Hindi NewsUP NewsUP Sonbhadra Man married girl From jharkhand after friendship on Facebook left her alone
दोस्ती के बाद शादी फिर पहचानने से मना करने लगा युवक, झारखंड से यूपी आई प्रेमिका धरने पर बैठी

दोस्ती के बाद शादी फिर पहचानने से मना करने लगा युवक, झारखंड से यूपी आई प्रेमिका धरने पर बैठी

संक्षेप: झारखंड की अनपरा थाना क्षेत्र की एक युवती की यूपी के सोनभद्र के एक युवक से फेसबुक से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ दिन के बाद युवती अपने मायके चली गई। अब युवक ने पहचानने से मना कर दिया।

Thu, 21 Aug 2025 09:54 AMSrishti Kunj संवाददाता, सोनभद्र
share Share
Follow Us on

झारखंड की अनपरा थाना क्षेत्र की एक युवती की यूपी के सोनभद्र के एक युवक से फेसबुक से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। कुछ दिन के बाद युवती अपने मायके चली गई। मंगलवार की रात जब वह घर पहुंची तो युवक ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। युवती उसके दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन युवती घर में जाने के लिए अड़ी रही।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार झारखंड के गढ़वा की रहने वाली एक युवती की चार साल पहले फेसबुक के जरिए एनसीएल ककरी परियोजना में कार्यरत शशि कुमार से मुलाकात हुई थी। दोस्ती जब प्यार में बदली तो दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। युवती ने बताया कि शादी के बाद वह शशि के साथ ककरी कॉलोनी के आवास में दस दिन तक पति-पत्नी की तरह रही। बाद में अपनी मां के कहने पर शाशि ने उसे मायके भेज दिया। आरोप है कि इसके बाद शशि ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और संपर्क तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:UP Rain: यूपी में अगले 3 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

सोमवार सुबह जब वह दोबारा ककरी कॉलोनी पहुंची तो शशि ने दरवाजा बंद कर लिया और उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इस पर युवती दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गई। देर रात तक पुलिस प्रेमिका को समझाती रही। दोनों परिवारों की मदद से मामला सुलझाने को कहा गया। थानाध्यक्ष अनपरा एसपी वर्मा के अनुसार फिलहाल प्रेमिका अपने मामा के साथ वापस लौट गई। रविवार को दोनों पक्ष के लोग इस विवाद का हल निकालने की बात कह रहे हैं।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |