महाकुंभ के लिए रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेन, देखें प्रयागराज पहुंचने का शेड्यूल
- रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। गाड़ी सं. 03697/98 धनबाद-टूंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को धनबाद से और 16 फरवरी को टूंडला से एक-एक फेरा लगाएगी।
रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। गाड़ी सं. 03697/98 धनबाद-टूंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को धनबाद से और 16 फरवरी को टूंडला से एक-एक फेरा लगाएगी। यह ट्रेन धनबाद से 15 फरवरी को दोपहर 12:40 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे प्रयागराज और अगले दिन सुबह 9 बजे टूंडला पहुंचेगी। टूंडला से 16 फरवरी को शाम 4 बजे चलकर रात 1 बजे प्रयागराज और दोपहर 12:40 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसमें 7 जनरल और 9 स्लीपर कोच होंगे।
गाड़ी सं. 04723/04724 श्रीगंगानगर-बरौनी-श्रीगंगानगर कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी को श्रीगंगानगर से और 17 फरवरी को बरौनी से चलेगी। श्रीगंगानगर से यह दोपहर 3:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:50 बजे आगरा फोर्ट और शाम 7:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 17 फरवरी को बरौनी से रात 11 बजे चलकर सुबह 11:15 बजे प्रयागराज और रात 9:25 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।
आज फाफामऊ से चलेगी गोरखपुर वंदे भारत
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान वंदे भारत ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयाग स्टेशन से नहीं होगा। ट्रेन नंबर 22550 प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत 12 व 13 फरवरी को दोपहर 3.:35 बजे फाफामऊ से संचालित होगी।
श्रद्धालु ध्यान दें इन जगहों से मिलेंगी बसें
- झुंसी बस स्टेशनः दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबंधित मार्ग।
- सरस्वती गेट बस स्टेशनः बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमारियाघाट, वाराणसी व संबंधित मार्ग।
- नेहरू पार्क बस स्टेशनः फतेहपुर, कानपुर, कौशाम्बी व संबंधित मार्ग।
- बेला कछार बस स्टेशनः रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, अयोध्या धाम, गोंडा, बहराइच, बस्ती व संबंधित मार्ग।
- सरस्वती हाईटेक सिटी बस स्टेशनः विध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबंधित मार्ग।
- लेप्रोसी मिशन सेवा बस स्टेशनः बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी एवं संबंधित मार्ग।