Hindi NewsUP Newsup top news 16th September today updates crime weather politics cm yogi akhilesh Yadav mayawati
UP Top News Today: लखनऊ में पेड़ गिरने से एक की मौत, मौलाना शहाबुद्दीन ने की वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग

UP Top News Today: लखनऊ में पेड़ गिरने से एक की मौत, मौलाना शहाबुद्दीन ने की वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग

संक्षेप: लखनऊ में लगातार हुई बारिश के बाद कैसरबाग में एक भारी भरकम पीपल पेड़ कई मकानों पर गिर गया। इससे दस से ज्यादा लोग दब गए। उधर, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर बड़ा हमला बोला है। 

Tue, 16 Sep 2025 04:43 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 16 September 2025: लखनऊ में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक हुई बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ है। कैसरबाग में एक भारी भरकम पीपल पेड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ मछली मंडी के साथ ही आसपास के कई मकानों पर गिरा है। इससे दस से ज्यादा लोग दब गए। सूचना पर नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के जवान राहत में लगे हैं। जहां पेड़ गिरा है, वहां मछली मंडी लगती थी। घायलों को पेड़ की डालें काट-काटकर निकालने की कोशिश हो रही है। आला अधिकारी भी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कमिश्नर रौशन जैकब भी मौके पर हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उधर, आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि वक्फ बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाए क्योंकि यह करप्शन का अड्डा बन चुका है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

शिक्षक अब नहीं करेंगे कोई प्रदर्शन, TET को लेकर सीएम योगी के इस आदेश के बाद किया ऐलान

टीईटी की अनिवार्यता पर रिवीजन दाखिल करने के सीएम योगी के आदेश के बाद बीटीसी शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि शिक्षक अब कोई धरना-प्रदेश नहीं करेंगे। सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट, आग में झुलसकर बुजुर्ग दंपति की मौत

आगरा में मंगलवार सुबह एक घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में बुजुर्ग दंपत्ति की झुलसकर मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

गोरखपुर में छात्र की हत्या में नया मोड़, पुलिस बोली-गोली नहीं सिर में चोट से हुई मौत

एसएसपी राजकरन नय्यर पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चाफी गांव से तड़के सवा तीन बजे के करीब सूचना मिली कि गांव में दो पिकअप गाड़ियों से कुछ पशु तस्कर आए थे। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया। एक पिकअप वहीं फंस गई। दूसरी पिकअप वहां से भाग निकली। गांव का एक युवक उसके पीछे गया था।

संत कबीर के नाम पर यूपी में स्थापित होंगे वस्त्र एवं परिधान पार्क, हाईलेवल मीटिंग में CM योगी बोले

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हाईलेवल मीटिंग में जिलों में वस्त्र एवं परिधान पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि संत कबीर के नाम पर वस्त्र एवं परिधान पार्क स्थापित किए जाएंगे।

UP Rain: इस जिले में भारी बारिश से सड़क पर बह रहा 2 फीट पानी, स्कूल में भी जलभराव

UP Rain: यूपी के बलरामपुर में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से नाला उफना गया है। गांव और सरकारी स्कूल में पानी भर गय है। वहीं सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है। लोगों को आने-जाने मेंं दिक्कत हो रही है।

सीएम योगी ने टीईटी अनिवार्यता पर शिक्षकों के पक्ष में लिया स्टैंड, रिवीजन दाखिल करेगी सरकार

हाल में टीईटी अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले ने यूपी के लाखों शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है। इस आदेश के मुताबिक कक्षा एक से आठ तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को यदि सेवा में बना रहना है या प्रमोशन पाना है तो उन्हें अनिवार्य रूप से टीईटी पास करना होगा।

जरूरत पड़ी तो अनाज और सब्जी दे देंगे; अखिलेश के 100 रुपए वाले बयान पर राजभर के बेटे का पलटवार

अखिलेश यादव के 100 रुपए भेज देने वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने जवाब दिया है। राजभर के बेटे अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव को बुरे वक्त में जरूरत पड़ी तो ओम प्रकाश ने अपने खेत से निकलने वाले अनाज और सब्जी की मदद देने से पीछे नहीं हटेंगे।

यूपी के एक और जिले में धर्मांतरण गैंग का खुलासा, मॉल का मालिक गिरफ्तार; पत्नी फरार

देवरिया के ईजी मार्ट में काम करने वाली एक गांव की लड़की ने 7 सितंबर को एसएस मॉल और ईजी मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुमजहॉ और साले गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से ही मॉल का मालिक पत्नी समेत फरार हो गया था।

बिना मरीज भर्ती किए हेल्थ इंश्योरेंस के सवा करोड़ हड़पे, डेढ़ महीने में 15 करोड़ का लेनदेन; जांच तेज

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की तो 15 मरीजों के हेल्थ इंश्योरेंस का करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया। इसमें अस्पताल संचालक शमशुल और उसके साथी प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिर दो अन्य लोगों को भी सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

यूपी के 10 जिलों के अस्पतालों में नए सीएमएस की तैनाती, जानें किसे कहां की जिम्मेदारी मिली

उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के अस्पतालों में नए सीएमएस की तैनाती की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की नवीन तैनाती का आदेश शासन की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने जारी कर दिए।

अचानक 70% तक गिर गई इन्वर्टर-बैटरी की बिक्री, इस तारीख का इंतजार कर रहे लोग

बैटरी का कारोबार पूरे साल चलता है। घरों में इन्वर्टर-बैटरी की बिक्री तो रहती ही है, बाइक और स्कूटर में किक स्टार्ट खत्म होने से बैटरी पर निर्भरता बढ़ गई है। वहीं ई-रिक्शा की संख्या भी साल दर साल बढ़ रही है। नतीजा यह है कि मोहल्लों में बैटरी चार्जिंग के स्टेशन खुल गए हैं।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |