Hindi NewsUP Newsup top news 12 october 2025 afghanistan foreign minister amir khan muttaqi taj mahal uppcs exam weather crime politics
UP Top News Today: अयोध्या में दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित किये जाएंगे 30 लाख दीये, छांगुर के सहयोगी पर शिकंजा

UP Top News Today: अयोध्या में दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित किये जाएंगे 30 लाख दीये, छांगुर के सहयोगी पर शिकंजा

संक्षेप: उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या में दीपोत्सव इस बार 30 लाख से अधिक दीये प्रज्जवलित किये जाएंगे। दीपोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 अक्टूबर से शुरू होगा। उधर,

Sun, 12 Oct 2025 08:01 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 12 October 2025: उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या में दीपोत्सव इस बार 30 लाख से अधिक दीये प्रज्जवलित किये जाएंगे। दीपोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 अक्टूबर से शुरू होगा और भव्यता दिव्यता के साथ इसका समापन 19 अक्टूबर को होगा। इस बार दीपोत्सव के अवसर पर 30 लाख से अधिक दीपक पूरे जनपद में जगमगाएंगे। इसकी योजना में जिला प्रशासन और अयोध्या के जन सामान्य के साथ साथ रामनगरी के संत महंत धर्माचार्य भी जुट गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उधर, धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगी मोहम्मद अहमद पर एटीएस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को मोहम्मद अहमद को एटीएस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। अहमद छांगुर की पुणे स्थित 16 करोड़ की जमीन में पार्टनर था। छांगुर और नवीन रोहरा के साथ मोहम्मद अहमद के नाम पर इस जमीन का एग्रीमेंट हुआ था। एटीएस अब धर्मांतरण के गिरोह में शामिल मुख्य शार्गिदों पर नजरें गड़ाए हुए है। सोमवार को मोहम्मद अहमद को एटीएस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। अहमद छांगुर की पुणे स्थित 16 करोड़ की जमीन में पार्टनर था। छांगुर और नवीन रोहरा के साथ मोहम्मद अहमद के नाम पर इस जमीन का एग्रीमेंट हुआ था। एटीएस अब धर्मांतरण के गिरोह में शामिल मुख्य शार्गिदों पर नजरें गड़ाए हुए है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

बिजनौर में गोकशों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दरोगा का गला दबाया

बिजनौर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की अकबराबाद पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम अकबराबाद में रविवार को समन तामील कराने गई पुलिस टीम पर गोकश हिस्ट्रीशीटरों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दरोगा का गला दबाने के साथ ही हाथ में काट लिया और वर्दी फाड़ डाली। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरोगा की तहरीर पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमानंद महाराज से मिलवा दूंगा...युवक ने वृंदावन बुलाकर युवती से किया रेप

यूपी के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने संत प्रेमानंद से मुलाकात करवाने के बहाने एक युवती को वृंदावन बुलाया। फिर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अंतिम गेंद फेंककर बॉलर ने मैच जीतने की मनाई खुशी, अगले ही पल हार्ट अटैक से चली गई जान

यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां क्रिकेट के ग्राउंड पर एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान बॉलर ने अंतिम बॉल फेंकने के बाद मैच जीतने की खुशी में हाथ ऊपर उठाया। इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया और पल भर में ही उसकी मौत हो गई।

पूरी खबर यहां पढ़ें: अंतिम गेंद फेंककर बॉलर ने मैच जीतने की मनाई खुशी, अगले ही पल हार्ट अटैक से चली गई जान

टूंडला-अलीगढ़ के बीच 160 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की तैयारी

भारतीय रेलवे के महत्वाकांक्षी मिशन रफ्तार के तहत दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारियों में जुटा है। इस दिशा में शनिवार को टूंडला और मडराक अलीगढ़ के बीच पहला ट्रायल किया गया।

अयोध्या में मंदिर के महंत के मुंह से निकला झाग, अचानक मौत से मचा हड़कंप

यूपी के अयोध्या में एक महंत की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक महंत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी देकर मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मौलाना की बीवी और दो बेटियों की मस्जिद में दो नाबालिगों ने की हत्या, बागपत कांड का खुलासा

जैसे ही मौलाना देवबंद के लिए निकले, नाबालिग छात्र ने अपने एक साथी को बुला लिया। दोनों ने मिलकर मौलाना की पत्नी और बेटियों की हत्या करने की साजिश रची ओर फिर घर से छुरी और हथौड़ा लेकर आए। दोपहर करीब एक बजे दोनों ने कमरे में सो रही मौलाना की पत्नी इसराना, बेटी सुमैय्या और

सूदखोरों की दबंगई और धमकी से था परेशान, युवक ने जहर खाकर दी जान

यूपी में फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में एक युवक ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सूदखोर की धमकी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सांसद इकरा हसन के बयान पर बवाल, हिंदू रक्षा दल की चेतावनी के बाद अलर्ट पर प्रशासन; घर बना छावनी

सांसद के आवास पर यातायात महिला सीओ तैनात रहीं। आवास के बाहर भी पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस ने अनावश्यक किसी भी वाहन को सांसद के आवास के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस की नजर रही कि संगठन से जुड़ा कोई व्यक्ति भेष बदलकर सांसद के आवास तक न पहुंच जाए।

रात को करवाचौथ का व्रत रखा सुबह मृत मिली महिला, कुर्सी पर रखा था शव

यूपी में फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसने रात को करवाचौथ का व्रत रखा था। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों ने कहा कि उसके गले पर निशान थे और कुर्सी पर शव रखा था।

11 वीं की छात्रा को खींचकर बाग में ले गए 5 दरिंदे, मुंह में कपड़ा ठूंस किया गैंगरेप; एनकाउंटर एक घायल

ललित कश्यप, मेराज और उनके तीन अन्य साथियों ने एक किसान की बेटी के साथ गैंग रेप किया था। दरिंदों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के निर्देशन में चार टीमें लगाई गई थीं। इस बीच हरौनी स्टेशन के पास देर रात संदिग्धों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें ललित कश्यप के पैर में गोली लगी।

दबंग की पिटाई से बेटे को बचाने आए पिता की पीट-पीटकर हत्या, गाय बांधने पर हुआ झगड़ा

यूपी में फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में गली में गाय बांधने से मना करने पर दबंगों ने पहले बेटे को पीटा। जब उसका पिता उसको बचाने के लिए आया तो दबंगों ने पिता की पीट पीटकर हत्या कर डाली। चीख पुकार पर उसके परिवार वाले बचाने आए तो उनको धमकी देकर भगा दिया।

ड्रोन उड़ाते ही रडार पर आ जाएंगे आप, पोर्टल पर होगा हर खरीदार का डाटा; योगी सरकार का आदेश

सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ ने यूपी के पुलिस कमिश्नरी वाले जिलों के पुलिस आयुक्तों और गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में ड्रोन संचालकों और विक्रेताओं का पंजीकरण अभियान चलाएं। पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |