UP Prayagraj Mahakumbh Special train from Sabarmati jammutavi express cancel check schedule साबरमती से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन दिन कैंसिल, कई के प्लेटफॉर्म बदले, देखें शेड्यूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Special train from Sabarmati jammutavi express cancel check schedule

साबरमती से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन दिन कैंसिल, कई के प्लेटफॉर्म बदले, देखें शेड्यूल

  • महाकुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के प्लेटफार्मों में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन नौ से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 8 Feb 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
साबरमती से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन दिन कैंसिल, कई के प्लेटफॉर्म बदले, देखें शेड्यूल

महाकुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के प्लेटफार्मों में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन नौ से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और मेला के दौरान ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए यह निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पर उपलब्ध डिजिटल डिस्प्ले, अनाउंसमेंट और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेते रहें। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर आने वाली 22449 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म दो आएगी।

इसके अलावा 14037 न्यू दिल्ली पूर्वोत्तर एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म दो, 22415 वंदे भारत प्लेटफार्म छह, 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह, 22442 इंटरसिटी प्लेटफार्म एक, 12311 नेताजी एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो, 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो और 22410 बीएसबीएस वंदे भारत प्लेटफार्म छह पर आएगी। वहीं, प्रयागराज छिवकी पर 18201 दुर्ग एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर आएगी। 17610 जीएयू एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो, 11081 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म दो पर आएगी।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से अखाड़े विदा, कल्पवासियों की वापसी 12 फरवरी को

साबरमती से 21 फरवरी को चलेगी कुम्भ विशेष

21 फरवरी को साबरमती से महाकुम्भ विशेष ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन वाराणसी से 22 फरवरी को लौटेगी। 09453 साबरमती से सुबह 11 बजे चलकर अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, गोविंदपुरी होते हुए अगले दिन दोपहर 1:20 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। यहां से बनारस जाएगी। वापसी में 09454 शाम साढ़े सात बजे प्रयागराज होकर जाएगी।

तीन दिन निरस्त रहेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

रेलवे ने जम्मू तवी-यार्ड (यार्ड रिमॉडलिंग के लिए) में एनआई कार्य के कारण गाड़ियों की री शेड्यूलिंग और निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03309 (धनबाद जम्मू तवी) आठ, 15 और 18 फरवरी को धनबाद से 140 मिनट देरी से चलेगी। वहीं जम्मू से नौ, 16 और 19 फरवरी को 140 मिनट देरी से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 03309 (धनबाद जम्मू तवी) 22 फरवरी, एक और तीन मार्च को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03310 (जम्मू तवी-धनबाद) 23 फरवरी, दो और पांच मार्च को निरस्त रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें