UP Prayagraj Mahakumbh Traffic Created Milk Crisis after truck stuck in Jam no chocolates during Valentine week मलाका में फंसी दूध की गाड़ी से प्रयागराज में बढ़ी किल्लत, वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट मिलना मुश्किल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Traffic Created Milk Crisis after truck stuck in Jam no chocolates during Valentine week

मलाका में फंसी दूध की गाड़ी से प्रयागराज में बढ़ी किल्लत, वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट मिलना मुश्किल

  • प्रयागराज जाम के कारण व्यापारियों की गाड़ियां कई दिनों से शहर के बाहर फंसी हैं। सोमवार रात पुलिस ने कुछ राहत की तो तेल अन्य सामान की गाड़ियां शहर में आई लेकिन इससे ज्यादा राहत नहीं मिली। इस बीच दूध की गाड़ी भी मलाका में फंस गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
मलाका में फंसी दूध की गाड़ी से प्रयागराज में बढ़ी किल्लत, वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट मिलना मुश्किल

प्रयागराज जाम के कारण व्यापारियों की गाड़ियां कई दिनों से शहर के बाहर फंसी हैं। सोमवार रात पुलिस ने कुछ राहत की तो तेल अन्य सामान की गाड़ियां शहर में आई लेकिन इससे ज्यादा राहत नहीं मिली। इस बीच दूध की गाड़ी भी मलाका में फंस गई। इसके बाद मंगलवार को सिविल लाइंस, राजापुर, कैंट, अशोक नगर समेत कई मोहल्लों में दूध की किल्लत बढ़ गई। थोक विक्रेता ने छोटी गाड़ियां भेजकर दूध मंगाया। दूध और ब्रेड दोनों 11 बजे के बाद दुकानों से बिकना शुरू हुआ।

थोक व्यापारी सतीश केसरवानी ने बताया कि गोदाम से सामान खत्म होता जा रहा है। उनकी गाड़ियां शहर में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं। आटा, मैदा और सूजी से भरी गाड़ियां छह फरवरी से कौशाम्बी जिले में कोखराज थाने के पास रोकी गई हैं। इसी तरह चीनी और तेल की गाड़ियां लालगोपालगंज में रुकी हैं। वहीं, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से दाल लेकर आ रही गाड़ियां चाकघाट बॉर्डर पर खड़ी हैं। सोमवार रात पुलिस ने अंदावा में खड़ी तेल की चार गाड़ियां और कौशाम्बी से एक आटे की गाड़ी छोड़ी लेकिन इससे राहत नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ माघी पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ भक्तों का अनुमान, इन जगहों से लें बसें

जैसे वीआईपी को निकालते हैं, वैसे ही ट्रक भी निकालें

इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि शहर में जाम है, लेकिन इस जाम के बीच में वीआईपी आ रहे हैं। पुलिस उन्हें जाम के बीच से निकालकर महाकुम्भ तक ले जा रही है और वापस एयरपोर्ट पहुंचा रही है। इसी तरह उनकी माल लदी गाड़ियां भी शहर तक पहुंचाई और फिर निकाली जाएं। अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में और ज्यादा किल्लत बढ़ जाएगी।

वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट मिलना मुश्किल

वैलेंटाइन वीक शुरू होने के साथ ही चॉकलेट की मांग तेजी से बढ़ जाती है। हर साल इस समय बाजारों में चॉकलेट की बिक्री कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन इस बार व्यापारियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। थोक व्यापारियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से डेयरी मिल्क, अमूल और अन्य बड़ी कंपनियों की चॉकलेट बाजार में नहीं मिल रही हैं। व्यापारी नेता प्रमिल केसरवानी ने बताया कि ग्राहक चॉकलेट खरीदने आ रहे हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त स्टॉक नहीं है।