Hindi NewsUP NewsUP Rain continues in more than 50 districts with possibility of lightning and thunder
UP Rain: 50 से अधिक जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

UP Rain: 50 से अधिक जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

संक्षेप: यूपी में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओलों की भी संभावना जताई है। तेज हवा के झोंके भी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

Mon, 6 Oct 2025 04:39 PMPawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल भी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। 50 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बारिश की वजह से कई जिलों में सड़कें लबालब पानी से भर गई हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौसम विभाग की मानें तो आज कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं, 7 अक्टूबर यानि कल मेघगर्जन के साथ वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेंगी। प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद,रामपुर, संभल, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर,उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, बांदा, इटावा, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, भदोही, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में ओले पड़ने की संभावना

पश्चिमी यूपी के मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, कासगंज, अलीगढ़, रामपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद और अमरोहा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, दो दिन तक होगी बारिश, आंधी भी आएगी

पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज समेत अन्य कई जिलों में मध्यम बारिश हुई। वहीं, गाजीपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और रायरबरेली समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक कानपुर का रहा है। जहां 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद आगरा 35.4 डिग्री, हमीरपुर 35.2 डिग्री और प्रयागराज 34.8 रहा। सबसे कम तापमान मेरठ का दर्ज किया गया जहां पिछले 24 घंटे में 21 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दूसरे नंबर पर नजीबाबाद 21.6 तीसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर का 21.6 और इटावा का 22 डिग्री रहा।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |