महाकुंभ भगदड़ से जुड़े संदिग्धों की तलाश, पुलिस रिपोर्ट के बाद कई राज्यों में शुरू हुई दबिश
- सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिलने के बाद जांच ने नया मोड़ ले लिया है। कुम्भ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर अब खुफिया तंत्र यूपी सहित आसपास के राज्यों में भी संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर भगदड़ की घटना को आठ दिन बीत गए हैं। शुरुआती तौर पर भीड़ के अत्यधिक दबाव की वजह से भगदड़ होने की बात सामने आई थी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिलने के बाद जांच ने नया मोड़ ले लिया है। कुम्भ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर अब खुफिया तंत्र यूपी सहित आसपास के राज्यों में भी संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
बीते 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर द्वितीय अमृत स्नान के पूर्व देर रात संगम नोज पर भगदड़ की वजह से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं बड़ी संख्या में स्नानार्थी घायल भी हुए थे। घटना के वक्त संगम नोज पर भीड़ का दबाव अधिक होने और बैरिकेडिंग टूटने को भगदड़ की वजह माना जा रहा था। हालांकि जब कुम्भ पुलिस प्रशासन ने संगम नोज पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, तो कुछ संदिग्ध युवकों की गतिविधियां दिखीं।
सूत्रों की मानें तो कुछ युवक साजिश के तहत संगम नोज पर मौजूद थे। हालांकि फुटेज में क्या दिखा और किसी तरह के लोग संदिग्ध के रूप में चिह्नित किए गए हैं, इस बारे में अब तक बताया नहीं गया है। कुम्भपुलिस का सिर्फ इतना ही कहना है कि कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिली हैं। उधर, शासन की ओर से खुफिया तंत्र को यूपी सहित बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब सहित आस-पास के अन्य राज्यों में भी सक्रिय कर दिया गया है।
डीआईजी कुम्भ, वैभव कृष्ण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संगम नोज पर भगदड़ में कुछ संदिग्धों की गतिविधियां मिली हैं। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश जारी है। खुफिया एजेंसियां भी अपने स्तर पर जांच में जुटी है।