Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh mauni Amavasya Railway 184 Special Trains check city list and Dates

मौनी अमावस्या पर रेलवे चलाएगा 184 स्पेशल ट्रेनें, देखें शहरों की लिस्ट और तारीख

  • मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। उसी के तहत मौनी अमावस्या पर पूर्वोत्तर रेलवे 184 विशेष ट्रेन चलाएगा। बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट आदि जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 24 Jan 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्या पर रेलवे चलाएगा 184 स्पेशल ट्रेनें, देखें शहरों की लिस्ट और तारीख

मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। उसी के तहत मौनी अमावस्या पर पूर्वोत्तर रेलवे 184 विशेष ट्रेन चलाएगा। बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट आदि जगहों के लिए ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं उत्तर मध्य रेलवे 400 ट्रेनों का संचालन करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 27 से 31 जनवरी तक 184 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।

27 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिए कुल 16 मेला विशेष गाड़ियां तथा वापसी यात्रा के लिये कुल 14 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। 28 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी स्टेशन के लिये 23 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। वापसी में झूसी और रामबाग से 21 गाड़ियां चलेंगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वक्फ बोर्ड खत्म करने और सनातन बोर्ड बनाने की मांग, मांगी पीएम मोदी-स

29 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से रामबाग तथा झूसी के लिये 23 मेला विशेष गाड़ियों तथा वापसी के लिये कुल 24 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। मौनी के बाद अगले दिन 30 जनवरी को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़ एवं दोहरीघाट स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 21 मेला विशेष गाड़ियां चलेंगी। इसी तरह वापसी में 21 गाड़ियां चलेंगी। वहीं 31 जनवरी को सात और वापसी में 14 गाड़ियां चलेंगी।

मुम्बई और पुणे रूट की ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28, 29 जनवरी तथा दो एवं तीन फरवरी को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर प्रयागराज जं. ज्ञानपुर रोड-वाराणसी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी नैनी, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09:30 बजे आएगी।

इसी तरह दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 11056 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11033 पुणे दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। भिवानी से 27 जनवरी से तीन फरवरी 14118 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें