Hindi NewsUP NewsUP Sitapur Tiger Attacked Girl pulled in fields Police Forest Department begins search
मां के साथ शौच गई युवती पर बाघ का हमला, घसीट ले गया; पुलिस और वन विभाग कर रहे तलाश

मां के साथ शौच गई युवती पर बाघ का हमला, घसीट ले गया; पुलिस और वन विभाग कर रहे तलाश

संक्षेप: सीतापुर में मां के साथ शौच गई युवती को बाघ घसीट ले गया। लड़की का कहीं पता नहीं चल पा रहा। घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर की है। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है।

Thu, 18 Sep 2025 09:25 AMSrishti Kunj संवाददाता, सीतापुर
share Share
Follow Us on

यूपी के सीतापुर जिले में बाघ की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। मछरेहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह मां के साथ शौच को गई युवती को बाघ घसीट कर ले गया। मां की चीख सुनकर मौके पर कई लोग जमा हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और लड़की की खोजबीन शुरू की। लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। इसके बाद पुलि को इसकी जानकारी दी गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस और वन‌ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

बताया जा रहा है कि मछरेहटा क्षेत्र के राठौरपुर निवासी प्रेमा ने बताया कि सुबह अपनी बेटी दामिनी और कामिनी के साथ शौच के लिए खेतों में गई थी। बड़ी बेटी कामिनी (18) कुछ दूरी पर थी। तभी उसने आवाज लगाई कि अम्मा भागो बाघ आ गया है। जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक बाघ आया और कामिनी पर हमला कर दिया। घायल कामिनी को गन्ने के खेत की ओर घसीटता हुआ ले गया। मौके पर पहुंचे पुलिस व वन विभाग की टीम बाघ और लड़की को खोजने में लगी है।

ये भी पढ़ें:Video: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का वीडियो वायरल, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं

बताते चलें कि 22 अगस्त को महोली क्षेत्र के नरनी गांव में बाघ ने एक युवक पर हमला करके मौत के घाट कर दिया। घटना के बाद स्थानीय टीमों के साथ-साथ दुधवा व पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम भी लगी हुई है। बाघ को कई बार ड्रोन में कैद किया गया और उसने मवेशियों का शिकार भी किया है। लेकिन वह वन विभाग की पकड़ में नहीं आ सका है। एक महीने के भीतर हुई दूसरी घटना ने जिले में जंगली जानवरों की दहशत को बढ़ाया है।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |