Hindi NewsUP Newsup top news 18th september cm yogi mathura noida gaziabad weather crime politics updates akhilesh mayawati
UP Top News Today: CM योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, आगरा में पिंक बसें

UP Top News Today: CM योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, आगरा में पिंक बसें

संक्षेप: सीएम योगी मथुरा में हैं। यहां वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उधर, आगरा के एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनकी वजह से यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए ई-बसों की संख्या में इजाफा किया गया है।

Fri, 19 Sep 2025 02:28 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 19 September 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा, नोएडा और गाजियाबाद के दौरे पर हैं। मथुरा में वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम आज ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इस आयोजन में रूस कंट्री पार्टनर है। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उधर, आगरा के एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनकी वजह से यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए ई-बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके बावजूद भीड़ का दबाव है। बसों में भीड़ अधिक होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए अब एमजी रोड पर पिंक ई-बसों की शुरूआत की जा रही है। आज से एमजी रोड पर पांच पिंक ई-बसों का संचालन किया जाएगा। महिलाओं को हर आधे घंटे में बस मिलेगी। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार पर ऐक्शन, 50 हजार की रिश्वत लेते प्रधान सहायक रंगे हाथ पकड़ा

यूपी की दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के प्रधान सहायक और कार्यालय अधीक्षक संबद्धता के कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

UP Rain: यूपी में फिर तेवर में मानसून, कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश; जानें मौसम की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने 19 सितम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लिए आज कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

पत्थरबाजी पर हुई पंचायत में युवक को चप्पलों से पीटा, बेइज्जती से अवसाद में आत्महत्या की धमकी

यूपी के मथुरा में गांव दुनेटिया में पत्थरबाजी को लेकर चल रही पंचायत में आरोपी युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अवसाद में आए युवक ने आत्महत्या की धमकी दी है।

कोठरी में चोर समझ किसान ने बाहर से कुंडी लगा बुला ली पुलिस, अंदर से किशोरी संग निकला बेटा

यूपी के फतेहपुर एक किसान ने नलकूप की कोठरी के अंदर से कुछ आवाजें सुनकर चोर समझा और बाहर से कुंडी लगा दी। चोर-चोर का शोर मचाया और पुलिस भी बुला ली। ग्रामीणों की भीड़ और पुलिस के सामने कोठरी का दरवाजा खुला तो अंदर किसान का बेटा गांव की ही एक किशोरी के साथ मिला।

मृतक आश्रित कोटे में दो भाइयों ने पा ली पुलिस की नौकरी, एक ACP से रिटायर हुआ; दूसरा है इंस्पेक्टर

आगरा में तैनात एसीपी अकाउंट और एक इंस्पेक्टर सगे भाई हैं। इनके पिता पुलिस विभाग में थे। उनकी मृत्यु के बाद एक भाई की मृतक आश्रित में नौकरी लगी। उनकी नौकरी के करीब 6 साल बाद छोटा भाई भी पुलिस में भर्ती हो गया। वह भी मृतक आश्रित में भर्ती हुआ है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: मृतक आश्रित कोटे में दो भाइयों ने पा ली पुलिस की नौकरी, एक ACP से रिटायर हुआ; दूसरा है इंस्पेक्टर

कोठरी में चोर समझ किसान ने बाहर से कुंडी लगा बुला ली पुलिस, अंदर से किशोरी संग निकला बेटा

यूपी के फतेहपुर एक किसान ने नलकूप की कोठरी के अंदर से कुछ आवाजें सुनकर चोर समझा और बाहर से कुंडी लगा दी। चोर-चोर का शोर मचाया और पुलिस भी बुला ली। ग्रामीणों की भीड़ और पुलिस के सामने कोठरी का दरवाजा खुला तो अंदर किसान का बेटा गांव की ही एक किशोरी के साथ था। इसके बाद तो हंगामा ही मच गया।

मृतक आश्रित कोटे में दो भाइयों ने पा ली पुलिस की नौकरी, एक ACP से रिटायर हुआ; दूसरा है इंस्पेक्टर

आगरा में तैनात एसीपी अकाउंट और एक इंस्पेक्टर सगे भाई हैं। इनके पिता पुलिस विभाग में थे। उनकी मृत्यु के बाद एक भाई की मृतक आश्रित में नौकरी लगी। उनकी नौकरी के करीब 6 साल बाद छोटा भाई भी पुलिस में भर्ती हो गया। वह भी मृतक आश्रित में भर्ती हुआ है।

सीएम योगी का मथुरा दौरा आज, दीनदयाल धाम के लिए रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कस्बा फरह मथुरा आगमन पर दीन दयाल धाम की ओर का रूट डायवर्ट रहेगा। पुलिस के अनुसार फरह अण्डर पास से दीनदयाल धाम की ओर समस्त भारी/कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

रोज-रोज होते झगड़े तो पत्नी को मौत के घाट उतार शव खेत में फेंका, पति ने पुलिस को सुनाई ये कहानी

यूपी के कासगंज में एक युवक ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करके शव खेत में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी। काफी देर तक बरगलाने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने सच उगल दिया।

15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली खपत शून्य, स्मार्ट मीटर कंपनियां भी दंग; जांच शुरू

मीटर लगाने और बदले जा रहे मीटरों को प्रीपेड मोड पर चलाने की प्रक्रिया जारी है। अब तक प्रीपेड मोड में बदले गए मीटरों में से करीब 15 हजार मीटर ऐसे हैं, जो लगातार 15 दिन से उपभोक्ताओं की बिजली खपत शून्य दिखा रहे हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद कारणों की पड़ताल की जा रही है।

पति की गैरमौजूदगी में महिला से मिलने आया प्रेमी बुरा फंसा, गांववालों को लग गई भनक; जानें फिर

ग्रामीणों के मुताबिक रसूलाबाद निवासी एक युवक का गांव के एक किसान की पत्नी से प्रेम प्रसंग है। पति की गैर मौजूदगी में प्रेमी अक्सर महिला से मिलने आता था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई बार विवाद भी हुआ। वहीं मामले की जानकारी पर पति ने गांव वालों से मदद मांगी।

आगरा में आज से महिलाओं के लिए चलेंगी पिंक बसें, हर आधे घंटे बाद मिलेगी सुविधा, देखें रूट

यूपी के आगरा में एमजी रोड पर ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनकी वजह से यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए ई-बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके बावजूद भीड़ का दबाव है। बसों में भीड़ अधिक होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |