने हंगामा मचा दिया। बवाल बढ़ने की आशंका में पुलिस भी पहुंच गई। दोनों पक्षों को चौकी ले आई। यहां समझौता हुआ और बिना दुल्हन बारात लौट गई।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |