Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj to Get Dwadash Jyotirlinga Nakshatra Vatika built with 6 crores 34 lakh rupees

यूपी के इस शहर में 6.34 करोड़ से बनेगी नक्षत्र वाटिका, द्वादश ज्योतिर्लिंग के भी होंगे दर्शन

यूपी की संगमनगरी में 6.34 करोड़ से नक्षत्र वाटिका और द्वादश ज्योतिर्लिंग बनेगी। भरद्वाज आश्रम में प्रस्तावित नक्षत्र वाटिका के लिए शासन ने चार करोड़ 44 लाख 99 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है, जबकि मिंटो पार्क में द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए एक करोड़ 89 लाख 49 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 10 Aug 2024 06:42 AM
हमें फॉलो करें

महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज आने वाले पर्यटकों को नक्षत्र वाटिका और द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो सकेंगे। भरद्वाज आश्रम में प्रस्तावित नक्षत्र वाटिका के लिए शासन ने चार करोड़ 44 लाख 99 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है, जबकि मिंटो पार्क में द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए एक करोड़ 89 लाख 49 हजार रुपये की स्वीकृति दे दी है।

महाकुम्भ के लिए भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर बनाया जा रहा है। यहां 83 गुणा 83 फीट के भूखंड पर नक्षत्र वाटिका बनाई जाएगी। इसमें सभी 27 नक्षत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही नौ ग्रहों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। नौ ग्रहों की भी प्रतिमा होगी। इनके हमारे जीवन में पड़ने वाले प्रभाव व ज्योतिषीय और खगोलीय दृष्टिकोण से इनके महत्व को समझाया जाएगा। इस नक्षत्र वाटिका के लिए मेला प्रशासन ने कुल चार करोड़ 87 लाख 72 हजार रुपये का बजट मांगा था, जिसमें से चार करोड़ 44 लाख 99 हजार रुपये स्वीकृत कर पहली किस्त के रूप में दो करोड़ 22 लाख 49 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।

UP Floods: गंगा-यमुना के जलस्तर में गिरावट से राहत, गांवों से बाढ़ का पानी निकला

वहीं मिंटो पार्क में द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए दो करोड़ दो लाख 43 रुपये के प्रस्तावित बजट में से एक करोड 89 लाख 49 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है, जिसमें से 94 लाख 75 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसमें सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग बनाए जाएंगे और इनके पौराणिक महत्व को बताया जाएगा। मिंटो पार्क में परेड की ओर इसका निर्माण कराया जाएगा। यहां पर कल्पवृक्ष के चारों ओर ज्योतिर्लिंग का मॉडल रखा जाएगा।

कुम्भ मेलाधिकारी, विजय किरन आनंद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाकुम्भ के लिए यह महत्वपूर्ण परियोजना है। । शासन ने बजट GG की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। है। अब तेजी से काम शुरू कराएंगे। । पहली किस्त भी जारी कर र दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें