पीएमश्री स्कूलों की करवा रहे खेलकूद प्रतियोगिता, रखी अनूठी शर्त- 28 से ज़्यादा न हों बच्चे के दांत
- प्रयागराज के पीएमश्री स्कूलों की खेलकूद और सांस्कृति प्रतियोगिता शुक्रवार सुबह आठ बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कराई जा रही है। इसकी एक अनूठी शर्त यह है कि प्रतिभागियों की जन्मतिथि 31 दिसंबर 2010 के बाद एवं 28 दांत से अधिक नहीं होना चाहिए।

प्रयागराज के पीएमश्री स्कूलों की खेलकूद और सांस्कृति प्रतियोगिता शुक्रवार सुबह आठ बजे से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में कराई जा रही है। इसकी एक अनूठी शर्त यह है कि प्रतिभागियों की जन्मतिथि 31 दिसंबर 2010 के बाद एवं 28 दांत से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रतिभागियों के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रत्येक खेलों में सभी पीएमश्री विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रतिभागिता अनिवार्य है।
प्रतिभागियों की सभी जिम्मेदारी संबंघित खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की एक प्रति पात्रता प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के पूर्व जमा करना अनिवार्य है। बच्चों के लिए दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, भाषण, नाटक, नृत्य, गायन, योग, पोस्टर, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं कराई जा रही है।
ईसीसी वॉलीबाल में बीए, बीएससी विजेता
ईसीसी के वार्षिक खेलकूद में गुरुवार को शतरंज और वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। वॉलीबाल में पुरुष वर्ग के फाइनल में बीएससी ने बीए तृतीय वर्ष को 2-1 से हराया। सेमीफाइनल में बीएससी ने एनसीसी और बीए तृतीय वर्ष ने बीए प्रथम वर्ष पर विजय पाई थी। महिला वर्ग में बीए ने बीएससी को पराजित किया।
शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग में तौबा फातिमा (बीए प्रथम वर्ष), आयुति वर्मा (बीकॉम तृतीय वर्ष), कलश सिंह (बीएससी तृतीय वर्ष) और आमना अहमद (एमए प्रथम वर्ष) ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पुरुष वर्ग में भास्कर सिंह (बीएससी तृतीय वर्ष), अनुभव तिवारी (बीएससी द्वितीय वर्ष), गौरव पाठक (बीएससी प्रथम वर्ष), विराट सिंह (बीए प्रथम वर्ष) और अमन सिंह (बीए तृतीय वर्ष) अंतिम चार में पहुंच गए।