UP Rain: हो जाएं अलर्ट, अगले पांच दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, यूपी के लिए भी चेतावनी जारी
- UP Rain: मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में इस हफ्ते मध्यम बारिश होने की संभावना है।
UP Rain, Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, यह भी बताया है कि गंगीय पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से झारखंड, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़, ओडिशा में आज भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में अगले पांच दिनों तक और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश जारी रहने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में इस हफ्ते मध्यम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 7-10 अगस्त, उत्तराखंड में सात और आठ अगस्त, पूर्वी राजस्थान में सात अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर में 7, 10 और 11 अगस्त, उत्तराखंड, राजस्थान में 7-13 अगस्त, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 7-11 अगस्त, पंजाब में 7 और 10 अगस्त, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7, 8 और 10 अगस्त को भारी बारिश होने वाली है।
अन्य राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, गुजरात, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ में इस हफ्ते मध्यम बारिश रहने वाली है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी आशंका है। छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में सात अगस्त को बहुत भारी बरसात का अलर्ट है।
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा, नगालैंड में 7 अगस्त, असम, मेघालय में आठ और नौ अगस्त, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आठ अगस्त, अरुणाचल प्रदेश, बिहार में नौ अगस्त को बहुत भारी बारिश होने जा रही है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 7-13 अगस्त, बिहार में 7-11 अगस्त, ओडिशा में 7-10 अगस्त, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में 7, 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश रहने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।