प्रयागराज जाम में फंसी गाड़ी, महिला ने बीच रास्ते तोड़ा दम, तीन घंटे में नहीं पहुंचे अस्पताल
- संगम से प्रयागराज तक जाम की बढ़ती समस्या जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के रहने वाले नारायण प्रसाद तिवारी की पत्नी रेखा (60) की जाम के कारण समय से अस्पताल न पहुंचने से रास्ते में मौत हो गई।

संगम से प्रयागराज तक जाम की बढ़ती समस्या जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के रहने वाले नारायण प्रसाद तिवारी की पत्नी रेखा (60) की जाम के कारण समय से अस्पताल न पहुंचने से रास्ते में मौत हो गई। रेखा सुबह स्नान के लिए संगम पहुंची थीं। स्नान करने के पहले ही उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन-फानन में उन्हें निजी गाड़ी लेकर परिजन शहर के लिए चले। लेकिन रामबाग के पास स्थित एक निजी अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही उनकी सांस थम गयी।
परिजनों के अनुसार संगम से रामबाग तक पहंचुने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। मेला अस्पताल से उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया था। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संतोष सिंह के अनुसार, ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने रेखा के शव को पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। केंद्रीय अस्पताल में शनिवार को 67 वर्षीय घनश्याम कुमार को बेहोशी की स्थिति में भर्ती किया गया। आईसीयू में डॉ. सिद्धार्थ के निर्देशन में सीपीआर देकर उपकी जान बचाई गई।
दो घंटे में पहुंचे अरैल से शहर
अंकित शुक्ला ने बताया कि अरैल से शहर आने में आम दिनों में 40 मिनट का समय लगता है, लेकिन भीषण जाम के चलते शहर पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया। बीते कई दिनों से जाम के चलते समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पा रहा हूं।
शिवम तिवारी ने कहा कि एक घंटे जाम में फंसा रहाजार्जटाउन से सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पहुंचने में अधिकांश 15 मिनट का समय लग जाता है। सीएमपी चौराहे से बालसन चौराहे के बीच में भीषण जाम के चलते करीब एक घंटे तक जाम में फंसा रहा जिसके चलते समय से ऑफिस नहीं पहुंच पाया।
नए पुल को पार करने में दो घंटे लगे
सिद्धार्थ शुक्ला का कहना है कि करछना में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार संग चार पहिया वाहन से निकला था। लेकिन पुराने पुल पर जाने वाली एक लेन पर दोपहर 1 बजे जाम में फंसा रहा। पुल को पार करने में दो घंटे का समय लग गया।
अनमोल भगत ने कहा कि एक घंटे में पहुंच पाए दुकानजानसेनगंज स्थित मोबाइल की दुकान है। दुकान पहुंचने में सामान्य दिनों में 10 मिनट का समय लग जाता है। लेकिन शनिवार को जाम के चलते दुकान पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया।