UP Prayagraj Mahakumbh two cars burnt in fire due to excess heat in parking on mela road महाकुंभ मेला के रास्ते पर गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh two cars burnt in fire due to excess heat in parking on mela road

महाकुंभ मेला के रास्ते पर गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा

  • महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने से हादसा हो गया। शनिवार सुबह महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर दो खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। पार्किंग में खड़े वाहनों की गर्मी बढ़ने के कारण आग लगी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 25 Jan 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ मेला के रास्ते पर गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा

महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने से हादसा हो गया। शनिवार सुबह महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर दो खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। पार्किंग में खड़े वाहनों की गर्मी बढ़ने के कारण आग लगी। जानकारी होते ही आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है। हालांकि एक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं, दूसरी गाड़ी आधी जल चुकी थी।

शनिवार सुबह गाड़ियों में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए यूपी अग्निशमन सेवा अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि हमें सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि मारुति अर्टिगा और वेन्यू कार में आग लग गई है। तुरंत छह फायर ब्रिगेड और वॉटर टेंडर भेजे गए और आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों के बारे में, उन्होंने बताया कि आग महाकुंभ मेले के लिए बड़ी संख्या में खड़े वाहनों में अत्यधिक गर्मी के कारण लगी।

ये भी पढ़ें:73 देश के राजनयिक महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, करेंगे बड़े हनुमान-अक्षयवट के दर्शन

गौरतलब हो कि राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को रात 8 बजे तक 48.76 लाख से अधिक भक्त प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचे। संगम पर इस समय 10 लाख से अधिक कल्पवासी मौजूद हैं और शुक्रवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 58.76 लाख थी। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके हैं।

गीता प्रेस के शिविर में ये था हादसे का कारण

इससे पहले महाकुंभ के सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय धर्म संघ के संयुक्त शिविर में आग लगने से करीब 180 कॉटेज जल गए थे। इसमें 180 कॉटेज और कई टेंट जले थे। पुलिस ने आग का कारण सिलेंडर विस्फोट बताया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें