Hindi NewsUP NewsUP STF Seized Drugs Worth 4 crore rupees Smuggled from Nepal via Bihar arrested
एसटीएफ ने रोकी नशे की डिलीवरी, नेपाल से बिहार फिर यूपी पहुंची चार करोड़ की चरस पकड़ी

एसटीएफ ने रोकी नशे की डिलीवरी, नेपाल से बिहार फिर यूपी पहुंची चार करोड़ की चरस पकड़ी

संक्षेप: नेपाल से बिहार होते हुए सूखे नशे की तस्करी हो रही है। एक नेपाली युवक चरस लेकर आया था। एसटीएफ आगरा यूनिट ने उसे पकड़ा है। उसके पास से 7.9 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ बताई जा रही है।

Thu, 2 Oct 2025 07:04 AMSrishti Kunj मुख्य संवाददाता, आगरा
share Share
Follow Us on

नेपाल से बिहार होते हुए सूखे नशे की तस्करी हो रही है। एक नेपाली युवक चरस लेकर आया था। एसटीएफ आगरा यूनिट ने उसे पकड़ा है। उसके पास से 7.9 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ बताई जा रही है। हालांकि भारतीय बाजार में चरस की कीमत तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि आगरा में चरस की डिलीवरी होनी है। रामलीला मैदान के पास मंगलवार की रात टीम ने घेराबंदी करके एक युवक को पकड़ा। युवक ने अपना नाम रोशन शाह बताया। वह मूलत: वारा, नेपाल का निवासी है। वर्तमान में कलकी, काठमांडू में रहता है। उसने बताया शराब पीने के दौरान काठमांडू में उसकी मुलाकात विनय से हुई थी। विनय ने उसे शराब पिलाई। उससे कहा पांच हजार रुपये एक चक्कर पर मिला करेंगे। बिहार होते हुए आगरा जाना होगा।

ये भी पढ़ें:43 साल बाद न्याय: भूत भगाने के बहाने पत्नी की हत्या में दोषी पति को उम्रकैद

आगरा में लोहामंडी मंडी पानी की टंकी के पास शिवहरे फाटक में कुश शिवहरे रहता है। उसकी मां का नाम बबली है। उसे एक पैकेट देना होगा। वह दो बार पहले आगरा आ चुका है। चरस देकर गया था। विनय उसे बिहार-नेपाल बार्डर पर रक्सोल के पास बैग देता था। उसे एक मोबाइल और सिमकार्ड भी देता था। उसे हिदायत दी जाती थी कि इस नंबर से उसके अलावा किसी और से बात नहीं करनी है। एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान एसीपी सदर हेमंत कुमार भी मौजूद रहे। बैग में मिली चरस का वजन करीब 7.9 किलोग्राम था। एसटीएफ का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। हालांकि भारतीय बाजार में इसकी इतनी कीमत नहीं है।

आगरा में बिक रहा सूखा नशा

एसटीएफ की कार्रवाई के बाद इतना तो साफ हो गया है कि लोहामंडी के शिवहरे फाटक में सूखा नशा बिकता है। हैरानी की बात यह है कि थाना पुलिस इससे बेखबर है। नेपाली युवक दो बार पहले भी डिलीवरी देकर जा चुका है। चरस पुड़िया में बिकती है। कोई फुटकर में लंबे समय से चरस बेच रहा है और पुलिस को पता तक नहीं चला।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |