Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Crowd management till Shivaratri 24 hours police duty

महाकुंभ में कल से रविवार तक रहेगी भारी भीड़, शिवरात्रि से पहले कई चुनौतियां, बनाएंगे नई योजना

  • महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल आयोजन के बाद अभी और श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि शुक्रवार से रविवार के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ आ सकती है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 13 Feb 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में कल से रविवार तक रहेगी भारी भीड़, शिवरात्रि से पहले कई चुनौतियां, बनाएंगे नई योजना

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल आयोजन के बाद अभी और श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि शुक्रवार से रविवार के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ आ सकती है। इसके लिए अलग से यातायात प्रबंधन की योजना बनाई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था का प्लान लागू है। जो भी श्रद्धालु बाहर से आ रहे हैं, उनके लिए पार्किंग में वाहन खड़ा करने का प्रबंध किया गया है। जबकि पार्किंग से मेला क्षेत्र तक वो लोग शटल बस और ई रिक्शा के जरिए आ सकते हैं। इसे लेकर प्रयागराज प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अफसरों के बीच बैठक हुई।

बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ट्रैफिक रहेगा सुगम

14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक को व्यवस्थित बनाए रखने की योजना बनाई है। डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था की विशेष रूप से निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से कल्पवासी रवाना, अब तक 48 करोड़ कर चुके स्नान

डीएम छात्रों से अपील पहले ही घर से निकलें

डीएम ने बोर्ड परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र के लिए समय से पहले निकलें। यदि संभव हो तो अपने निजी दोपहिया वाहनों का उपयोग करें, ताकि वे ट्रैफिक में फंसने से बच सकें।

शिवरात्रि से पहले कई चुनौतियां

डीजीपी ने बताया कि महाशिवरात्रि से पहले भी पुलिस के सामने कई चुनौतियां है। कई सेक्टर में अखाड़े खाली कर दिए गए हैं। वहां सरकारी व ठेकेदारों के सामान रखे है। इनकी सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में 24 घंटे पुलिस डयूटी लगी है। जब तक अन्तिम श्रद्धालु भी यहां से नहीं चला जाता, तब तक पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें