महाकुंभ में मिल रही पेन-पेंसिल से उगेगा पौधा, टमाटर से लेकर उगा सकेंगे तुलसी भी
- महाकुंभ में इस तरह की पेन और पेंसिल बिक रही है, जो लिखने के काम तो आएगी ही स्याही समाप्त होने पर जब इसे गमले या मिट्टी में फेकेंगे तो पौधा उग जाएगा। किसी से टमाटर का पौधा उगेगा तो किसी से तुलसी तो किसी से गुलाब, और गेंदा।

महाकुंभ में इस तरह की पेन और पेंसिल बिक रही है, जो लिखने के काम तो आएगी ही स्याही समाप्त होने पर जब इसे गमले या मिट्टी में फेकेंगे तो पौधा उग जाएगा। किसी से टमाटर का पौधा उगेगा तो किसी से तुलसी तो किसी से गुलाब, और गेंदा। यह इको फ्रेंडली पेन-पेंसिल बिक रही मेला क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय डाक घर से। मेला क्षेत्र में केंद्रीय डाक घर की स्थापना यहां आने वाले श्रद्धालुओं को डाक से जुड़ी सेवाओं की जानकारी देने के लिए की गई है। जानकारी देने के साथ यहां इको फ्रेंडली उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
इसमें सिर्फ प्लांटेबल पेन और पेंसिल ही नहीं, ट्रैवलर कैलेंडर भी शामिल है, इसकी खासियत यह है कि महीना समाप्त होने के बाद जब आप कैलेंडर के उस माह का पेज फाड़कर अपने गार्डेन में फेंकेंगे तो उससे भी पौधा उग जाएगा। कैलेंडर में यह जानकारी भी दी गई है कि किस माह के पेज से कौन सा पौधा उगेगा। यहां से बैज, गुल्लक, मग, प्लेट, फ्रिज मैगनेज के साथ ही कॉपर की बोतल आदि की भी बिक्री की जा रही है।
महाकुम्भ में आने वाले लोगों को यह इको फ्रेंडली उत्पाद काफी पसंद भी आ रहे हैं। केंद्रीय डाकघर के सब पोस्टमास्टर मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि श्रद्धालु मेला क्षेत्र में रहकर डाकघर में उपलब्ध जमा निकासी, पार्सल, बुकिंग, आधार नामांकन, संशोधन आदि सुविधाओं का भी भरपूर लाभउठा रहे हैं।
एक महीने में 17 करोड़ के बिक गए ओडीओपी के उत्पाद
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगे ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) की प्रदर्शनी में अब तक लगभग 25 लाख लोग भ्रमण कर चुके हैं और 17 करोड़ रुपये से अधिक के उत्पादों की बिक्री की जा चुकी है। इसके अलावा लोगों ने बड़ी मात्रा में नए ऑर्डर दिए हैं। इस मेले में 140 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पाद यहां प्रदर्शित किए गए हैं, जिसके प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रदर्शनी में आने वालों का कहना है कि यह स्वर्णिम अवसर है जब पूरे प्रदेश के उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। मेले में स्टाल लगाने वाले उद्यमियों ने खुशी व्यक्त की है कि उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक अच्छा मंच मिला है।