UP prayagraj Man Killed Teenager for talking to his sister attacked with stick Shovel बहन से बात करते देख गुस्साए भाई ने किशोर को उतारा मौत के घाट, लाठी-फावड़े से कई वार कर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP prayagraj Man Killed Teenager for talking to his sister attacked with stick Shovel

बहन से बात करते देख गुस्साए भाई ने किशोर को उतारा मौत के घाट, लाठी-फावड़े से कई वार कर हत्या

  • प्रयागराज में करछना के सेमरहा गांव में शनिवार की रात एक किशोर की लाठी व फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Srishti Kunj संवाददाता, प्रयागराजMon, 17 March 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
बहन से बात करते देख गुस्साए भाई ने किशोर को उतारा मौत के घाट, लाठी-फावड़े से कई वार कर हत्या

प्रयागराज में करछना के सेमरहा गांव में शनिवार की रात एक किशोर की लाठी व फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आधा दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सेमरहा गांव निवासी 17 वर्षीय राजू उर्फ सूबेदार निषाद पुत्र मानिकचंद्र निषाद की एक किशोरी से दोस्ती थी। आरोप है कि दोनों की दोस्ती को लेकर किशोरी का भाई करण निषाद नाराज रहता था।

शनिवार को करण की दादी सोना देवी का तेरहवीं संस्कार था। इसमें शामिल होने रिस्तेदार भी आए थे। राजू भी गया था, जहां बहन के साथ उसे बातचीत करते देख करण नाराज हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद करण, अनीश निषाद, सूरज, सत्येंद्र, अजय, सुषमा उर्फ मठहिया, बादल निषाद, दीपू निषाद समेत अन्य ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से राजू को गंगा की ओर ले गए। जहां लाठी व फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:रात के अंधेरे में शराब-चखना घरों के बाहर रख गए बाइक सवार, इस अंग्रेजी ब्रांड को

पुलिस की मौजूदगी में हुआ किशोर का अंतिम संस्कार

सेमरहा गांव में शनिवार रात 17 वर्षीय किशोर राजू उर्फ सूबेदार निषाद की लाठी व फावड़े से निर्मम हत्या से तनाव है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को जब शव पोस्टमार्ट के बाद गांव पहुंचा तो परिजन बिलख उठे। थोड़ी ही देर देर बाद पुलिस की मौजूदगी में सेमरहा गंगा घाट पर मृतक किशोर का अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस किशोरी की मां और दो भाई सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, राजू पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह अमिलो स्थित एक कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की पड़ताल की है। साथ घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।